Mukesh Ambani Biography-एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कहानी

Mukesh Ambani wikipedia, Biography, age, business, net worth, love story and more

0

Mukesh Ambani Biography in Hindi –

मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Businessman Mukesh Ambani) आज उस मुकाम पर पहुँच गए हैं जहाँ पहुंचना हर व्यवसायी का सपना होता है. भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (Mukesh Ambani Reliance Industries) के रूप में काम कर रहे हैं. वे भारत के सबसे अमीर लोगों में पहले स्थान पर होने के साथ ही दुनिया के भी सबसे अमीर लोगों की सूची में भी अपना नाम शामिल करवा चुके हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी और फार्च्यून 500 कंपनी है.

मुकेश अंबानी मशहूर बिज़नेस टाइकून और रिलायंस के संस्थापक स्वर्गीय धीरुभाई अंबानी (Dhiru Bhai Ambani son Mukesh Ambani) के बेटे हैं. उनके बड़े भाई का नाम अनिल अंबानी है जोकि रिलायंस अनिल धीरुभाई अम्बानी ग्रुप के अध्यक्ष हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष होने के साथ ही वे इस कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर भी हैं. उनकी इस कंपनी में 47.25 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मुकेश अंबानी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो के भी मालिक हैं.

वैसे तो मुकेश अंबानी के बारे में हम कई बातें जानते हैं लेकिन उनके अलावा भी कई ऐसी बातें हैं जिनसे हम अब तक अंजान हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में मुकेश अंबानी की बायोग्राफी (Mukesh Ambani Biography), मुकेश अंबानी का बिज़नेस (Mukesh Ambani Business), मुकेश अंबानी का परिवार (Mukesh Ambani Family), मुकेश अंबानी की संपत्ति (Mukesh Ambani Net Worth), मुकेश अंबानी का करियर (Mukesh Ambani Career), मुकेश अंबानी की सफलता का राज (Mukesh Ambani Success Mantra) आदि के बारे में बात करेंगे. तो चलिए पढ़ते हैं मुकेश अंबानी की जीवनी (Mukesh Ambani Biography) विस्तार से.

मुकेश अंबानी अपने दिन के 24घंटे कैसे बिताते हैं, जानिए सुबह 5 बजे से रात के ढाई तक

मुकेश अंबानी का शुरूआती जीवन :

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 (Mukesh Ambani date of birth) को यमन के अदेन शहर में हुआ था. दिवंगत बिज़नेस पर्सन धीरुभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के घर जन्मे मुकेश अंबानी की उम्र 64 साल (Mukesh Ambani age) है. अंबानी परिवार मूलरूप से गुजरात के मोध बनिया समुदाय से बिलोंग करता है.

मुकेश अंबानी की पढ़ाई (Mukesh Ambani Education) :

रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की शुरूआती पढ़ाई महाराष्ट्र के मुंबई शहर के पेडर रोड स्थित हिल ग्रेंज हाई स्कूल से हुई है. जिसके बाद में मुकेश अंबानी ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी से की. बैचलर डिग्री कम्पलीट करने के बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई शुरू कर दी लेकिन इसे वे बीच में ही छोड़कर आ गए क्योंकि उन्हें बिज़नेस में अपने पिता धीरुभाई का हाथ बंटाना था.

मुकेश अंबानी का परिवार (Mukesh Ambani Family) :

मुकेश अंबानी के पिता का नाम धीरूभाई अंबानी (Mukesh Ambani Father Dhirubhai Ambani) है जोकि एक इंडियन बिजनेसमैन होने के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक भी थे. अंबानी की माता का नाम कोकिला बेन अंबानी (Mukesh Ambani mother Kokila Ben Ambani) है. जबकि मुकेश अंबानी के भाई का नाम अनिल अंबानी (Mukesh Ambani Brother Anil Ambani) है और वे ‘धीरूभाई अंबानी ग्रुप’ (Dhirubhai Ambani Group) के प्रमुख हैं.

