Hardik Pandya Biography-कभी घर में खाने के नहीं थे पैसे, अब करोड़ों के मालिक हैं हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya wikipedia, biography, age, cricket career, personal life, net worth and more

0

Indian Cricketer Hardik Pandya Biography in Hindi –

हार्दिक पांड्या आज इंडियन क्रिकेट टीम के एक दमदार खिलाडी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट का एक उभरता हुआ खिलाड़ी माना जाता है. हार्दिक पांड्या एक हरफनमौला खिलाड़ी (Hardik Pandya All-Rounder) हैं और अपने खेल से देश का दिल जीतने में भी सफल रहे हैं. उनके खेल की बदौलत ही उन्होंने अपना नाम भी बनाया है और आज उस मुकाम पर पहुंचे हैं जहाँ पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है.

जैसा कि हम जान ही चुके हैं कि हार्दिक पांड्या कौन हैं (Who is Hardik Pandya?)…इसके साथ ही आज के इस आर्टिकल में हम हार्दिक पांड्या की बायोग्राफी (Hardik Pandya Biography), हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ (Hardik Pandya Personal Life), हार्दिक पांड्या का परिवार, हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति (Hardik Pandya Net Worth), हार्दिक पांड्या की वाइफ (Hardik Pandya Wife Name) आदि के बारे में जानेंगे. तो चलिए बात करते हैं हार्दिक पांड्या की जीवनी (Hardik Pandya Biography) के बारे में करीब से.

Suresh Raina Biography – कश्मीरी पंडित है सुरेश रैना, जानिए परिवार व क्रिकेट करियर के बारे में

Hardik Pandya Biography In Hindi –

हार्दिक पांड्या का शुरूआती जीवन :

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 (Hardik Pandya Date of Birth) को हुआ था. गुजरात के सूरत में जन्मे हार्दिक पांड्या की उम्र 28 साल (Hardik Pandya Age) है. हार्दिक का मन शुरुआत से ही पढ़ाई में नहीं लगता था जिसके चलते उन्होंने पढ़ाई पर कम ही ध्यान दिया. उन्होंने एम के हाई स्कूल से 9वीं की परीक्षा (Hardik Pandya Education) दी थी जिसमें वे असफल रहे थे.

हार्दिक पांड्या का परिवार (Hardik Pandya Family) :

क्रिकेटर के पिता का नाम हिमांशु पांड्या है जोकि एक बिजनेसमैन के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं. वहीँ हार्दिक पांड्या की माँ का नाम नलिनी पांड्या है. हार्दिक पांड्या का एक भाई भी है जिसका नाम कृणाल पांड्या (Hardik Pandya brother krunal Pandya) है. कृणाल के बारे में बता दें कि वे भी एक क्रिकेटर हैं और इंडियन क्रिकेट टीम में आल राउंडर हैं. हार्दिक पांड्या की वाइफ का नाम नताशा स्टेनकोविक (Hardik Pandya wife Natasa Stankovic) है इस कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य (Hardik Pandya Son Agastya) रखा है.

Rahul Dravid Biography – क्रिकेट की दीवार के नाम से जाने जाते हैं राहुल द्रविड़

हार्दिक पांड्या का शुरूआती सफ़र :

क्रिकेटर बनने से पहले हार्दिक पांड्या अक्सर ही अपने परिवार से साथ मैच देखने के लिए स्टेडियम जाया करते थे. उन्हें भी क्रिकेट का काफी शौक था और इसके लिए उनमें जूनून की भी कोई कमी नहीं थी. पढाई में भी इस कारण ही उनका मन नहीं लगता था. आखिरकार उन्होंने क्रिकेट की तरफ अपने कदम बढाते हुए उसपर ही फोकस करना भी शुरू कर दिया और पढ़ाई से दूर हो गए.

हार्दिक पांड्या के साथ ही उनके भाई कृणाल भी क्रिकेट में दिलचस्पी रखते थे और वे भी यह खेल ही खेलना चाहते थे. दोनों भाइयों की क्रिकेट के प्रति इस लगन को देखते हुए उनके पिता ने अपना बिज़नेस भी सूरत से बड़ौदा शिफ्ट करने के फैसला किया और बेटों के लिए क्रिकेट सीखने की तैयारी करने लगे.

हिमांशु पांडिया ने हार्दिक और कुणाल का प्रशिक्षण किरण मोर क्रिकेट एकेडमी से करवाया जहाँ किरण मोर उनके कोच रहे. शुरुआत में दोनों भाइयों के आर्थिक हालात भी ठीक नहीं थे जिसके चलते कोच ने उनसे फीस भी नहीं ली. एक समय ऐसा भी आया जब पिता का बिज़नेस कम  होता जा रहा था और इसके कारण हार्दिक पांड्या के परिवार को मैगी खाकर भी अपने खेल को जारी रखना पड़ा. समय ऐसा जा जब वे अपने खाने के पैसों को इकट्ठा करते और क्रिकेट किट लेते थे.

