किसी भी बैंक से होम लोन कैसे लें? सभी बैंकों के होम लोन इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं?

0

हेलो दोस्तों ! यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि बैंक से होम लेना आसान काम नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है कि यह नामुमकिन है. आज हर वर्ग के व्यक्ति के लिए होम एक जरुरत बन गई है. लाखों रुपए कमाने वाला इन्सान हो या कम पैसे कमाने वाला व्यक्ति हर किसी के लिए घर जरुरी है. तो चलिए हम आज आपको बताते हैं सभी बैंकों के होम लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट्स के बारे में :

सबसे पहले तो बैंक से होम लोन कैसे लें ?

इसके लिए आपको अपनी बैंक में जाना होना. खाताधारक को होम लोन उसकी प्रोफाइल के आधार पर दिया जाता है. इसलिए आपको बैंक जाकर रिलेटेड अधिकारी से बात कर अपनी प्रोफाइल और होम लोन की लिमिट के बारे में बातचीत करना होगी. यहाँ से आपको आपके लिए दिए जाने वाले होम लोन की राशि के बारे में विस्तार से पता चलेगा.

होम लोन में लगने वाले दस्तावेज या डॉक्यूमेंट :

बैंक में होम लोन लेने पर कुछ डॉक्यूमेंट होते हैं जो आपके लिए बेहद जरुरी होते हैं. जैसे :

1. पहचान पत्र : इसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि आते हैं, जिससे आपकी पहचान हो जाती है.

2. आपके पासपोर्ट साइज़ के 3 फोटो.

3. निवासी पत्र : इसमें भी आपको पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कोई एक डॉक्यूमेंट देना होता है.

4. घर के पेपर : होम लोन के लिए घर की रजिस्ट्री का होना अनिवार्य है. क्योकि इसके आधार पर ही आपको यह लोन दिया जाता है.

5. बैंक का स्टेटमेंट : आपका जिस बैंक में खाता हो, उस खाते का पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट दिया जाता है.

6. आवेदक का सिबिल स्कोर 550 या इससे अधिक अंकों में होना चाहिए.

चलिए अब आपको बताते हैं कुछ खास बैंकों के होम लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट्स के बारे में. लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि हमने इस लिस्ट में उन बैंकों को ही शामिल किया है जिनका इंटरेस्ट रेट 7 प्रतिशत से कम या इसके आसपास है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India)

इस बैंक का न्यूनतम होम लोन इंटरेस्ट 6.7 प्रतिशत और अधिकतम 7.15 प्रतिशत है.

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)

इस बैंक का न्यूनतम होम लोन इंटरेस्ट प्रतिशत 6.85 और अधिकतम 7.75 प्रतिशत है.

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

इस बैंक का न्यूनतम होम लोन इंटरेस्ट प्रतिशत 6.85 और अधिकतम 8.35 प्रतिशत है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

इस बैंक का न्यूनतम होम लोन इंटरेस्ट 6.85 प्रतिशत और अधिकतम 9.05 प्रतिशत है.

केनरा बैंक (Canera Bank)

इस बैंक का न्यूनतम होम लोन इंटरेस्ट 6.9 प्रतिशत और अधिकतम 8.90 प्रतिशत है.

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank)

इस बैंक का न्यूनतम होम लोन इंटरेस्ट 6.9 प्रतिशत और अधिकतम 7.25 प्रतिशत है.

SBI (State Bank of India)

इस बैंक का न्यूनतम होम लोन इंटरेस्ट 6.95 प्रतिशत और अधिकतम 7.90 प्रतिशत है.

HDFC Bank

इस बैंक का न्यूनतम होम लोन इंटरेस्ट 6.95 प्रतिशत और अधिकतम 7.85 प्रतिशत है.

(नोट : बैंकों का होम लोन इंटरेस्ट रेट RBI के गाइड लाइन्स के अनुसार बदलता रहता है.)

Leave A Reply

Your email address will not be published.