किरण मजूमदार शॉ ने बताया महिला बिजनेस शुरू कर उसे ऊँचाइयों पर भी पहुँचा सकती है

Kiran Mazumdar Shaw Biography - wiki, bio, biocon, education, husband, net worth and more

0

Kiran Mazumdar Shaw Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारत की सबसे अमीर महिलाओं (richest women of india) में से एक और देश के पहले टेक स्टार्ट-अप बायोकॉन इंडिया (Tech Startup Biocon India) की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ के बारे में बात करेंगे. किरण मजूमदार शॉ की कहानी उन करोड़ो लोगों के सवालों का जवाब है, जिनका मानना है कि महिलाएं अकेले बिज़नेस नहीं कर सकती है. किरण मजूमदार शॉ ने सिर्फ अपने दम पर बिजनेस शुरू किया बल्कि उसे आसमान की बुलंदियों तक भी पहुँचाया.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि किरण मजूमदार शॉ कौन है? (Who is Kiran Mazumdar Shaw?) आगे इस आर्टिकल में हम किरण मजूमदार शॉ के सफलता की कहानी (Kiran Mazumdar Shaw Success Story) जानेंगे. साथ ही हम किरण मजूमदार शॉ के परिवार (Kiran Mazumdar Shaw Family), किरण मजूमदार शॉ की नेट वर्थ (Kiran Mazumdar Shaw Net Worth) सहित अन्य चीजों के बारे में भी बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है किरण मजूमदार शॉ का जीवन परिचय.

Rakesh Jhunjhunwala Biography : शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला

किरण मजूमदार शॉ जीवनी (Kiran Mazumdar Shaw Biography)

दोस्तों किरण मजूमदार शॉ का जन्म 23 मार्च 1953 को बेंगलुरू कर्नाटक में हुआ था. किरण मजूमदार के पिता का नाम रसेंद्र मजूमदार है. किरण मजूमदार की माता का नाम यामिनी मजूमदार है. किरण मजूमदार के पिता रसेंद्र मजूमदार United Breweries में Head Brewmaster थे.

किरण मजूमदार शॉ की शिक्षा (Kiran Mazumdar Shaw Education)

बता दे कि किरण मजूमदार शॉ ने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल से हासिल की है. इसके बाद किरण मजूमदार शॉ ने माउंट कार्मेल कॉलेज बेंगलुरू से आगे की पढ़ाई की. साल 1973 में किरण मजूमदार शॉ ने बेंगलुरू विश्वविद्यालय से जंतुविज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद किरण मजूमदार शॉ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर चली गई, जहाँ उन्होंने Malting और Brewing की पढ़ाई की, अपने क्लास में वो अकेली छात्रा थीं.

बायोकॉन की शुरुआत (Biocon Star)

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद किरण मजूमदार शॉ स्कॉटलैंड में बसने पर विचार कर रही थी. इसी बीच उनकी मुलाकात आयरलैंड के Biocon Biochemicals Limited की फ़ाउंडर, Leslie Auchincloss से हुई. Leslie भारत में भी Biocon शुरू करना चाहती थी और उनका आईडिया किरण मजूमदार शॉ को पसंद आया. किरण मजूमदार शॉ ने कुछ दिनों की ट्रेनिंग ली और फिर वापस भारत आ गई.

Shashvat Nakrani : कम उम्र में शाश्वत नकरानी ने बनाया भारत पे से बड़ा नाम

साल 1978 में किरण मजूमदार शॉ ने Biocon की शुरुआत की. यह वह समय था जब स्टारअप का ज्यादा चलन नहीं था और खासकर महिलाओं के लिए बिजनेस शुरू करना काफी मुश्किल था. खुद किरण मजूमदार शॉ को भी Biocon को शुरू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ना कोई बैंक उन्हें पैसे देने के लिए तैयार था और ना ही कोई उनके साथ काम करना चाहता था. लेकिन किरण मजूमदार शॉ ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने पास उपलब्ध संसाधनों और बैंक में पड़े 10,000 रूपए की मदद से अपने गैराज में ही Biocon के शुरुआत की.

किरण मजूमदार शॉ को अपने इस सफ़र में अपने माता-पिता का भी भरपूर साथ मिला. शुरुआत में किरण मजूमदार शॉ को जरूर मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत से इनका अच्छे से सामना किया. धीरे-धीरे Biocon का भारतीय बाज़ार में एक नाम बन गया. साल 2004 में Biocon ने स्टॉक मार्केट में एंट्री ली और पहले ही दिन 1 बिलियन डॉलर पहुंच गई. इस साल कंपनी ने 500 करोड़ का रेवेन्यू जेनेरेट किया.

किरण मजूमदार शॉ की जैव प्रौद्योगिकी में काफी रूचि है. उन्होंने भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सलाहकार परिषद की एक सदस्य के रूप में भी काम किया है. किरण मजूमदार शॉ ने जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास के मार्गदर्शन के लिए भारत सरकार, उद्योग और शिक्षा को एक साथ लाने में निर्णायक भूमिका निभाई है. किरण मजूमदार शॉ के कार्यों को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें साल 1989 में किरण मजूमदार शॉ को पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया. इसके बाद साल 2005 में भारत सरकार ने किरण मजूमदार शॉ को पद्म भूषण से सम्मानित किया.

टाइम पत्रिका किरण मजूमदार शॉ का नाम दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल कर चुका है. इसके अलावा किरण मजूमदार शॉ का नाम फोर्ब्स की दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं और फाइनेंशियल टाइम्स की कारोबार में शीर्ष 50 महिलाओं की सूचि में आ चुका है.

Mukesh Ambani Biography-एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कहानी

किरण मजूमदार शॉ के पति (Kiran Mazumdar Shaw Husband)

किरण मजूमदार शॉ के पति का नाम जॉन शॉ है. जॉन शॉ मूल रूप से स्कॉटलैंड के रहने वाले है और भारत के बड़े प्रशंसक रहे है. जॉन शॉ 1991-1998 तक मदुरा कोट्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रहे है. जॉन शॉ बायोकॉन लिमिटेड के उपाध्यक्ष रहे है.

किरण मजूमदार शॉ की नेट वर्थ (Kiran Mazumdar Shaw net worth)

फोर्ब्स के अनुसार साल 2021 में किरण मजूमदार शॉ की सम्पत्ति लगभग 3.7 बिलियन डॉलर है. किरण मजूमदार शॉ का नाम भारत की 5 सबसे अमीर महिलाओं में आता है.

Gautam Adani Biography – अंबानी की तरह गौतम अडानी को विरासत में नहीं मिला व्यवसायिक साम्राज्य

Leave A Reply

Your email address will not be published.