Shivam Dube Biography : आर्थिक तंगी से हुए परेशान लेकिन नहीं छोड़ा शिवम दुबे ने क्रिकेट का साथ

हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर (Hardik Pandya Cricket Career) :

साल 2013 में हार्दिक पांड्या का घरेलु करियर (Hardik Pandya Domestic Career) शुरु हुआ और उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट टीम के साथ खेलना शुरू किया. इस दौरान हार्दिक पांड्या सयेद मुश्ताक अली ट्राफी जीतने में भी शामिल रहे और उन्होंने सबसे सामने अपना खेल रख दिया. कुछ समय के बाद ही हार्दिक पांड्या को आईपीएल में खेलने का मौका मिला और साल 2015 में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. उन्हें इसके लिए 10 लाख के बेस प्राइस पर ख़रीदा गया था.

आईपीएल के दौरान ही हार्दिक पांड्या का सचिन तेंदुलकर से भी सम्पर्क हुआ. यही नहीं सचिन ने हार्दिक से मिलने के बाद यह भी कहा था कि आने वाले 18 महीनों में हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम में भी खेलते दिखाई देंगे. हालाँकि हुआ भी कुछ ऐसा ही कि 1 साल के भीतर ही हार्दिक पांड्या का चयन एशिया कप और टी-20 वर्ल्डकप के लिए भी किया गया. साल 2016 के दौरान हार्दिक पांड्या फिर से सयेद मुश्ताक अली ट्राफी का हिस्सा बने और उन्होंने इस दौरान 6 छक्के भी लगाए.

हार्दिक पांड्या के इंटरनेशनल करियर (Hardik Pandya International Career) की शुरुआत हुई साल 2016 में टी-20 से. उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 27 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच के दौरान उन्होंने 2 विकेट चटकाए और सभी नजर में आ गए. जिसके बाद उन्होंने अपने खेल से लगातार टीम में अपनी जगह भी बनाए रखी.

16 अक्टूबर 2016 को हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला. इस दौरान हार्दिक ने 32 गेंदों पर 36 रन बनाए और साथ ही 3 विकेट भी चटकाए. अपने लगातार अच्छे खेल की बदौलत ही हार्दिक पांड्या इंडियन क्रिकेट टीम का भी अहम हिस्सा बन गए. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट (Hardik Pandya Test Career) की शुरुआत साल 2016 के एंड में की, जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए बुलाया गया. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस टेस्ट सीरीज के दौरान ही हार्दिक पांड्या ने अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया.

हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी :

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की मुलाकात सबसे पहले एक नाईट क्लब में हुई थी. इस मुलाकात के बाद ही दोनों के बीच दोस्ती बढ़ने लगी जो बहुत जल्द ही प्यार में बदल गई. इसके बाद नताशा और हार्दिक को कई पार्टियों में साथ में देखा जाने लगा.

कुछ समय साथ रहने के बाद इस कपल ने अपने साथ होने की पुष्टि सोशल मीडिया पर की और एक क्रूज पर सगाई की. गुपचुप सगाई के बाद ही कपल के लॉकडाउन के दौरान शादी के फोटोज भी सामने आए थे. दोनों ने अपनी शादी के बारे में भी सोशल मीडिया पर ही बताया था. फ़िलहाल हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक बेटे के पेरेंट्स हैं जिसका नाम अगस्त्य है.

कौन हैं नताशा स्टेनकोविक ? (Who is Natasa Stankovic ?)

नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक पांड्या की पत्नी होने के साथ ही एक एक्ट्रेस के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. उन्हें कई फिल्मों का हिस्सा बनते हुए देखा जा चूका है. उनकी फिल्मों में एक्शन जैक्शन, फुकरे रिटर्न्स, फ्राई ड्राई, जीरो, सत्याग्रह आदि का नाम शामिल है. यही नहीं नताशा को बिग बॉस 8 में भी देखा गया था. नताशा स्टेनकोविक ने बादशाह के ‘डीजे वाले बाबू’ में भी काम किया है.  

मेहनत और लगन ने बनाया है सचिन तेंदुलकर को गॉड ऑफ़ क्रिकेट

हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति (Hardik Pandya Net Worth) :

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या क्रिकेट से काफी पैसा कमाते हैं. इसके साथ ही वे कई ब्रांड्स से भी जुड़े हुए हैं जिनके प्रमोशन के लिए भी हार्दिक को अच्छा पैसा दिया जाता है. हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ 30 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है. उनका नाम भारत के 40 सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल है.

हार्दिक पांड्या का विवाद (Hardik Pandya on Koffee With Karan) :

कुछ समय पहले हार्दिक पांड्या को कॉफ़ी विद करण शो पर देखा गया था. जहाँ उन्होंने अपने परिवार की खुली सोच के बारे में भी बताया था. यहाँ हार्दिक पांड्या के बयान ‘आज में करके आया’ पर काफी बवाल हुआ था. इस चैट शो के दौरान ही हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर भी कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की थी. जिसके बाद उन्हें टीम से निलम्बित भी किया गया था. हालाँकि उनके माफ़ी मांगने पर उनकी वापसी भी हुई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.