What is Swift Code and IFSC Code – जानिए Swift Code और IFSC Code में अंतर

What is Swift Code and IFSC Code - Full Form, Work, What is Difference, How to find,

0

What is Swift Code and IFSC Code – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम स्विफ्ट कोड (Swift Code) और आईएफएससी कोड (IFSC Code) के बारे में बात करेंगे. दोस्तों IFSC Code के बारे में तो हम सभी ने सुना ही है, लेकिन Swift Code के बारे में कम ही लोग जानते हैं. हाँ जिन लोगों ने कभी इंटरनेशनल लेवल पर बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन किया होगा, उन्होंने जरूर Swift Code के बारे में सुना होगा.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि स्विफ्ट कोड क्या है? (What is Swift Code?), आईएफएससी कोड क्या है? (What is IFSC Code?), स्विफ्ट कोड और आईएफएससी कोड में क्या अंतर है? (What is difference between SWIFT Code and IFSC Code), स्विफ्ट कोड कैसे पता करें? (How to find Swift code?) और आईएफएससी कोड कैसे पता करें? (How to find IFSC Code?) तो चलिए दोस्तों शुरू करते है और जानते है स्विफ्ट कोड और आईएफएससी कोड के बारे में.

जानिए भारतीय रिजर्व बैंक क्या है? यह कैसे काम करता है?

स्विफ्ट कोड और आईएफएससी कोड का फुल फॉर्म (SWIFT CODE AND IFSC CODE FULL FORM)

दोस्तों IFSC CODE का फुल फॉर्म है – Indian Financial System Code और SWIFT CODE का फुल फॉर्म है – Society For Worldwide Interbank Financial.

आईएफएससी कोड क्या है? (What is IFSC Code?)

दोस्तों एक समय था जब हमें बैंक से जुड़े हर काम के लिए बैंक जाना पड़ता था. लेकिन वर्तमान समय में इंटरनेट के जरिए हम घर बैठे-बैठे ही बैंक से जुड़े कई काम कर सकते है. इसमें पैसों का लेन-देन भी शामिल है. हमारे पास पैसे ट्रांसफर करने के लिए IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विसेज), RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट), NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) जैसे विल्कप मौजूद है. इन विकल्पों का इस्तेमाल करके जब हम किसी को पैसे ट्रांसफर करते हैं तो हमें खाताधारी व्यक्ति या फर्म का नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालना होता है. दरअसल IFSC कोड एक ऐसा यूनिक कोड हैं जो हर बैंक की हर शाखा को दिया जाता है. यह कोड RBI (Reserve Bank of India) द्वारा दिया जाता है. IFSC कोड 11 डिजिट का अल्फा-न्यूमेरिक कोड होता है. यानि इसमें अंग्रेजी के लेटर्स और नंबर्स दोनों शामिल होते है.

किसी भी बैंक से होम लोन कैसे लें? सभी बैंकों के होम लोन इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं?

स्विफ्ट कोड क्या है? (What is Swift Code?)

दोस्तों IFSC Code की तरह Swift Code का इस्तेमाल भी पैसों को ट्रांसफर करने के लिए ही किया जाता है. हालांकि इसका उपयोग International Transaction (इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन) के लिए किया जाता है. SWIFT CODE को BIC CODE या ISO9362 के नाम से भी जाना जाता है. SWIFT CODE एक 8 से 11 डिजिट का कोड होता है. जिसमें बैंक का नाम, बैंक किस देश में है उसकी पूरी जानकारी, बैंक की लोकेशन की जानकारी तथा बैंक की ब्रांच की जानकारी तक शामिल होती है.

स्विफ्ट कोड और आईएफएससी कोड में अंतर (difference between SWIFT Code and IFSC Code)

  • स्विफ्ट कोड का इतेमाल International Transaction (इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन) के लिए किया जाता है जबकि आईएफएससी कोड का इस्तेमाल domestic transaction (घरेलू ट्रांजैक्शन) के लिए किया जाता है.
  • स्विफ्ट कोड (Swift Code) को इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ स्टैंडर्डाइज़ेशन (International Organization of Standardization) द्वारा मान्यता प्राप्त है जबकि आईएफएससी कोड (IFSC Code) को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) द्वारा मान्यता प्राप्त है.
  • स्विफ्ट कोड (Swift Code) में कुल 8 अथवा 11 अक्षर होते हैं, जबकि आईएफएससी कोड (IFSC Code) में हमेशा 11 अक्षर होते हैं.
  • भारत में प्रत्येक बैंक की प्रत्येक शाखा के पास अपना एक आईएफएससी कोड (IFSC Code) होता है, वहीं स्विफ्ट कोड (Swift Code) मिलने के बाद ही कोई बैंक अंतराष्ट्रीय लेन-देन  की प्रकिया में शामिल हो सकती है.
  • स्विफ्ट कोड का उपयोग करने की फीस आईएफएससी कोड के मुकाबले अधिक होती है.

History of SBI – जानिए देश के सबसे पुराने बैंक एसबीआई का इतिहास

स्विफ्ट कोड कैसे पता करें? (How to find Swift code?)

स्विफ्ट कोड पता करने के लिए आपको सबसे पहले www.ifscswiftcodes.com पर जाना होगा.

इसके बाद मेन्यु बार में Swift Code पर क्लिक करे और फिर कंट्री के नाम पर क्लिक करे.

इसके बाद बैंक का नाम, राज्य का नाम, शहर का नाम और ब्रांच सिलेक्ट करे.

इसके बाद स्क्रीन पर आपके बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड आ जाएगा और उसके नीचे बैंक से जुड़ी सारी जानकारी भी आ जाएगी.

आईएफएससी कोड कैसे पता करें? (How to find IFSC Code?)

आईएफएससी कोड पता करने के लिए आपको सबसे पहले www.ifscswiftcodes.com पर जाना होगा.

इसके बाद मेन्यु बार में IFSC Code पर क्लिक करे.

इसके बाद बैंक का नाम, राज्य का नाम, शहर का नाम और ब्रांच सिलेक्ट करे.

इसके बाद स्क्रीन पर आपके बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड आ जाएगा और उसके नीचे बैंक से जुड़ी सारी जानकारी भी आ जाएगी.

What is RTGS – आरटीजीएस क्या होता है ? आरटीजीएस और एनईएफटी में क्या अंतर है ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.