मुकेश अंबानी जेब में न पैसा रखते हैं और ना ही क्रेडिट कार्ड, बीवी को सड़क पर किया था प्रपोज

साल 2004 में जब धीरुभाई अंबानी का निधन हुआ उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज पर नियंत्रण के लिए अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के बीच विवाद (Anil and Mukesh Ambani Dispute) भी देखने को मिला था. इस विवाद के साथ ही रिलायंस ग्रुप दो पार्ट्स में बंट गया.

मुकेश अंबानी की पत्नी का नाम नीता अंबानी (Mukesh Ambani Wife Nita Ambani) है. नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही काम करती हैं. वे कंपनी के सामाजिक और धर्म के कामों पर नजर रखती हैं. नीता अंबानी एक बिज़नेसवुमन हैं और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी पोपुलर रहती हैं. नीता अंबानी के काफी फैंस हैं. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के तीन बच्चे (Mukesh Ambani and Neeta Ambani Childrens) हैं. जिनके नाम आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी है.

मुकेश अंबानी का करियर (Mukesh Ambani Career) :

अपने पिता धीरुभाई अंबानी का हाथ बंटाना मुकेश अंबानी ने साल 1981 में शुरू कर दिया था. उन्होंने रिलायंस में काम करते हुए रिलायंस के कपड़ा व्यवसाय (Reliance Cloth Business) को पॉलिएस्टर फाइबर और पेट्रोकेमिकल की दिशा में आगे ले जाने का काम किया. उनका काम टेक्नोलॉजी के साथ हो रहा था और इससे इंडस्ट्रीज को काफी मुनाफा हुआ. रिलायंस का उत्पादन जो पहले करीब 10 लाख टन प्रति वर्ष था वह बढकर 1 करोड़ 20 लाख टन पर पहुँच गया.

जिसके बाद मुकेश अंबानी ने पेट्रोलियम सेक्टर में कदम रखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी (Reliance Petroleum) का निर्माण किया. इस रिफाइनरी को बनाने में उन्हें करीब 100000 करोड़ रुपए का खर्च आया था. इसकी सफलता के साथ ही मुकेश अंबानी ने कम्युनिकेशन सेक्टर में भी अपने कदम बढ़ाते हुए रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Reliance Communication Limited) की स्थापना की. अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के बीच हुए विवाद के बाद रिलायंस इंफोकॉम को अनिल अंबानी समूह संभालता है.

धीरूभाई ने सिखाई थी ये 5 बातें, मुकेश अंबानी बन गए सबसे अमिर

मुकेश अंबानी ने कम्युनिकेशन सेक्टर में विस्तार करते हुए रिलायंस जियो (Reliance Jio) को लांच किया. साल 2016 में लॉन्च होने वाली जियो आप टेलिकॉम सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनियों में टॉप 5 में अपनी जगह बना चुकी है. जिसके साथ ही मुकेश अंबानी ने रिलायंस रीटेल के अंतर्गत डीलाईट स्टोर भी लॉन्च किए हैं.

यही नहीं मुकेश अंबानी आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL team) की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के भी मालिक हैं. इस टीम को कई बार वे चीयर करते हुए दिखाई देते हैं तो वहीँ उनकी पत्नी नीता अंबानी अक्सर ही टीम के साथ नजर आ जाती हैं.

मुकेश अंबानी के द्वारा एक स्कूल धीरूभाई अंबानी इन्टरनेशनल स्कूल (DhiruBhai Ambani International School) की स्थापना भी की गई है. इस स्कूल में हर सेक्टर ने नामी लोगों के बच्चे पढ़ते हैं. शायद ही मुंबई के सेलिब्रिटीज में कोई ऐसा नाम होगा जिसके बच्चे इस स्कूल में ना पढ़ रहे हों.

