Earn Money From Stock Market : बिना निवेश के शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाएं ?

0

Earn Money From Stock Market Without Investment In Hindi –

स्टॉक मार्केट (stock market) से पैसा तो हर कोई कमाना चाहता है लेकिन शेयर मार्केट में इन्वेस्ट (invest in share market) करने से भी सभी डरते हैं. शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट (share market investment) करना बहुत ही आसान है लेकिन यहाँ रिस्क भी बहुत होता है. शेयर के प्राइस (share price) बढ़ने के साथ ही इन्वेस्टर को प्रॉफिट होता है तो वहीँ शेयर के प्राइस कम होने पर इन्वेस्टर को लोस का सामना करना पड़ता है.

यदि आप भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट (how to invest in share market) करना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं. तो आपको इसके पहले शेयर बाजार के बारे में कुछ चीजें जान लेना बहुत ही जरुरी है. जैसे कि स्टॉक क्या है ? स्टॉक मार्केट यानि शेयर बाजार क्या होता है ? शेयर बाजार में इंवेस्ट कैसे करते हैं ? बिना इंवेस्टमेंट यानि निवेश के शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाएं ?

What is stock? What is stock market ie stock market? How to invest in share market? How to earn money from stock market without investment? Earn Money From Stock Market in hindi ? Earn Money From Stock Market ?

शेयर क्या है? what is share ?

‘शेयर यानि हिस्सा’, इस शब्द से ही आपको यह समझ आ गया होगा कि शेयर यानि हिस्सा होता है. जैसे आप यदि किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो इसका मतलब है कि उस कंपनी में आपका हिस्सा है. उदाहरण से समझे तो मान लीजिए आपने टाटा का कोई शेयर ख़रीदा है. यानि अपने टाटा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीदी है. आप इसे पार्टनरशिप भी कह सकते हैं. यानि कंपनी का मुनाफा अपना मुनाफा और कंपनी का नुकसान आपका नुकसान. “Company’s profit Your profit and Company’s loss Your loss”

शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं? जानिए कैसे करते हैं शेयर मार्केट में इंवेस्ट?

शेयर मार्केट क्या होता है? what is share market ? share market definition ?

शेयर मार्केट (stock market) को स्टॉक एक्सचेंज (stock exchange) के नाम से भी जाना जाता है. इसके लिए आपको एक उदाहरण से समझते हैं. जिस तरह हमें घर का सामान खरीदने के लिए किराना स्टोर जाना होता है या जैसे हमें सब्जी या फल खरीदना हो तो हम मंडी जाते हैं. ठीक उसी तरह शेयर खरीदने के लिए या शेयर बेचने के लिए एक मार्केट होता है जिसे शेयर मार्केट (share market) कहा जाता है. इसे हम शेयर बाजार या स्टॉक एक्सचेंज भी कहते हैं. यहाँ आप अपने लिए शेयर खरीद और अपने शेयर बेच सकते हैं.

शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट (share market investment) करना हर किसी के बस की बात नहीं है. क्योंकि यहाँ पैसा बढ़ने से लेकर पिसा डूबने तक का खतरा रहता है. ऐसे में हम आपके लिए स्टॉक मार्केट से जुड़े कुछ ऐसा बिज़नेस लेकर आए हैं जिनके जरिए आप बिना इंवेस्टमेंट (income without investment) के भी काफी कमाई कर सकते हैं.

चलिए जानते हैं इन बिज़नेस आइडियाज के बारे में :

शेयर बाजार के ब्रोकर बन करें कमाई : become a broker of share market

ब्रोकर (stock broker) बनाकर आप 50 हजार रुपए महीने तक की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन होना चाहिए. 

हम हमेशा से ही यह बात देख रहे हैं कि ज्यादातर लोग शेयर बाजार में सीधे इंवेस्ट करने की बजाय ब्रोकर के जरिए निवेश (investment in share market with broker) करते हैं. आप एक ब्रोकर के तौर पर काम करके काफी अच्छा पैसा या कहे कि 40 हजार से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. लेकिन ब्रोकिंग हाउस भी खोलना आसान नहीं है. 

इसलिए आप किसी ब्रोकिंग हाउस से जुड़कर उसमें एक सब ब्रोकर का काम कर सकते हैं. एक ब्रोकर बनने के बाद आपकी कमाई आपके क्लाइंट पर निर्भर होती है. यानि यदि क्लाइंट छोटा है तो कमाई भी कम होगी और यदि क्लाइंट बड़ा है तो कमाई भी अच्छी होती है. इसके साथ ही यदि आप सब ब्रोकर हैं तो आपको ब्रोकिंग हाउस से भी कमीशन अच्छा मिल जाता है.

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए ? शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें ?

एक सब ब्रोकर बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही आपका नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National stock exchange) का सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करना जरुरी है जिसका सर्टिफिकेट जरुरी होती है. हालाँकि यह कोर्स करना आसान है. यह कोर्स एनएसईएल (National Spot Exchange Limited) के द्वारा कराया जाता है.

