NEET क्या है ? NEET की तैयारी कैसे करें ? नीट के बारे में जानें

0

NEET क्या है ? NEET की तैयारी कैसे की जाती है ? NEET एग्जाम के लिए क्या करें ? NEET एग्जाम की तैयारी कैसे करें ? NEET एग्जाम का सिलेबस ? NEET का फुल फॉर्म क्या है ? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो नीट एग्जाम से जुड़े हुए हैं.

National Eligibility cum Entrance Test यानि NEET एक ऐसी एग्जाम है जिसे क्लियर करना कई लोगों का सपना होता है. NEET काफी कठिन परीक्षाओं में से एक होती हैं. और Students इसके लिए काफी प्रिपरेशन करते हैं. NEET का फुल फॉर्म तो हमने आपको बता दिया है. 

NEET का फुल फॉर्म है National Eligibility cum Entrance Test. और अब जानते हैं NEET Exam से जुड़े बाकि सवालों के बारे में विस्तार से :

NEET क्या है ?

दोस्तों नीट (NEET) हमारे देश में कुछ खास कोर्स जैसे MBBS, BDS आदि में प्रवेश के लिए एक परीक्षा होती है. आप इसे एक अर्हक परीक्षा (Qualifying Entrance Examination) कह सकते हैं. इस परीक्षा का ना राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा यानि National Eligibility cum Entrance Test (NEET) है.

UPSC क्या है ? UPSC की तैयारी कैसे करें ?

इस नीट परीक्षा के अंतर्गत देशभर में करीब 60 हजार से भी अधिक एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. इसके कारण ही यह सबसे कठिन परीक्षाओं में भी अपना स्थान रखती है.

आपको बता दें कि NEET, मेडिकल फील्ड में एंट्री लेने के लिए अनिवार्य परीक्षा है. साल 2016 के पहले जब मेडिकल सेक्टर में एंट्री लेना होती थी तो इसके लिए AIPMT (All India Pre Medical Test) देना होता था और इसके बाद ही स्टूडेंट्स को MBBS, BDS, MS आदि में एडमिशन मिलता था. 

लेकिन साल 2016 के बाद से नीट को अनिवार्य कर दिया गया है और यही एकमात्र रास्ता भी है मेडिकल लाइन में आगे बढ़ने का.

कब से शुरू करें NEET (नीट) की तैयारी ?

मेडिकल क्षेत्र में जाने के बारे में विचार पक्का करने के बाद से ही स्टूडेंट को इसकी तैयारी में लग जाना चाहिए. क्योंकि मेडिकल लाइन में एंट्री के लिए नीट का क्लियर होना अनिवार्य होता है और अगर यह क्लियर नहीं हुआ तो आगे का सफ़र स्थगित हो सकता है.

कैसे करें NEET की तैयारी ?

नीट की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट को चाहिए की वह मेडिकल लाइन से जुड़ी हुई जानकारियों को अपने पास इकट्ठा करना शुरू कर दे. इसके साथ ही वह खुद का नॉलेज जानने के लिए मॉक टेस्ट लेना भी शुरू कर दे.

कैसे बन सकते हैं आप जिला कलेक्टर, जानिए प्रोसेस

यही नहीं यदि स्टूडेंट पिछले साल के नीट के पेपर्स को हल करता है तो यह उसके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. आप जिन्होंने नीट की एग्जाम दी है उनसे भी बात कर सकते है.

NEET पास करने के बाद क्या करें ?

नीट को पास करने के लिए काफी मेहनत की जरुरत होती है. और आप जैसे ही NEET एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपके लिए आगे के रस्ते खुल जाते हैं. बताते हैं आपको नीट पास करने के बाद आगे क्या करना होता है?

1. सबसे पहले आपको नीट कटऑफ स्कोर हासिल करना होता है.

2. इसके बाद आपको काउंसलिंग प्रोसेस के लिए आवेदन करना होता है.

3. आप जैसे ही काउंसलिंग में शामिल हो जाते हैं तो आपका प्रवेश यानि एडमिशन सिक्योर हो जाता है.

NEET के लिए कितना परसेंटेज चाहिए होता है ?

दोस्तों आपको बता दें कि NEET के लिए अलग-अलग श्रेणियों में परसेंटेज भी डिफरेंट ही होता है. जैसे सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के बारे में बात करें तो उनके NEET का कटऑफ 50 पर्सेंटाइल है.

जबकि यहीं हम दूसरी श्रेणियों यानि SC/ST/OBC के कैंडिडेट्स के बारे में बात करें तो उनके लिए यह 40 पर्सेंटाइल रहता है.

PH यानि Physical Handicapped  के लिए नीट का कटऑफ 45वां पर्सेंटाइल रहता है.

बोर्ड एग्‍जाम : 10 आसान टिप्स से करे मात्र दो हफ्ते में परीक्षा की तैयारी

कौन दे सकता है NEET (नीट) की परीक्षा ?

नीट एग्जाम के लिए सरकार के द्वारा कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं. इन्हें कम्पलीट करने के बाद ही कोई भी स्टूडेंट नीट की एग्जाम दे सकता है. ये मापदंड कुछ इस प्रकार हैं :

1. 12 वीं कक्षा  में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी अनिवार्य.

2. 12 वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना.

3. नीट के लिए न्यूनतम उम्र 17 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष. 

4. कैंडिडेट का आधार कार्ड अनिवार्य है.

NEET UG और NEET PG में क्या अंतर है ?

NEET UG : अंडर ग्रेजुएट नीट परीक्षा को MBBS / BDS आदि ग्रेजुएट लेवल कोर्स के लिए दिया जाता है.

NEET PG : पोस्ट ग्रेजुएट नीट परीक्षा को MS / MD जैसे कोर्सेज के लिए दिया जाता है.

कैसे करें नीट (Neet) के लिए आवेदन ?

नीट में आवेदन के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होता है. NEET की Official Website है https://cbseneet.nic.in/cbseneet/Welcome.aspx. यहाँ जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है. 

यहाँ आपको फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है और फीस का पेमेंट करना होता है. यह सब करने के बाद इसका प्रिंट आपको एक पते पर भेजना होता है जोकि यह है :

सहायक सचिव (नीट)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
शिक्षा केन्द्र 2, सामुदायिक केंद्र,
प्रीत विहार, दिल्ली – 110092.

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.