क्या है Threads App? जानिए कैसे और क्या काम करता है Threads App?

0

क्या है थ्रेड्स? (whats is Threads App?) कैसे है ट्विटर से अलग? (how twitter is different from Threads App)

ऐसे ही सवाल आज लोगों के मन में आ रहे हैं. दरअसल हाल ही में इंस्टाग्राम के द्वारा एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया गया है. जिसे लॉन्च के महज कुछ ही घंटों के भीतर लाखों डाउनलोड मिल चुके हैं. थ्रेड्स को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह काफी हद तक ट्विटर की तरह हो सकता है. ऐसे में लोगों के मन में थ्रेड्स को लेकर कई तरह के सवाल आ रहे हैं. जैसे थ्रेड्स क्या है? (Whats is Threads App?) थ्रेड्स कैसे काम करता है? थ्रेड्स क्यों लॉन्च किया गया है? आदि. तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

क्या है थ्रेड्स एप? (What is Threads App?)

दरअसल थ्रेड्स एक टेक्स्ट बेस्ड एप बताया जा रहा है. जिसे ios और एंड्राइड दोनों प्रकार के यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं. थ्रेड्स एप को इंस्टाग्राम के द्वारा लॉन्च किया गया है. इसलिए इसकी खासियत यह है कि इंस्टाग्राम के यूजर्स को थ्रेड्स पर अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं है. जैसे ही आप इस एप को डाउनलोड करते हैं वैसे ही आप लॉग इन हो जाएंगे. इसके बाद आप अपने सभी पोस्ट्स को थ्रेड्स के साथ ही इंस्टाग्राम के फ़ॉलोअर्स के साथ भी आसानी से शेयर कर सकेंगे.

क्या है Metaverse ? Metaverse कैसे करेगा काम ? जानें Metaverse के बारे में

थ्रेड्स कैसे करता है काम? (How Threads App works?)

जैसा कि हमने आपको बताया कि थ्रेड्स एप का इस्तेमाल ios और एंड्राइड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने वाले कर सकते हैं. एप के साथ ही थ्रेड्स का डेस्कटॉप वर्जन भी लॉन्च किया जाने की संभावना जताई जा रही है. इसके अंतर्गत यूजर्स 500 कैरेक्टर्स तक का पोस्ट कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल ट्विटर की तरह ही बेहद आसान है. इसलिए आपको इसे इस्तेमाल करना कठिन नहीं होने वाला है.

थ्रेड्स क्यों हुआ है लॉन्च? (Why Threads App Luanched?)

यह देखा जा रहा है कि टेक्नोलॉजी की दुनिया के दो दिग्गज मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क बीते काफी समय से एकदूसरे की टांग खींचते नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले से ही एलन मस्क ने जहां ट्विटर की पॉलिसीस में कई अहम बदलाव करना शुरू कर दिया है. तो वहीं मार्क ने थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे दोनों दिग्गजों के बीच किसी टेक्निकल रेस की तरह देख रहे हैं.

Infosys : क्या है इन्फोसिस? इन्फोसिस क्या करती है? इन्फोसिस के सीईओ कौन हैं?

थ्रेड्स को कैसे करें डाउनलोड? (How to Download Threads App?)

ios और एंड्राइड यूजर थ्रेड्स एप को गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्राइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स की डाउनलोड लिंक (यहाँ क्लिक करें) और ios यूजर्स के लिए डाउनलोड लिंक (यहां क्लिक करें) यह है. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.