IBPS क्या है? IBPS के अंतर्गत होने वाली एग्जाम्स कौनसी हैं?

0

IBPS क्या है ? जानिए हिंदी में –

बैंक सेक्टर में नौकरी की चाह रखने वालों को आईबीपीएस (IBPS) के बारे में सभी जानकारियां रखना बेहद जरुरी है. IBPS को आप बैंकिंग सेक्टर में घुसने के लिए जरुरी चाभी भी कह सकते हैं. क्योंकि IBPS के द्वारा ही भारत के सभी बैंकों में नियुक्तियां की जाती है.

जो लोग बैंक की नौकरी के लिए आवेदन करते रहते हैं उन्हें आमतौर पर यह पता होता है कि IBPS क्या करता है ? लेकिन इसके बावजूद भी कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है. तो चलिए हम देते हैं आपको IBPS से जुड़ी कुछ खास जानकारियां. जैसे :

IBPS क्या है ? बेकिंग सेक्टर के लिए IBPS क्यों जरुरी है ? IBPS क्या करता है ? ऐसे ही कई सवाल हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से :

कलेक्टर कैसे बनें ? How to become a Collector ?

IBPS क्या है ? (What is IBPS in hindi?) :

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि IBPS का पूरा नाम यानि फुल फॉर्म Institute for Banking Personnel Selection है. इसके द्वारा इंडिया के सभी बैंक्स में नियुक्तियां की जाती है. IBPS की स्थापना साल 1975 में हुई थी.

IBPS के द्वारा ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को रिक्रूट किया जाता है और उन्हें पब्लिक सेक्टर बैंकों में नौकरी दी जाती है. IBPS की स्थापना जे बाद से ही इसके द्वारा बैंकों के लिए नियुक्तियां की जाने के काम किया जाने लगा. जबकि इसके पहले सभी बैंक्स के लिए अलग-अलग एग्जाम होती थी.

बैंकिंग सेक्टर एग्जाम के लिए हर साल लगभग 10 लाख स्टूडेंट चयनित किए जाते हैं और यह काम IBPS के द्वारा ही करवाया जाता है.

IBPS कैसे काम करता है ? (IBPS working Process) :

साल 1975 में स्थापना किए जाने के बाद साल 1984 में IBPS अस्तित्व में आया था. और इसके बाद से ही इसके द्वारा एसेसमेंट और रिजल्ट प्रोसेसिंग सर्विसेज को एक स्टैण्डर्ड मिला. IBPS का संचालन आरबीआई, वित्त मंत्रालय और एनआईडीएम के पास है.

इसके साथ ही कुछ बैंक्स और इन्स्युरेंस कंपनियां भी हैं जो अपने सुझाव पेश करती हैं. IBPS हर वर्ष के दौरान कई एग्जाम का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत 1 करोड़ से भी अधिक लोग आवेदन करते हैं.

NEET क्या है ? NEET की तैयारी कैसे करें ? नीट के बारे में जानें

IBPS के द्वारा आयोजित की जाने वाली एक्साम्स कौनसी हैं ? 

वैसे तो कई परीक्षाओं में IBPS का नाम आता है लेकिन मुख्य रूप से IBPS के द्वारा 4 तरह की एग्जाम कंडक्ट कराई जाती हैं. इनके नाम कुछ इस प्रकार हैं :

1. IBPS SO या IBPS Specialist Officer

2. IBPS Clerk

3. IBPS PO या Probationary Officer

4. IBPS RRB

चलिए अब जानते हैं इन एग्जाम्स के लिए क्या क्राइटेरिया हैं?

1. IBPS SO या IBPS Specialist Officer –

Specialist Officer Scale 1 के अंतर्गत ह्यूमन रिसोर्स, मानव संसाधन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लॉ आदि सेक्टर्स में सर्विस प्रोवाइड की जाती है.

जबकि Specialist Officer Scale 2 के अंतर्गत MBA, PG,PGDBM आदि सेक्टर से जुड़े लोगों की आवश्यकता होती है.

एग्जाम का तरीका – 

1. Online Preliminary Exam

2. Online Mains Exam

3. Interview Process

2. IBPS Clerk – 

IBPS Clerk की एग्जाम के तहत दो तरह की एग्जाम कंडक्ट कराई जाती हैं, जोकि प्रारंभिक पद, मुख्य पद और क्लर्क पद के लिए होती है.

एग्जाम का तरीका – 

1. Online Preliminary Exam

2. Online Mains Exam

3. Interview Process

3. IBPS PO या Probationary Officer –

IBPS PO के लिए भी 3 चरणों में ही एग्जाम लिया जाता है जोकि बैंक्स के बड़े ऑफिसर के पद के लिए होता है.

1. Preliminary Exam

2. Main Exam

3. Interview

4. IBPS RRB –

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बंक्द के असिस्टेंट और ऑफिसर ग्रेड के पदों के लिए यह एग्जाम ली जाती है और नियुक्तियां होती हैं.

एग्जाम का तरीका – 

1. Preliminary Exam

2. Main Exam

इस एग्जाम के अंतर्गत इंटरव्यू को शामिल नहीं किया गया है. मैन्स क्लियर करने के बाद आपके मार्क्स के आधार पर ही आपका सिलेक्शन हो जाता है.

UPSC क्या है ? UPSC की तैयारी कैसे करें ?

IBPS के अंतर्गत आने वाले बैंकों की लिस्ट :

1. Andhra Bank

2. Punjab National Bank

3. Allahabad Bank

4. State Bank of Travancore

5. Syndicate Bank

6. Bank of Baroda

7. UCO Bank

8. Union Bank of India

9. United Bank of India

10. Corporation Bank

11. Punjab and Sind Bank

12. Bank of India

13. Bank of Maharashtra

14. Canara Bank

15. Central Bank of India

16. Dena Bank

17. IDBI Bank

18. Indian Bank

19. Indian Overseas Bank

20. Oriental Bank of Commerce

21. Vijaya Bank

22. State Bank of India

23. State Bank of Bikaner and Jaipur

24. State Bank of Hyderabad

25. State Bank of Mysore

26. State Bank of Patiala

IBPS का फुल फॉर्म क्या है ? IBPS Full Form ?

Institute for Banking Personnel Selection (इंस्टिट्यूट फॉर बैंकिंग पेरसोंनेल सिलेक्शन)

IBPS की ऑफिसियल साईट कौनसी है ?

IBPS Official Site : https://www.ibps.in/

Leave A Reply

Your email address will not be published.