Mahipal Lomror Biography : राजस्थान के उभरते हुए ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं महिपाल लोमरोड़

Mahipal Lomror wikipedia, biography, age, dob, cricket career, family, sports and more

0

Mahipal Lomror Biography in hindi – 

इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL (Indian Premier League) की धूम तो देश में हमेशा से ही देखने को मिलती रही है. यहाँ की हर टीम के धुरंदर किसी से भी कम नहीं हैं और शायद यही वजह भी है कि देश में आईपीएल को काफी पसंद किया जाता है. आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के ऑल राउंडर खिलाडी महिपाल लोमरोड़ (Mahipal Lomror Cricketer) का नाम भी तेजी से लोगों के बीच चर्चा में रहा है. शुरुआत से ही यह देखा गया कि महिपाल लोमरोड़ ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

महिपाल लोमरोड़ ने काफी कम समय में ही अपने काफी फैंस भी बना लिए हैं. वे अपने खेल से यह बात तो सबके सामने रख ही चुके हैं कि वे इस खेल में काफी आगे जाएँगे. महिपाल लोमरोड़ राजस्थान (Mahipal Lomror from Rajasthan) के नागौर जिले के रहने वाले हैं और बल्लेबाजी में हर दिन एक नया कमाल दिखा रहे हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको महिपाल लोमरोड़ के बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे कि महिपाल लोमरोड़ कौन हैं ? (who is Mahipal Lomror?) महिपाल लोमरोड़ कहाँ से बिलोंग करते हैं? (Mahipal Lomror belong from) महिपाल लोमरोड़ की बायोग्राफी (Mahipal Lomror Biography), महिपाल लोमरोड़ का क्रिकेट का सफ़र (Mahipal Lomror cricket career), महिपाल लोमरोड़ की जीवनी (Mahipal Lomror Biography), महिपाल लोमरोड़ की उम्र (Mahipal Lomror age) आदि के बारे में. तो चलिए जानते हैं विस्तार से महिपाल लोमरोड़ की जिन्दगी के बारे में.

Suryakumar Yadav Biography – काफी इंटरेस्टिंग है सूर्यकुमार यादव की लव स्टोरी

महिपाल लोमरोड़ का शुरूआती जीवन :

क्रिकेट की दुनिया में अपने खेल का प्रदर्शन करने वाले महिपाल लोमरोड़ का जन्म (Mahipal Lomror date of birth) 16 नवंबर 1999 को हुआ था. राजस्थान के नागौर जिले की मूंडवा तहसील के ढाढरिया खुर्द गांव में महिपाल लोमरोड़ का जन्म हुआ और उनकी उम्र (Mahipal Lomror age) फ़िलहाल 21 साल है. इस कारण महिपाल की शुरूआती पढ़ाई भी यही से हुई है.

महिपाल लोमरोड़ की पढ़ाई (Mahipal Lomror education) :

उन्होंने कक्षा 7वीं तक की पढ़ाई नागौर के ग्रामोत्थान विद्यापीठ से की. जिसके आगे की पढ़ाई के लिए महिपाल ने जयपुर का रुख किया. यहाँ आने के बाद उन्होंने 8वीं से लेकर 12वीं की पढ़ाई रवीन्द्र भारती स्कूल से पूरी की. यही नहीं महिपाल लोमरोड़ ने नागौर के मिर्धा कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और बीए की डिग्री हासिल की. महिपाल लोमरोड़ का ग्रेजुएशन में 5 साल में पूरा हुआ क्योंकि उनका ध्यान खेल में अधिक था.

महिपाल लोमरोड़ का परिवार (Mahipal Lomror family) :

क्रिकेटर के पिता का नाम कृष्ण कुमार लोमरोड़ है जोकि आरएसबीसीएल में कार्यरत हैं. यह कारपोरेशन राजस्थान के जयपुर में स्थित हैं और महिपाल के पिता सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहे हैं. वहीं महिपाल लोमरोड़ की माता का नाम राजूदेवी है और वे घर का काम संभालती हैं. महिपाल की दो बहनें हैं. बड़ी बहन का नाम प्रीति है और छोटी बहन का नाम स्नेहा  है.

