Shashvat Nakrani : कम उम्र में शाश्वत नकरानी ने बनाया भारत पे से बड़ा नाम

Shashvat Nakrani wikipedia, biography, net worth, bharatpe, age and more

0

Who is Shashvat Nakrani in hindi –

भारत का यूथ आज हर दिशा में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और अपने कदम बढ़ा रहा है. अब चाहे आज टेक्नोलॉजी की बात कर लीजिए या फिर सिविल सर्विसेज की हर तरफ आपको यूथ के बढ़ते हुए कदम नजर आ ही जाएँगे. आज हम बात कर रहे हैं शाश्वत नकरानी (Shashvat Nakrani) की जिन्होंने अपने काम से अपना नाम बनाया है. और इस नाम के साथ ही वो पैसा भी बनाने में सबसे आगे निकल रहे हैं.

शाश्वत नकरानी एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिन्होंने महज 4 सालों में ही कमाई और पैसों के मामले में देश के नामी उद्योगपतियों को भी अपने पीछे छोड़ दिया है. अपनी मेहनत के दम पर ही वे आज आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 (IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021) में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं.

Mukesh Ambani Biography-एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कहानी

आज के इस आर्टिकल में हम शाश्वत नकरानी के बारे में बात करने जा रहे हैं. साथ ही हम बात करेंगे शाश्वत नकरानी कौन हैं (Who is Shashvat Nakrani) ? शाश्वत नकरानी की नेट वर्थ कितनी हैं (Shashvat Nakrani Net worth) ? शाश्वत नकरानी का परिवार (Shashvat Nakrani Family)? शाश्वत नकरानी का बिज़नेस (Shashvat Nakrani Business)? शाश्वत नकरानी की बायोग्राफी (Shashvat Nakrani Biography) आदि के बारे में विस्तार से. तो चलिए शुरू करते हैं.

शाश्वत नकरानी कौन हैं ? Who is Shashvat Nakrani ?

दोस्तों शाश्वत नकरानी एक बिजनेसमैन हैं और अपने काम के दम पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. शाश्वत नकरानी का नाम भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने केवल 19 वर्ष की उम्र में ही भारत पे (BharatPe) की शुरुआत की थी. और आज भारत पे के माध्यम से ही वे इस मुकाम पर पहुँच चुके हैं.

शाश्वत नकरानी की जीवनी/बायोग्राफी :

1. बिज़नेस की दुनिया में अपना परचम लहराने वाले शाश्वत नकरानी की उम्र महज 23 साल है. उन्होंने अपनी मेहनत और सोच के दम पर अपने काम को देश में पहचान दिलाई है. शाश्वत नकरानी का नाम आज उन लोगों में शामिल हो चुका है जो अपने दिमाग से कुछ भी संभव कर सकते हैं.

2. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 (IIFL Wealth- Hurun India Rich List 2021) के अनुसार शाश्वत नकरानी ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. बता दें इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Reliance Industries Mukesh Ambani) का नाम पहले नंबर पर शामिल है.

3. शाश्वत नकरानी ने भारत पे (Shashvat Nakrani BharatPe) की स्थापना महज 19 साल की उम्र में की थी. जब शाश्वत नकरानी ने भारत पे को बनाया था तब वे आईआईटी दिल्ली में पढ़ (Shashvat Nakrani Education) रहे थे. उन्होंने साल 2015 में आईआईटी में एडमिशन लिया था और वे टेक्सटाइल पढ़ रहे थे लेकिन तीन साल के बाद उन्हें ड्रॉपआउट करना पड़ा.

Gautam Adani Biography – अंबानी की तरह गौतम अडानी को विरासत में नहीं मिला व्यवसायिक साम्राज्य,…

4. आज शाश्वत नकरानी का नाम ऐसे लोगों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने खुद के काम से और खुद के दम पर ही अपनी पहचान बनाई है. वे Youngest Richest Self Made List में शामिल हो गए हैं.

5. यही नहीं शाश्वत नकरानी की उम्र (Shashvat Nakrani Age) जब 22 साल थी तब वे फिनटेक स्पेस इन इंडिया (Fitness Space in India) के को-फाउंडर भी रह चुके हैं.

6. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि शाश्वत नकरानी की नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपए (Shashvat Nakrani Net Worth) से भी अधिक है.

क्या है भारत पे? What is BharatPe ?

भारत पे के बारे में बता दें कि यह एक पेमेंट एप (BharatPe Payment App) है जिसके माध्यम से आप पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं. यह एक QR-कोड के रूप में होता है. भारत पे के बारे में अधिक जानकारी दें तो आप इस QR-कोड के माध्यम से फ़ोन पे, गूगल पे, पेटीएम और ऐसे ही करीब 150 से भी ज्यादा यूपीआई एप से पेमेंट ले सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.