आपको क्लाइंट्स के पोर्टफोलियो की समझ होना चाहिए ताकि आप अपने क्लाइंट को समझ सकें कि वे किस तरह से अपने पैसे को इंवेस्ट कर सकता है. क्योंकि अपने क्लाइंट्स के लिए शेयर खरीदने और बेचने का काम ब्रोकर ही करता है.

इसके अलावा आप यदि किसी ब्रोकिंग हाउस से कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है.

ब्रोकिंग हाउस की फ्रैंचाइजी : broking house franchise :

किसी भी ब्रोकिंग हाउस की फ्रैंचाइजी (broking house franchise) ओपन करके ने लिए आपको एनएसई से सर्टिफिकेट (certificate from NSE) लेना बहुत ही जरुरी है. इसके जरिए आप अच्छी कमाई को अंजाम दे सकते हैं. इसके लिए भी आपको शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने की जरुरत नहीं है. क्योंकि आपको कई ब्रोकिंग कंपनियों से सम्पर्क करना होता है जोकि आपको आपके काम के हिसाब से 20 हजार रुपए तक देती हैं.

यदि आपकी ब्रोकिंग हाउस की फ्रैंचाइजी का टर्नओवर अच्छा है तो आप इससे लाखों तक की कमाई कर सकते हैं. 

ब्रोकिंग हाउस की फ्रैंचाइजी लेने पर आपको कुछ रकम डिपाजिट करना होती है. लेकिन आपको क्लाइंट्स की तरफ से ट्रेडिंग किए जाने पर ब्रोकिंग चार्ज में कमीशन भी दिया जाता है जिससे आपको प्रॉफिट होता है.

इस कंपनी के मालिक कभी सड़कों पर बेचते थे गुब्बारे, आज 80 हजार का बिकता है एक शेयर

डिमैट अकाउंट खोलें : 

ब्रोकर बनने के अलावा आप लोगों के डिमैट अकाउंट खोलने का काम भी कर सकते हैं. यह काम करके भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. एक डिमैट अकाउंट खुलवाने पर आप 200 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. स्टॉक मार्केट में इंवेस्टमेंट करने के लिए आपका डिमैट अकाउंट होना जरुरी होता है. इसलिए आप यदि लोगों के डिमैट अकाउंट खोलते हैं तो यह भी बिज़नेस का अच्छा आप्शन है.

हालाँकि डिमैट अकाउंट खुलवाने का काम आमतौर पर ब्रोकिंग हाउस या बैंक का होता है लेकिन आप यदि चाहे तो पर्सनली भी यह काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक से या ब्रोकिंग हाउस से सम्पर्क करना होगा और अपना काम शुरू करना होगा. इस काम को आप पार्ट टाइम के तौर पर भी कर सकते हैं.

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर बनें : Certified Financial Planner :

यदि आप एक सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) बनते हैं तो इसके जरिए आप अपने बिज़नेस के शुरुआत में ही 2 लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक हर साल कमा सकते हैं. हालाँकि सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) बनना इतना भी आसान नहीं है. क्योंकि इसकी एग्जाम काफी कठिन होती है.

CFP की डिग्री पाना कठिन होता है लेकिन यदि आप एक बार CFP की डिग्री ले लेते हैं तो आपकी कमाई की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. CFP का सर्टिफिकेट आपके पास होने पर आपको जॉब मिलना भी काफी आसान हो जाता है.

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) बनने के बाद बिज़नेस करना अधिक प्रॉफिट वाला साबित हो सकता है. विश्व में केवल 23 देश ही ऐसे हैं जहाँ सीएफपी सर्टिफिकेशन को मान्यता दी जाती है. भारत में भी अब इसके जरिए ही निवेश करने का चलन बढ़ रहा है. इसलिए सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) की डिमांड में भी तेजी आ रही है.

Google क्या है ? कैसे बना Google दुनिया का Top Search Engine ?

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) कैसे बन सकते हैं ? तो हम आपको इसकी जानकारी देते हुए बता दें कि सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) बनने के लिए आपको नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की एग्जाम को पास करना जरुरी है.

इसके लिए आप अपने ग्रेजुएशन के बाद इस एग्जाम का हिस्सा बन सकते हैं. NSE पर यह एग्जाम ओनिने कंडक्ट की जाती है. इस एग्जाम में बैठने से पहले आपको किसी इंस्टिट्यूट से CFP की पढ़ाई कर लेना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि यह एग्जाम कठिन होती है.

हम अधिक जानकारी में आपको यह बता दें कि सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) का कोर्स फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड बोर्ड ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ फाइनेंशियल प्लानिंग आदि के द्वारा करवाया जाता है. इसके अलावा अन्य भी कुछ यूनिवर्सिटी हैं जहाँ से आप यह कोर्स कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.