सभी बैंकों के पर्सनल लोन की ब्याज दर (Interest Rates of All Banks for Personal Loan)

0

हेलो दोस्तों ! आज के समय में हर आम नागरिक के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) एक आवश्यकता बन चुकी है. हर कोई किसी न किसी बैंक से या किसी और संस्था से लोन लेकर अपने काम करने लगा है. हालांकि Bank या किसी और जगह से Personal Loan लेना इतना भी आसान नहीं है. क्योंकि पर्सनल लोन लेने से पहले कई जानकारियां जैसे ब्याज दर, लोन अमाउंट, किश्त या ईएमआई आदि के बारे में जानना जरुरी होता है. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं सभी बैंक्स ऑफ़ उनके पर्सनल लोन के ब्याज दरों के बारे में :

बैंक का नाम (Name Of Bank) पर्सनल लोन ब्याज दर (Interest Rate of Personal Loan) लोन की राशि (Loan Amount)
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) 9.20 % से शुरू आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर
आंध्रा बैंक (Andhra Bank) 10.80 % से शुरू आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर
एक्सिस बैंक (Axis Bank) 12 % से शुरू 50 हजार से 15 लाख
बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) 12.99 % से शुरू 25 लाख तक
बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of Baroda) 11.40 % से शुरू 50 हजार से 10 लाख
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) 9.35 % से शुरू 10 लाख तक
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) 10.85 % से शुरू 10 लाख तक
सेंट्रल बैंक (Central Bank) 8.45 % से शुरू 20 लाख तक
सिटी बैंक (Citi Bank) 9.99 % से शुरू 50 हजार से 30 लाख
अर्ली सैलरी (Early Salary) 24 % से शुरू 8 हजार से 2 लाख
फेडरल बैंक (Fedral Bank) 11.49 % से शुरू 25 लाख तक
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 10.75 % से शुरू 50 हजार से 15 लाख
होम क्रेडिट (Home Credit) 24 % से शुरू 25 हजार से 2.40 लाख
एचएसबीसी बैंक (HSBC Bank) 10.50 % से शुरू 30 लाख
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 11.25 % से शुरू 50 हजार से 50 लाख
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) 11.95 % से शुरू 25 हजार से 5 लाख
आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) 10.75 % से शुरू 1 लाख से 25 लाख
इंडियन बैंक (indian Bank) 13.99 % से शुरू 1 हजार से 15 लाख
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) 9.20 % से शुरू आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 11 % से शुरू 15 लाख तक
मुथुट फाइनेंस (Muthoot Finance) 10.75 % से शुरू 50 हजार से 20 लाख
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) 1.02 % प्रतिमाह से शुरू 1 हजार से 2 लाख
आरबीएल बैंक (RBL Bank) 1.25 % प्रतिमाह से शुरू 3 हजार से 5 लाख
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) 1.33 % प्रतिमाह से शुरू 10 हजार से 5 लाख
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) 8.80 % से शुरू 50 हजार से 10 लाख
टाटा कैपिटल (TATA Capital) 14 % से शुरू 1 लाख से 20 लाख
यूको बैंक (Uco Bank) 12 % से शुरू 1 लाख से 50 लाख
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank of India) 9.60 % से शुरू 20 लाख तक
यस बैंक (Yes Bank) 10.99 % से शुरू 75 हजार से 25 लाख
* बैंक की पालिसी के अनुसार ब्याज दरों में भी बदलाव होता रहता है.

पर्सनल लोन पर लगने वाली ब्याज दरों के प्रकार (Types of interest Rates on Personal Loan) :

व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाले ब्याज की दरों को 2 रूप में बांटा गया है. पहला है फिक्स्ड ब्याज दर और दूसरा है फ्लोटिंग ब्याज दर. अब आपको बताते हैं इन दोनों ने बारे में विस्तार से :

फिक्स्ड ब्याज दर :

इसे आपको ऐसे समझाते हैं कि यदि अपने को लोन 4 साल के लिए लिया है तो इस पूरी अवधि में लोन अमाउंट पर लगने वाले ब्याज की दर यानि इंटरेस्ट रेट समान ही रहेगा. यानि जो इंटरेस्ट रेट अपने पहली किश्त के दौरान दिया है वही आपकी आखिरी किश्त के दौरान भी रहेगा.

फ्लोटिंग दर :

इस ब्याज दर के दौरान ब्याज की दर लोन अमाउंट के अनुसार ही बदलती रहती है. इस लोन के दौरान हर लोन के लिए एक आधार दर निर्धारित होती है जो कि लोन देते वक्त ही आपको बता दी जाती है. मार्केट के अनुसार ही इसका बदलना तय होता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.