What is BrahMos missile – जानिए ब्रह्मोस मिसाइल की खासियतें, जिससे डरता है दुश्मन

What is BrahMos missile - name, history, speed, range, Features, specialty

0

What is BrahMos missile – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ के बारे में बात करेंगे. ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की गिनती 21वीं सदी की सबसे खतरनाक मिसाइलों में की जाती है. ये सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. यह मिसाइल तेज गति से दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि ब्रह्मोस मिसाइल क्या है? (What is BrahMos missile?) आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ब्रह्मोस मिसाइल किसने बनाई? (Who made BrahMos missile?), ब्रह्मोस मिसाइल की स्पीड कितनी है? (What is the speed of BrahMos missile?), भारत के पास कितने ब्रह्मोस मिसाइल है? (How many Brahmos missiles does India have?) और क्रूज मिसाइल क्या होती है? या क्रूज मिसाइल किसे कहते है? तो चलिए शुरू करते है और जानते है सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के बारे में:-

Kashmiri Pandits Exodus – यहां पाकिस्तान होगा, पंडितों के बगैर पर उनकी औरतों के साथ

ब्रह्मोस मिसाइल क्या है? (What is BrahMos missile?)

दोस्तों जैसा कि हम आपको बता चुके है कि ‘ब्रह्मोस’ एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. ब्रह्मोस का नाम दो हिस्‍सों- Brah और Mos से बना हुआ है. इसमें Brah का मतलब ब्रह्मपुत्र नदी से है जबकि Mos का मतलब रूस की मोस्‍कवा नदी से है. इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) और रूसी एजेंसी ने मिलकर तैयार क‍िया है.

कहीं से भी किया जा सकता है लांच

दोस्तों आपको बता दे कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने पहली बार 12 जून 2001 को अपनी पहली उड़ान भरी थी. यह मिसाइल बेहद पोर्टेबल है यानि इसे लॉन्‍च करना आसान है. इस मिसाइल को पनडुब्बी, शिप, एयरक्राफ्ट या जमीन कहीं से भी छोड़ा जा सकता है.

जिसे 50 साल से ढूंढ रहा था पाकिस्तान, उसे मोदी सरकार ने दिया पद्मश्री सम्मान

ब्रह्मोस मिसाइल की स्पीड और रेंज (BrahMos missile speed and range)

भारत के पास ब्रह्मोस मिसाइल के कई वर्जन उपलब्ध है. हर वर्जन की अलग-अलग स्पीड, रेंज और खासियत है. ब्रह्मोस के लैंड-लॉन्च, शिप-लॉन्च, सबमरीन-लॉन्च एयर-लॉन्च वर्जन की टेस्टिंग हो चुकी है. भारत के पास मौजूद जमीन या समुद्र से दागी जाने वाली ब्रह्मोस की रेंज करीब 290 किलोमीटर है और इसकी स्पीड 2500 किमी प्रति घंटे की है. यानि यह बहुत तेजी से दुश्मन के ठिकाने को तबाह करने में सक्षम है. इसके अलावा इस मिसाइल को पानी के अंदर से भी छोड़ा जा सकता है. वहीँ हवा से छोड़ने पर ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज करीब 400 किलोमीटर तक हो जाती है. इस मिसाइल की अधिकतम स्पीड 4,300 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी ज्‍यादा है. युद्धपोत से लॉन्च किए जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल 200 किलोग्राम वॉरहेड ले जा सकती है.

भारत के पास कितने ब्रह्मोस मिसाइल है? (How many Brahmos missiles does India have?)

भारत के पास कितनी ब्रह्मोस मिसाइल है, फ़िलहाल इसका आंकड़ा हमारे पास नहीं है. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार भारत साल 2011 तक 110 ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण कर चुका था. वैसे बता दे कि भारत ब्रह्मोस मिसाइल को बेचता भी है. फिलीपींस सहित कई देश हैं जो भारत से यह मिसाइल खरीद चुके हैं.

India and Pakistan Partition – दस लाख हत्या, हजारों बलात्कार और भारत-पाकिस्तान का विभाजन,…

ब्रह्मोस मिसाइल की अन्य खासियतें

  1. ब्रह्मोस मिसाइल को भारतीय सेना के तीनों अंगो यानि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को सौंपा जा चुका है. यानि यह मिसाइल तीनों सेनाओं के काम आती है.
  2. ब्रह्मोस मिसाइल में हवा में अपना मार्ग बदलने की क्षमता है. यानि यह मिसाइल चलते-फिरते टारगेट को भी आसानी से तबाह कर सकती है.
  3. इसकी एक खासियत यह भी है कि इस मिसाइल को वर्टिकल या सीधे कैसे भी प्रक्षेपक से दागा जा सकता है.
  4. ब्रह्मोस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियतों में से एक यह भी है कि यह मिसाइल 10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर सकती है. इसका मतलब यह है कि यह मिसाइल किसी भी तरह के रडार या अन्य मिसाइल पहचान प्रणाली को धोखा दे सकती है. इस कारण इस मिसाइल मार गिराना लगभग असम्भव है.
  5. ब्रह्मोस मिसाइल की प्रहार क्षमता अमरीका की टॉम हॉक से लगभग दोगुनी है.
  6. यह मिसाइल 1200 यूनिट ऊर्जा पैदा कर अपने लक्ष्य को तहस नहस कर सकती है.
  7. ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत है कि यह हवा को खींच कर रेमजेट तकनीक से ऊर्जा प्राप्त करती है.
  8. ब्रह्मोस मिसाइल परमाणु हमला करने में भी पूरी तरह से सक्षम है. साथ ही इसमें 300 किलो तक बारूद भरा जा सकता है.
  9. यह दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली क्रूज मिसाइल है.

ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर विवाद (Controversy over BrahMos missile)

मार्च 2022 में ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर उस समय विवाद हो गया था जब पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि भारत की ओर से उनके क्षेत्र में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल दागी गई है. हालाँकि इसमें किसी तरह का हथियार या बारूद नहीं था, इस कारण किसी तरह की कोई तबाही नहीं हुई है. पाकिस्तान के दावे के बाद भारत ने भी घटना पर दुःख जताते हुए कहा था कि यह घटना ‘एक्सिडेंटल फायरिंग’ की वजह से हुई है. साथ ही भारत ने इस मामले में हाईलेवल कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के ऑर्डर जारी भी किए थे. बता दे कि पाकिस्तान हम्रेशा से ही ब्रह्मोस मिसाइल से खौफ खाता रहा है. साल 2021 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से ब्रह्मोस मिसाइल को एक बहुत ही खतरनाक मिसाइल बताया था.

Abdul Hamid Biography – भारतीय सेना का वह शेर जिसने अकेले ही उड़ा दिए थे पाकिस्तान के 8 टैंक

क्रूज मिसाइल क्या होती है? (What is a cruise missile?)

दरअसल क्रूज मिसाइल एक छोटी मिसाइल होती है, जिसे कहीं भी आसानी से छुपाया जा सकता है. यह अपना इधन साथ लेकर चलती है, लेकिन ऑक्सीजन हवा से लेती है. यह मिसाइल पृथ्वी की सतह के समांनांतर चलती है, इस वजह से इसका निशाना सटीक होता है. यह मिसाइल पारंपरिक और परमाणु बम दोनों तरह के उपयोग में कारगर है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.