History of SBI – जानिए देश के सबसे पुराने बैंक एसबीआई का इतिहास

sbi wikiepdia, history, banking sector, share price and more

0

History of SBI – 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) हमारे देश का सबसे बड़ा सहकारी और सबसे विश्वसनीय बैंक माना जाता है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का इतिहास कुछ सालों का नहीं बल्कि कई सदियों का है. एसबीआई करीब 213 साल पुराना बैंक है इस बैंक के कई किस्से हैं कई कहानियां. आज एसबीआई जितना बड़ा बैंक बन चुका है इसका इतिहास भी उतना ही विशाल है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत सबसे पुराना बैंक (Oldest bank of India) है. लेकिन जब इसकी शुरुआत हुई थी तब इसका नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नहीं बल्कि कुछ और ही था. आज हम यह देख ही सकते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश के हर कोने में पहुंच चुका है. हमारे आस-पास मौजूद लगभग हर एक व्यक्ति का एसबीआई में अकाउंट तो होता ही है. एसबीआई के काम का ही नतीजा है आज यह बैंक इतना पॉपुलर हो चुका है.

आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इतिहास (History of SBI) के बारे में बताने जा रहे हैं. हमारी बात करेंगे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कैसे हुई, किसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया साल दर साल आगे बढ़ता रहा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का पुराना नाम, एसबीआई के बिजनेस आदि. तो चलिए शुरू करते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारे में जानने का सफ़र.

जानिए भारतीय रिजर्व बैंक क्या है? यह कैसे काम करता है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का इतिहास (History of SBI) : 

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि शुरुआत से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम यह नहीं था. दरअसल इसकी शुरुआत हुई 19वीं शताब्दी में जब 2 जून 1806 को बैंक ऑफ कोलकाता की स्थापना की गई. स्थापना के 3 साल बाद बैंकों को चार्टर मिला इसका नाम बदलकर बैंक ऑफ़ बंगाल कर दिया गया.

बैंक ऑफ बंगाल का कार्य अच्छा चल रहा था इसे देखते हुए इसके बाद 15 अप्रैल 1880 को बैंक ऑफ बॉम्बे की स्थापना हुई. इसके साथ ही 1 जुलाई 1843 को बैंक ऑफ मद्रास की भी स्थापना की गई. तीनों बैंकों का कार्य एक तरह का था इसे देखते हुए तीनों बैंकों का 27 जनवरी 1921 को इंपीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया के रूप में समामेलन किया गया. इस समय ये सभी बैंक आधुनिक बैंकिंग के टॉप पर पहुंच चुके थे.

इंपीरियल बैंक ने अपने कार्य के दौरान ऑफिस, आरक्षित निधियां, निवेश आदि में बहुत अच्छी बढ़त को दर्ज किया. जहां कई मामलों में यह वृद्धि कम थी तो वही कुछ ऐसे मामले भी तक जहां यह वृद्धि 6 गुना से भी अधिक पर गई. धीरे-धीरे अपने कामों के चलते बैंक काफी मजबूत प्लेटफार्म बन गया. उस समय बैंक को लेकर लोगों में जो आत्मविश्वास देखा गया वह किसी अन्य भारतीय बैंक के लिए बना पाना असंभव था. बताया जाता है कि देश को आजादी मिलने के समय इंपीरियल बैंक का पूंजी आधार 11.85 करोड़ रुपए था.

सभी बैंकों के पर्सनल लोन की ब्याज दर (Interest Rates of All Banks for Personal Loan)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना (Establishment of State Bank of India) :

1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india foundation day 1 july 1955) कर दिया गया था. उस दिन से लेकर आज तक एसबीआई की सभी ब्रांचों में 1 जुलाई को ही बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है. जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी उस समय बैंक के कुल 480 ऑफिस थे. इन ऑफिस इसमें ब्रांच, सब ब्रांच और लोकल हेड क्वार्टर भी शामिल है.

स्टेट बैंक ऑफ की स्थापना वर्ष के साल में ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सब्सिडी एक्ट भी पारित किया गया था.

जिसके बाद में एसबीआई के पहले सहयोगी बैंक के रूप में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद आया. इस बैंक के जुड़ने के बाद सहयोगी बैंकों की लिस्ट बढ़ती गई. आज इस लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र, भारतीय महिला बैंक जैसे कई बैंक शामिल है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारे में खास बातें:

1. एसबीआई का मुख्यालय महाराष्ट्र में स्थित है. और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन का नाम दिनेश कुमार खारा है (state bank of india chairperson).

2. कुछ ब्रांच के साथ शुरू हुआ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज पूरे विश्व में अपनी ब्रांचेस बना चुका है. आज विश्व में एसबीआई की 22141 ब्रांचेस हैं.

3. एसबीआई के लोगो के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद के द्वारा तैयार किया गया था. उन लोगों का डिजाइन गुजरात की दूसरी सबसे बड़ी झील जिसका नाम कंकरिया झील है उससे प्रेरित है.

4. बैंकिंग क्षेत्र में सबसे तेज स्पीड से बढ़ने वाला बैंक एसबीआई ही है.

5. भारतीय शेयर मार्केट में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का भी शेयर (state bank of india share price) है. और यह बढ़ने वाले शेयर्र की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर चुका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.