Rakesh Jhunjhunwala Biography : शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला

Rakesh Jhunjhunwala wikipedia, biography, share market, stock market, net worth and more

0

Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi –

राकेश झुनझुनवाला एक ऐसे बिजनेसमैन (Businessman Rakesh Jhunjhunwala) हैं जिनका नाम आज हर बिज़नस से रिश्ता रखने वाले के लिए काफी जाना पहचाना है. उन्हें भारतीय शेयर बाजार के बादशाह के नाम से भी जाना जाता है और लोग उन्हें इंडिया के वारेन बफे के नाम से भी जानते हैं. शेयर मार्केट में उन्होंने ना केवल नाम बल्कि काफी पैसा भी कमाया है और इसके चलते ही लोग उन्हें अपने आदर्श और गुरु के रूप में भी देखते हैं.

मुंबई के एक मारवाड़ी परिवार में जन्मे राकेश झुनझुनवाला हमेशा से शेयर मार्केट (Rakesh Jhunjhunwala share market) से नाता रखते हैं. वे अपने पिता से इस बारे में जानकारी तो लेते ही थे और साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी कई बार शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट (share market investment) के लिए बातें किया करते थे. वे कई बार पिता से पूछ लेते थे कि मार्केट ऊपर-नीचे कैसे जाता है ? तो उनके पिता ने उन्हें पेपर पढने के लिए कहा और यहाँ से उन्होंने शेयर बाजार की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाया.

शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं? जानिए कैसे करते हैं शेयर मार्केट में इंवेस्ट?

भारत के शेयर मार्केट के बिग बुल (Big Bull of Indian share market Rakesh Jhunjhunwala) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के बारे में वैसे तो लगभग सभी जानते हैं. लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें यह नही पता कि राकेश झुनझुनवाला कौन हैं ? (Who is Rakesh Jhunjhunwala?) यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं तो चलिए हम बताते हैं आपको उनके बारे में. साथ ही जानते हैं राकेश झुनझुनवाला की बायोग्राफी (Rakesh Jhunjhunwala Biography), राकेश झुनझुनवाला के करियर , राकेश झुनझुनवाला और शेयर मार्केट का रिश्ता और राकेश झुनझुनवाला की लाइफ जर्नी (Rakesh Jhunjhunwala Life Story) के बारे में.

कौन हैं राकेश झुनझुनवाला ? Who is Rakesh Jhunjhunwala ?

राकेश झुनझुनवाला एक बिजनेसमैन हैं और उन्हें भारतीय शेयर बाजार का बिग बुल यानि बादशाह भी कहा जाता है. वे शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने वालों के लिए किसी आदर्श से कम नहीं हैं. राकेश झुनझुनवाला मुंबई के रहने वाले हैं और एक दिग्गज निवेशक के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं. बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला के पास कुल 34000 करोड़ की संपत्ति (Rakesh Jhunjhunwala Net Worth) है.

राकेश झुनझुनवाला का प्रारम्भिक जीवन :

निवेशक राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 (Rakesh Jhunjhunwala date of birth) को हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ था. उनकी शुरूआती पढ़ाई कम्पलीट होने के बाद उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से पढ़ाई की. यही नहीं उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया से अपनी CA की पढाई को पूरा किया वे खुद को शेयर मार्केट में स्थापित करने की तरह बढ़ चले. राकेश झुनझुनवाला की उम्र 60 साल (Rakesh Jhunjhunwala age) है.

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए ? शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें ?

राकेश झुनझुनवाला का परिवार (Rakesh Jhunjhunwala family) :

शेयर मार्केट के बादशाह राकेश झुनझुनवाला के पिता का नाम राधेश्याम झुनझुनवाला है. वे इनकम टैक्स ऑफिसर थे और राकेश को शेयर मार्केट की काफी जानकारी अपने पिता से मिली है. (Rakesh Jhunjhunwala wife and childrens name) राकेश झुनझुनवाला की माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला है. बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का नाम रेखा झुनझुनवाला है और इस कपल में बच्चों के नाम आर्यमन झुनझुनवाला, आर्यवीर झुनझुनवाला और निष्ठा झुनझुनवाला है.

राकेश झुनझुनवाला का शेयर बाजार का सफर (Rakesh Jhunjhunwala and share market/stock market) :

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि राकेश को शुरुआत से ही शेयर बाजार में दिलचस्पी रही है. उनके पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर थे और साथ ही शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट भी भी काफी रूचि रखते थे. राकेश को भी शेयर मार्केट का शौक था इसलिए वे कई बार अपने पिता के साथ ही इस बारे में बात भी कर लेते थे.

आखिरकार जब एक दिन राकेश झुनझुनवाला ने अपने पिता से शेयर मार्केट में भावों के होने वाले बदलावों के बारे में पूछा तो उनके पिता ने उन्हें न्यूज़ पेपर पढने के लिए कहा. पिता से शेयर मार्केट के बारे में मिलने वाली झुनझुनवाला के लिए यह पहली सीख थी. लेकिन साथ ही उनके पिता ने उनसे यह भी कहा कि वे शेयर बाजार में लगाने के लिए राकेश को पैसा नहीं देंगे और यह भी कह दिया कि वे अपने दोस्तों से भी इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा नहीं लेंगे.

Earn Money From Stock Market : बिना निवेश के शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाएं ?

पिता से यह बात सुनने के बाद राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 में शेयर मार्केट में महज 5000 रुपए की रकम के साथ इन्वेस्टमेंट किया. इस दौरान BSE सेंसेक्स 150 अंक पर था और राकेश झुनझुनवाला ने अपना पहला निवेश 5 हजार रुपए के साथ शुरू कर दिया. काफी समय तक राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार की जानकारी भी हासिल करते और साथ ही सीखते भी रहे.

साल 2011 के दौरान राकेश झुनझुनवाला ने कुछ ऐसे शेयर (Rakesh Jhunjhunwala stocks) भी खरीदे जिन्होंने उन्हें काफी नुकसान भी दिया. इस नुकसान के बाद एक ही साल में उन्होंने कुछ अन्य शेयर्स में माध्यम से अपने नुकसान की भरपाई भी कर ली. कई बार नुकसान हुआ तो कई बार ऐसा भी समय आया जब उन्होंने करोड़ों रुपए कमाए भी.

राकेश झुनझुनवाला आज एक सक्सेसफुल भारतीय निवेशक बन गए हैं और अपने हुनर और इन्वेस्टमेंट से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. उनका यह मानना है कि इंसान को अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए और हमेशा कुछ नया सीखना चाहिए. इसके साथ व्यक्ति को खुद पर विश्वास होना भी बहेड जरुरी है.

राकेश झुनझुनवाला “Rare Enterprises” के मालिक हैं और साथ ही टॉप्स सिक्योरिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में भी काम कर रहे हैं. वे आज खुद की मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं. वे “Aptech limited” और “Hungama Digital Media Entertainment” के चेयरमैन भी हैं.

कुछ समय पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala and Narendra Modi) की एक मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी (PM modi) ने भी राकेश झुनझुनवाला की तारीफ की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.