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया (Mukesh Ambani home Antilia) :

अंबानी का पूरा परिवार मुंबई स्थित 27 मंजिला घर ‘एंटीलिया’ में रहता है. यह बिल्डिंग पूरी तरह से टेक्नोलॉजी से लेस है. इस ईमारत में स्विमिंग पूल, थिएटर, जिम, रूम्स, सिनेमाघर, हेलिपैड जैसी सभी सुविधाएँ मौजूद हैं. इस घर को दुनिया का सबसे महंगा घर माना जाता है. इसकी देखभाल के लिए ही करीब 600 कर्मचारी रातदिन काम करते हैं.

इस घर का नाम एंटीलिया एक अटलांटिक ओसियन में मौजूद पौराणिक टापू के नाम पर रखा गया है. एंटीलिया की कीमत करीब करीब 12912 करोड़ रुपए बताई जाती है.

मुकेश अंबानी की संपत्ति (Mukesh Ambani Net Worth) :

यह बात तो हम जानते ही हैं कि मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इसके साथ ही यह भी बता दें कि वे 100 बिलियन डॉलर संपत्त‍ि वाले लोगों की लिस्ट में भी शामिल होने के करीब हैं. उनका नाम दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है. मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 7 लाख 18 हजार करोड़ रुपए है.

Gautam Adani Biography – अंबानी की तरह गौतम अडानी को विरासत में नहीं मिला व्यवसायिक साम्राज्य,…

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की स्टोरी (Mukesh Ambani and Nita Ambani love story) :

नीता अंबानी एक बिज़नेसवुमन के साथ ही म्यूजिक का भी शौक रखती हैं. उनकी माता एक प्रख्यात गुजराती लोकनर्तकी रही थीं और इसके चलते ही नीता ने भी 8 साल की उम्र से ही नृत्य सीखना शुरू कर दिया था. उन्हें बचपन से ही नृत्य में अधिक रूचि थी इस कारण वे बहुत कम समय में ही भरतनाट्यम की कुशल नृत्यांगना बन गईं.

उन्होंने कई समारोह में भरतनाट्यम भी किया है. एक प्रोग्राम के दौरान ही नीता को धीरुभाई अंबानी और कोकिलाबेन ने देखा और उनसे काफी प्रभावित भी हुए. धीरूभाई को नीता के कुशल नृत्य के साथ ही उनके नृत्य में भारतीय परंपरा की झलक भी दिखाई दी. जब नीता का नृत्य समाप्त हुआ तो धीरुभाई ने कार्यक्रम के आयोजक से उनके बारे में जानकारी ली.

धीरुभाई के कहने पर नीता और मुकेश की मुलाकात हुई. लेकिन नीता अंबानी ने अपना फैसला लेने में कुछ समय लिया. कई दिनों के बाद नीता अंबानी ने मुकेश अंबानी के रिश्ते को स्वीकार किया और आखिरकार दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.

मुकेश अंबानी से जुड़ी खास बातें :

1. मुकेश अंबानी रोज सुबह 5 बजे उठ जाते हैं और इसके बाद उनका दिन पर्सनल जिम जाने से शुरू होता है. और डिनर के बाद रात 12 से 2 बजे तक वो अपनी पत्नी के साथ दिनभर की बातें शेयर करते हैं और उसके बाद 2 से 2:30 बजे के बीच ऑफिस के कुछ कामों को करने के बाद सो जाते हैं.

2. मुकेश अंबानी को खाने में रोटी, सब्जी, दाल, चावल और सलाद खाना पसंद है जबकि हफ्ते में एक बार वे साउथ इंडियन और गुजराती खाना भी पसंद करते हैं.

3. मुकेश अंबानी के पास ही Z-Security है. उनकी कारों के काफिले में करीब 168 कारें मौजूद हैं. देश के प्रधानमंत्री के पास जो कार है वह भी मुकेश अंबानी के पास है.

4. एक बार मुकेश अंबानी ने यह खुलासा भी किया था कि वो जेब में न पैसा रखते हैं और ना ही क्रेडिट कार्ड. उनके सारे बिल्स साथ रहने वाले भरते हैं.

5. मुकेश अंबानी अपने पिता से मिली सीखों को ही मानकर आगे बढ़ते हैं और सफल होते हैं. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.