भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला है फाल्गुनी नायर, पढ़िए नायका की सफलता की कहानी

Falguni Nayar Biography – Wiki, Bio, Husband, Nykaa, Net Worth and More

0

Falguni Nayar Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला और नायका की फाउंडर (founder of Nykaa) फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) के बारे में बात करेंगे. फाल्गुनी नायर की कहानी देश की उन लाखों महिलाओं के सामने एक मिसाल है, जो बिजनेस के क्षेत्र में कुछ हासिल करना चाहती है. भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन फैशन और लाइफस्टाइल पोर्टलों में से एक ‘नायका’ के जरिए फाल्गुनी नायर ने कामयाबी की नई कहानी लिखी है.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि फाल्गुनी नायर कौन है? (Who is Falguni Nair), कैसे फाल्गुनी नायर ने अपना बिजनेस शुरू किया?, फाल्गुनी नायर के पति कौन है? (Who is Falguni Nair’s husband?) साथ ही हम फाल्गुनी नायर की सफलता की कहानी (Falguni Nair success story), फाल्गुनी नायर के परिवार (Falguni Nair Family), फाल्गुनी नायर की शिक्षा (Falguni Nair Education) और फाल्गुनी नायर के करियर (Falguni Nair Career) सहित अन्य चीजों के बारे में भी जानेंगे. तो चलिए शुरू करते है फाल्गुनी नायर का जीवन परिचय.

किरण मजूमदार शॉ ने बताया महिला बिजनेस शुरू कर उसे ऊँचाइयों पर भी पहुँचा सकती है

फाल्गुनी नायर जीवनी (Falguni Nayar Biography)

दोस्तों फाल्गुनी नायर का जन्म 19 फरवरी 1963 को मायानगरी मुंबई में हुआ था. फाल्गुनी नायर के पिता गुजराती है और वह बियरिंग का बिजनेस करते थे, वहीं उनकी माता भी पिता के बिजनेस में मदद करती थी.

फाल्गुनी नायर परिवार (Falguni Nair Family)

फाल्गुनी नायर के पति (Falguni Nair Husband) का नाम संजय नायर है. फाल्गुनी नायर और संजय नायर की शादी मई 1987 में हुई थी. फाल्गुनी नायर और संजय नायर के दो जुड़वा बच्चे है. उनके बेटे का नाम अंकित नायर और बेटी का नाम अद्विता नायर है.

फाल्गुनी नायर शिक्षा (Falguni Nair Education)

अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद फाल्गुनी नायर ने Sydenham College of Commerce से स्नातक (Graduation ) की शिक्षा हासिल की है. इसके बाद फाल्गुनी नायर ने Indian Institute of Management अहमदाबाद से परास्नातक (post-graduation) की पढ़ाई की है.

Gautam Adani Biography – अंबानी की तरह गौतम अडानी को विरासत में नहीं मिला व्यवसायिक साम्राज्य,…

फाल्गुनी नायर करियर (Falguni Nair Career)

फाल्गुनी नायर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1985 में A F Ferguson and Co. Company में बतौर Consultant की थी. इसके बाद फाल्गुनी नायर ने साल 1993 में कोटक महिंद्रा ग्रुप को join किया. आगे चलकर फाल्गुनी नायर कोटक महिंद्रा ग्रुप की Managing Director भी बनी. हालांकि साल 2012 में फाल्गुनी नायर ने बिजनेस करने के लिए इस पद से resign कर दिया.

नायका की सफलता की कहानी (success story of Nykaa)

साल 2012 में देश में ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना-बेचना इतना चलन में नहीं था, लेकिन फाल्गुनी नायर ने देखा कि लोगों को सभी ब्रांड के समान एक ही शॉप नहीं मिलते. ऐसे में फाल्गुनी नायर ने cosmetics products को ऑनलाइन बेचने का फैसला किया. हालांकि यहाँ उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह थी कि उन्हें न तो ब्यूटी इंडस्ट्री की ज्यादा जानकारी थी और न ही ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की.