महिपाल को हमेशा अपनी माता और दादी की तरफ से खेल के लिए पूरा सपोर्ट मिला है. दोनों ने महिपाल लोमरोड़ को आगे बढ़ने के लिए काफी सहयोग किया है. उनके परिवार से पहली बार सरकारी नौकरी में उनके दादाजी गए थे जिसके बाद उनके पिता की भी सरकारी औकरी लगी. जबकि परिवार के अन्य सभी लोग खेती करते हैं.

Shikhar Dhawan Biography – 10 साल बड़ी आयशा की फोटो देख शिखर धवन को हो गया था प्यार

महिपाल लोमरोड़ का क्रिकेट का सफ़र (Mahipal Lomror Cricket Career) :

इस शुरुआत के साथ ही महिपाल ने 7-8 साल की उम्र में क्रिकेट में अपनी रूचि देखते हुए खेलना भी शुरू कर दिया था. वे बताते हैं कि उनका घर नागौर में एक क्रिकेट स्टेडियम के पास में ही और वहां पर एक क्रिकेट अकादमी भी हुआ करती थीं. जब महिपाल ने क्रिकेट में अपना शौक दिखाया और खेलना शुरू किया तो उन्हें उस अकादमी में भेजना शुरू कर दिया.

वहां पर महिपाल के कोच रहे मुकेश प्रजापत और कमल पुरोहित ने उनके खेल के हुनर को जल्दी ही परख लिया और उन्हें जयपुर या दिल्ली जाने के लिए कह दिया. लेकिन उनका पूरा परिवार नागौर में ही रहता था और अकेले महिपाल को जयपुर भेजना बड़ा फैसला था. इस समस्या को हल करने के लिए उनकी दादी ने कदम बढाया और कहा कि वे अपने पोते के साथ ही रहेंगी.

जिसके बाद महिपाल का हुनर और दादी की हिम्मत के साथ साल 2012 में वे जयुपर चले गए. यहाँ जाने के बाद महिपाल का एडमिशन सुराणा एकेडमी में हुआ. इसके बाद शुरू हुआ महिपाल का क्रिकेट का सफर. जब महिपाल यहाँ गए तो उन्हें सबसे पहले नागौर जिले की तरफ से खेलने का मौका मिला. 

उन्होंने इस खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन को देखते हुए ही उनका चयन राजस्थान से अंडर-14 की टीम में किया गया. जहाँ पहुँचने के बाद महिपाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद 250 रन बनाए. इसके साथ ही महिपाल को नाम मिलना शुरू हो गया और साथ ही उनका आगे बढ़ने का रास्ता भी क्लियर होता चला गया.

Shivam Dube Biography : आर्थिक तंगी से हुए परेशान लेकिन नहीं छोड़ा शिवम दुबे ने क्रिकेट का साथ

महिपाल को इसके बाद अंडर-16 में जाने का मौका मिला, फिर वे रणजी खेले और इसके साथ ही उन्होंने इंडिया की तरफ से अंडर-19 की टीम में भी अपनी जगह बनाते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया. महिपाल के इतने अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन आईपीएल के लिए भी किया गया. उन्होंने सबसे पहले साल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (Mahipal Lomror in IPL) की तरफ से अपने खेल को दिखाया. इस दौरान उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपए था.

जिसके अगले साल 2017 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के लिए 20 लाख रुपए में खरीदा गया. उनका प्रदर्शन हर साल में अच्छा रहा है और साल 2017 से लेकर अब तक महिपाल लोमरोड़ राजस्थान रॉयल्स (Mahipal Lomror Rajasthan Royals) के लिए ही खेल दिखा रहे हैं. यही नहीं वे इस टीम के कप्तान के तौर पर भी रह चुके हैं. बांग्लादेश में साल 2016 के दौरान हुआ फाइनल मैच के दौरान महिपाल लोमरोड़ इंडिया रनरअप भी रहे थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.