शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए ? शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें ?

0

हम सभी जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं. लेकिन यह नहीं जानते कि किस जगह निवेश करने से जल्दी पैसा कमाया जाए. ऐसे में हम सभी के पास एक आप्शन जो सामने होता है वह है शेयर बाजार. वैसे तो शेयर मार्केट को सदैव जोखिम रहते हैं. लेकिन जहाँ हम हमेशा से ही यह सुनते आए है कि जहाँ रिस्क है वहीँ मुनाफा भी है. ऐसे में शेयर मार्केट से ज्यादा मुनाफा कही और नहीं है. लेकी शेयर मार्केट में पैसा लगाना भी हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योकि यहाँ टिके रहने के ली आपको काफी अनुभव की जरूरत है. तो चलिए जानते है इस बारे में कुछ खास बातें:

यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि शेयर मार्केट में पैसा लगाना काफी मुश्किल काम है. शेयर मार्केट में आने वाले अप-डाउन आम आदमी की समझ से बाहर हैं. शेयर मार्केट एक्सपर्ट इस बारे में जरुर जानते हैं कि पैसा कब और कैसे कमाना है लेकिन आम आदमी नहीं. हालाँकि मार्केट में दिखने वाले प्रॉफिट से वे आकर्षित जरुर होते हैं. ऐसे में शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए ? यह जानना जरुरी है.

क्योंकि शेयर मार्केट को ही एकमात्र ऐसा जरिया कहा जा सकता है जहाँ एक छोटा अमाउंट भी बड़ा बनाया जा सकता है. यहाँ से ही आपको लॉन्ग और बड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है. यह बात तो हम सभी जानते ही है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाना लॉन्ग टर्म के लिए नुकसान का सौदा नहीं है. तो चलिए बताते हैं आपको निवेश कर पैसा कमाने के तरीके.

इस बारे में ट्रेडबुल्स के डायरेक्टर और सीओओ ध्रुव देसाई ने भी अपनी बात आगे रखी है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, नए निवेशक भी शेयर मार्केट में एक छोटी पूंजी के साथ निवेश कर सकते हैं. बाजार में जैसे ही तेजी देखने को मिलती है वैसे ही अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है. साथ ही वे यह भी कहते हैं कि अच्छे शेयर्स में आप लम्बा निवेश कर काफी मुनाफा कमा सकते हैं.

आपको बता दें कि शेयर मार्केट में एक साल के बाद आपको कमाई पर किसी तरह का कोई टैक्स भी नहीं लगता है. ऐसे में इक्विटी में इन्वेस्ट करना एक बेहद अच्छा विकल्प साबित होता है. लेकिन साथ ही आपको यह भी बता दें कि केवल टैक्स बचाने के लिए ही हमें इन्वेस्ट करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, बल्कि इन्वेस्टमेंट और अच्छी कमाई के लिए पैसा लगाना चाहिए.

शेयर मार्केट का एक नियम यह भी है कि आपको शोर्ट टर्म के लिए निवेश नहीं करना चाहिए. यदि आप छोटे समय के लिए बाजार में पैसा लगाते हैं तो इसके साथ ही आपके लिए जोखिम भी बढ़ता जाता है. इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपको अच्छा रिटर्न मिले और जोखिम भी कम हो तो आपको चाहिए कि आप लम्बी अवधि के लिए शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करें. लम्बी अवधि से हमारा मतलब है कम से कम तीन साल के लिए पैसा इन्वेस्ट करे या इससे अधिक के लिए भी.

आप जिस भी कम्पनी के शेयर में पैसा लगाने जा रहे हैं उसके बारे में जानकारी जरुर निकाल लें. क्योकि कई बार ऐसा होता है कि आप शेयर का प्राइस कम देखकर उसे खरीद लेते हैं और सोचते हैं कि जल्द ही इसकी कीमत बढ़ जाएगी. जैसे मान लीजिए आपने किसी कंपनी के शेयर को 1 रुपए की कीमत में यह सोचकर खरीद लिया कि जल्द ही इसकी कीमत 2 रुपए हो जाएगी. तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. आपको यह देखना जरुरी है कि उस शेयर की कीमत इतनी कम इसलिए भी हो सकती है कि उस कम्पनी की वैल्यू कम है. इसलिए ऐसे शेयर खरीदने से बचें.

मार्जिन पर काम करने से बचना चाहिए. कई लोग इस बारे में यह कहते हैं कि मार्जिन पर कम पैसे में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. लेकिन आपको बता दें कि यह भी आपको काफी नुकसान दे सकता है. क्योकि यदि आपको मार्जिन के बारे में कुछ मालूम नहीं है तो यहाँ पैसा ना लगाएं. वरना आप बड़े नुकसान में पड़ सकते हैं.

बिना जानकारी या शेयर मार्केट के बारे में जाने बिना उसमे पैसा ना लगाएं. अक्सर हम किसी के कहने मात्र से ही मार्केट में पैसा लगाना शुरू कर देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि इस बारे में खुद अनुभव करना चाहिए. जैसे-जैसे आपको शेयर बाजार में काम करने के अनुभव बढ़ता जाएगा आपको खुद नुकसान और फायदे के बारे में जानकारी मिलना शुरू हो जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.