D-Mart के जरिए रिटेल बिजनेस के किंग बने राधाकिशन दमानी, जानिए सफलता की कहानी

हालांकि फाल्गुनी नायर ने हिम्मत करके साल 2012 में ‘नायका’ की शुरुआत की. नायका एक संस्कृत का शब्द है. नायका का मतलब (meaning of Nykaa) होता है स्पॉटलाइट में रहने वाली स्त्री. ‘नायका’ की शुरुआत में फाल्गुनी नायर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पहले चार साल में उनके तीन चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर्स ने इस्तीफा दे दिया. ऐसे में वह शुरुआत में सभी ऑर्डर को खुद देखती थी. इसके अलावा फाल्गुनी नायर को इन्वेस्टमेंट के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ी.

फाल्गुनी नायर एक बिजनेस परिवार से संबंध रखती है, ऐसे में उन्होंने हार नहीं मानी और नायका की सफलता के लिए कड़ा संघर्ष किया. साल 2014 में सिकोइया कैपिटल इंडिया से करीब 7 करोड़ रुपए का शुरुआती निवेश मिला. इसके बाद धीरे-धीरे कई लोगों ने  ‘नायका’ में निवेश किया. कटरीना कैफ और आलिया भट्ट ने भी नायका में पैसा लगाया है. यह फाल्गुनी नायर की मेहनत का ही कमाल है कि ‘नायका’ को अब तक करीब 2,545 करोड़ रुपए की फंडिंग मिल चुकी है.

साल 2012 में शुरू हुआ ‘नायका’ आज cosmetics products का देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफार्म बनकर उभरा है. ‘नायका’ के जरिए आप अपने फ़ोन से सभी ब्रांड के प्रोडक्ट देख सकते है और अपने घर बुलवा सकते है. आज इस प्लेटफॉर्म पर हर मिनट 30 से ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है. ‘नायका’ की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि साल 2012 में शुरू हुई ‘नायका’ साल 2020 तक 1 अरब डॉलर से ज्यादा की कंपनी बन गई.

अमेरिका की नौकरी छोड़ अपने गाँव में बकरी पालन का बिजनेस कर कमा रहे है लाखोँ रूपए

‘नायका’ शुरुआत में सिर्फ ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचती थी, लेकिन बाद में महिलाओं की जरुरत को देखते हुए ‘नायका’ ने ऑफलाइन स्टोर्स भी खोले. इसके पीछे फाल्गुनी नायर का मानना है कि ब्यूटी ऐसी कैटेगरी है, जहाँ कई बार नया प्रोडक्ट लेने के लिए फिजिकल ट्रायल जरूरी है. आज ‘नायका’ के 75 से ज्यादा स्टोर्स हैं. ‘नायका’ के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 1200 से ज्यादा ब्रांड्स के 7 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. यहीं नहीं ‘नायका’ पहले दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट ही बेचती थी, लेकिन बाद में ‘नायका’ ने खुद के प्रोडक्ट लांच करने का भी फैसला लिया.

‘नायका’ की सफलता की कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. नवंबर 2021 में नायका ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री मारी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में पहले ही दिन ‘नायका’ के शेयर में 89% की बढ़ोतरी हुई और दिन के कारोबार में इसने 2248 रुपए का हाई बनाया था. इससे ‘नायका’ की वैल्युएशन करीब 1 लाख करोड़ पहुंच गई थी.

फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ (Falguni Nair Net Worth)

Nykaa की आधी हिस्सेदारी फाल्गुनी नायर के पास है. ऐसे में Nykaa की सफलता से फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हुआ. Nykaa की शेयर मार्किट में एंट्री के बाद फाल्गुनी नायर की नेट वर्थ बढ़कर 6.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 49 हजार करोड़ रुपए हो गई थी. इसी के साथ नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बन गईं थी.

History of TATA : दुनिया के 140 देशों में है टाटा का कारोबार? जानें टाटा के बारे में

Leave A Reply

Your email address will not be published.