Harshal Patel Biography : तेज गेंदबाजी से सबको बोल्ड कर रहे हैं हर्षल पटेल

Harshal Patel wikipedia, Biography, age, family, sport, cricket, career and more

0

Harshal Patel Biography in hindi –

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में हर साल कुछ नया देखने को मिलता है और इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि हर वर्ष एक नया सितारा उभरकर सामने आता है. वैसे भी क्रिकेट को लेकर हमारे देश में दीवानगी देखते ही बनती है. ऐसे में कुछ खिलाडी अपने खेल का प्रदर्शन कुछ इस तरह से करते हैं कि हर कोई उनकी स्किल्स का दीवाना हो जाता है. हर्षल पटेल (Harshal Patel) का नाम भी ऐसे ही खिलाडियों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने अपने खेल से ही खुद को साबित किया है.

हर्षल पटेल का नाम हमेशा ही अपने खेल के कारण सुर्ख़ियों में रहता है और लोग भी उन्हें पसंद करते हैं. वे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team player Harshal Patel) के खिलाड़ी है और भारत टीम की तरफ से तेज गेंदबाजी करते हैं. उनकी गेंदबाजी के कारण ही कई बार भारतीय टीम को जीत भी हासिल हुई है. वे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनकी एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत साल 2009-10 के दौरान गुजरात के लिए खेलते हुए हुई थी.

वहीँ हर्षल पटेल ने हर आईपीएल में अपने नाम के झंडे गाड़े हैं. वे साल 2012 से ही आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Harshal Patel in Royal Challengers Bangalore) का हिस्सा बने हुए हैं. आज हम हर्षल पटेल की बायोग्राफी (Harshal Patel Biography) के बारे में ही बात करने वाले हैं. आज हम जानेंगे हर्षल पटेल कौन हैं (Who is Harshal Patel?)? से लेकर हर्षल पटेल का क्रिकेट करियर (Harshal Patel Cricket Career), हर्षल पटेल की जीवनी (Harshal Patel Biography), हर्षल पटेल का आईपीएल करियर (Harshal Patel IPL Career) आदि.

Mahipal Lomror Biography : राजस्थान के उभरते हुए ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं महिपाल लोमरोड़

कौन हैं हर्षल पटेल ? Who is Harshal Patel ?

जैसा कि हमने आपको बताया है कि हर्षल पटेल इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर (Indian Fast Bowler Harshal Patel) हैं और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की तरफ से गेंदबाजी करते हैं. हर्षल पटेल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर अपना नाम बना रहे हैं. उनका अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसके चलते ही कई बात वे टीम के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ी के रूप में चयनित भी हुए हैं.

हर्षल पटेल का शुरूआती जीवन और पढ़ाई : (Harshal Patel DOB and education)

भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल का जन्म 23 नवम्बर 1990 को गुजरात के साणंद जिले में हुआ था. हर्षल पटेल की उम्र 31 वर्ष है. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक रहा है. इसके चलते उन्होंने काफी कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया था. हर्षल पटेल की पढ़ाई के बारे में बात करें तो बता दें कि उन्होंने अहमदाबाद के एच ए कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

हर्षल पटेल का परिवार (Harshal Patel Family) :

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पिता का नाम विक्रम भाई पटेल है और वे प्राइम फ्लाइट एविएशन में कार्यरत हैं जबकि हर्षल की माता का नाम दर्शनी पटेल है और वे डंकिन डोनट्स में कार्यरत हैं. हर्षल के एक भाई भी हैं जिनका नाम तपन पटेल है. पहले हर्षल पटेल का परिवार गुजरात में ही रहता था लेकिन बाद में वे न्यू जर्सी शिफ्ट हो गए.

हर्षल पटेल का क्रिकेट का सफ़र (Harshal Patel Cricket Career) :

तेज गेंदबाज के रूप में अपना नाम बना चुके हर्षल पटेल अपनी इस सक्सेस के पीछे अपने कोच तारक त्रिवेदी को मानते हैं. हर्षल पटेल का कहना है कि जब उनकी फैमिली गुजरात से US शिफ्ट होने के बारे में विचार कर रह थे उस दौरान ही तारक ने हर्षल पटेल को यहीं क्रिकेट की ट्रेनिंग करने के लिए रुकने को कहा था.

Shikhar Dhawan Biography – 10 साल बड़ी आयशा की फोटो देख शिखर धवन को हो गया था प्यार

हर्षल ने इसके साथ अपनी गेंदबाजी पर काम करना शुरू किया और रणजी ट्रॉफी में अंडर-19 में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया. अपने प्रदर्शन के दम पर ही वे एक प्रभावशाली क्रिकेटर बनकर सामने आए मगर सिलेक्टर्स ने उन्हे नहीं चुना. जिसके बाद हर्षल पटेल ने इयान पोंट (इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर) के साथ मिलकर अपने खेल को और भी खुबसूरत बनाया.

जिसके बाद साल 2011 में ही उनका दिल्ली के सामने डेब्यू हुआ. वे इस दौरान हरियाणा प्रथम श्रेणी के लिए खेले थे. यहाँ खेलते हुए हर्षल पटेल ने 7 मैचों में 28 विकेट हासिल किए और अपना खेल सभी के सामने रख दिया. अब तक हर्षल पटेल ने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.

हर्षल पटेल का आईपीएल करियर (Harshal Patel IPL Career) :

हर्षल पटेल का आईपीएल में डेब्यू साल 2012 में हुआ. उनका सिलेक्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में किया गया जिसके कप्तान विराट कोहली हैं. हर्षल पटेल ने साल 2012 से लेकर 2017 तक इसी टीम में रहते हुए अपने खेल का प्रदर्शन किया. जिसके बाद वे साल 2018 में आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा बन गए और इस टीम का साथ हर्षल ने साल 2020 तक दिया.

फिर से एक बाद हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल-2021 के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया. आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हर्षल पटेल को 20 लाख रुपए (harshal patel ipl price 2021) में खरीदा है.

आईपीएल 2021 में खेलते हुए हर्षल पटेल ने 39वें मैच में हैट्रिक (harshal patel hat trick) बनाई और इसके साथ ही अपना नाम इतिहास में शामिल कर लिया. आपको बता दें कि अब तक केवल 17 गेंदबाज ही आईपीएल में हैट्रिक लगा सके हैं. यही नहीं आईपीएल-2021 में ही हर्षल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट (harshal patel IPL wickets) लिए और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.