What is RTGS – आरटीजीएस क्या होता है ? आरटीजीएस और एनईएफटी में क्या अंतर है ?

RTGS money transfer, charge, full form, meaning, fund transfer, banking and more

0

What is RTGS ? Difference between RTGS and NEFT ? in hindi –

देश धीरे-धीरे डिजिटल होने की तरफ बढ़ रहा है और इस दौर से बैंकिंग सेक्टर भी अछूता नहीं रहा है. देखने को मिल रहा है कि लोग भी अब ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. आपका भी किसी न किसी बैंक में खाता होगा ही और आप भी जरुर बैंक के माध्यम से पैसों का लेनदेन करते ही होंगे. लेकिन क्या आपने कभी आरटीजीएस के बारे में सुना है.

यदि आप बैंक से अपने पैसों का ट्रांसफर (money transfer) करते हैं तो आप इसके बारे में जरुर जानकारी रखते होंगे. लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है.

आज के आर्टिकल में हम आपको आरटीजीएस क्या है ? (What is RTGS ?) आरटीजीएस का फुल फॉर्म क्या है ? आरटीजीएस से पैसा कितनी देर में ट्रांसफर होता है ? आरटीजीएस की प्रोसेस क्या है ? आरटीजीएस और एनईएफटी में क्या अंतर होता है ? आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए बात करते हैं आरटीजीएस (What is RTGS?) के बारे में विस्तार से.

History of SBI – जानिए देश के सबसे पुराने बैंक एसबीआई का इतिहास

क्या है आरटीजीएस ? What is RTGS ?

किसी भी एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कई तरीके हैं जिनका उपयोग किया जाता है. इनमें से ही एक तरीका आरटीजीएस भी है. आरटीजीएस के द्वारा किसी भी एक बैंक से दूसरी बैंक में मनी ट्रांसफर (money transfer by RTGS) का काम किया जाता है. यह एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस है.

लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि आप अपने बैंक से दूसरे बैंक में ही आरटीजीएस के द्वारा पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. खुद के ही बैंक की किसी अन्य ब्रांच में आरटीजीएस के द्वारा मनी ट्रांसफर नहीं होता है.

उदाहरण : मान लीजिए कि आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आपको अपने बैंक अकाउंट से किसी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट में मनी ट्रांसफर करना है. तो इसके लिए आप आरटीजीएस का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन यहाँ यदि आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया में होता है और आपको जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है वह भी बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आप मनी ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.

आरटीजीएस का फुल फॉर्म क्या है ? RTGS full form ?

आमतौर पर बैंकिंग की इस टर्म का यूज़ इसके शोर्ट नाम से ही करते हैं. आपको बता दें कि आरटीजीएस का फुल फॉर्म रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS-Real Time Gross Settlement) है. आरटीजीएस को किसी एक बैंक के अकाउंट से किसी दूसरी बैंक के अकाउंट में मनी ट्रांसफर करने की सबसे तेज प्रोसेस मानी जाती है. बताया जाता है कि जैसे ही पैसे ट्रांसफर करने की कमांड मिलती है वैसे ही इसकी प्रोसेस भी शुरू कर दी जाती है.

आरटीजीएस से पैसा कितनी देर में और कितना पैसा ट्रांसफर होता है ? money limit and time limit in RTGS ? 

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह किसी एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने की सबसे तेज प्रोसेस है. इसके लिए लगने वाला समय काफी कम होता है. जैसे ही आप अपने अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करते हैं यह 2 से 3 घंटे में ही सामने वाले के अकाउंट म पहुँच जाता है.

इसके साथ ही यही आरटीजीएस के अंतर्गत पैसों के लेनदेन की लिमिट के बारे में बात करें तो यहाँ मनी ट्रांसफर की मिनिमम लिमिट 2 लाख रुपए दी गई है. इसके साथ ही यह भी बता दें कि इसमें मनी ट्रांसफर की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. यही आप जितना भी चाहे पैसा किसी अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. जानकारी में ही आपको बता दें की हर बैंक आरटीजीएस के लिए अलग-अलग चार्ज लेता है. यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप कितना पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं.

एनईएफटी क्या है ? What is NEFT ?

मनी के इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर का एक और तरीका होता है जिसे एनईएफटी कहा जाता है. एनईएफटी के द्वारा आप पूरे देश में कहीं भी आसानी से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानि आरबीआई के द्वारा एनईएफटी के लिए स्पेशल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम को एकीकृत किया गया है. एनईएफटी एक वन टू वन मनी ट्रांसफर प्रोसेस है. एनईएफटी से हम एक बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर करने के साथ ही किसी बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. एनईएफटी का फुल फॉर्म है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT – National Electronic Funds Transfer). 

IBPS क्या है? IBPS के अंतर्गत होने वाली एग्जाम्स कौनसी हैं?

आरटीजीएस और एनईएफटी में क्या अंतर है ? Difference between RTGS and NEFT ?

वैसे तो RTGS और NEFT दोनों का ही उपयोग मनी ट्रांसफर के लिए किया जाता है. और आप किसी एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर के लिए आरटीजीएस और एनईएफटी में से किसी का भी यूज़ कर सकते हैं. लेकिन इनके बीच कुछ अंतर हैं जो इस प्रकार हैं.

1. आरटीजीएस में पैसों के ट्रांसफर की एक लिमिट दी गई होती है, जिसके अंतर्गत आपको कम से कम 2 लाख रुपए का ट्रांसफर करना होता है. जबकि एनईएफटी में कोई मिनिमम लिमिट नहीं है. इसके जरिए आप 1 रुपए से लेकर अधिक से अधिक पैसों का ट्रांसफर कर सकते हैं.

2. आरटीजीएस में मनी ट्रांसफर तुरंत ही हो जाता है या इसमें अधिक से अधिक 2 से लेकर 3 घंटों का समय लगता है. जबकि एनईएफटी में मनी ट्रांसफर कुछ समय के बाद होता है और इसमें कुछ घंटों का टाइम लग जाता है.

3. आरटीजीएस में पैसों के ट्रांसफर का टाइम सुबह 8 बजे से शाम के 4.30 बजे तक का होता है. जबकि एनईएफटी में यह टाइम सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक होता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.