Google क्या है ? कैसे बना Google दुनिया का Top Search Engine ?

0

Google क्या है ? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब यदि आपसे पूछा जाए तो शायद आप इसको भी Google पर ही सर्च करेंगे. हालाँकि हम यहाँ सबकुछ सर्च करने के बाद भी Google के बारे में बहुत सी बातें नहीं जानते हैं.

यदि आप कुछ सालों पीछे जाएंगे तो पाएंगे कि लोग Google नाम से भी अंजान थे लेकिन जब से स्मार्टफोंस ने लोगों की लाइफ में जगह बनाई है तब से Google भी अपने आप उनकी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है.

आज चाहे किसी बड़े सवाल का जवाब हो या कोई छोटी सी इनफार्मेशन हम सबकुछ Google Search के माध्यम से ढूंढ ही लेते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं Google से जुड़ी सारी Information कि :

भारत में गूगल ब्वॉय ही नहीं गूगल बेबे भी हैं, जिनका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज है

Google क्या है ? Google क्या काम करता है ? Google का हेडऑफिस कहाँ है ? Google के सीईओ कौन हैं ? Google search कैसे काम करता है ? Google के टूल्स क्या है ? Google Tools कौनसे हैं ? Google को किसने बनाया ? ऐसे ही कई सवालों के बारे में विस्तार से :

Google क्या है ? What is Google in Hindi ?

Google इस दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है. Google पर आप चाहे कुछ भी सर्च करें आपको उसका जवाब जरुर मिल जाता है. Google एक अमेरिकी कंपनी है जिसके द्वारा इंटरनेट सर्च से लेकर क्लाउड कम्प्यूटिंग और एड्स को लेकर काफी काम किया जाता है.

Google के लिए टेक्निकल लैंग्वेज में यह कहा सकता है कि Google एक मल्टीनेशनल कंपनी के तौर पर काम करता है. इसके द्वारा सर्च इंजन का काम तो दुनिया में सबसे बड़े लेवल पर किया ही जाता है. इसके साथ ही Google के द्वारा Internet Analytics, Cloud Computing आदि काम भी किए जाते हैं.

Google का खुद का इंटरनेट ब्राउज़र है जिसका नाम Google Chrome है. मोबाइल और डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम का यूज़ भी बड़े पैमाने पर किया जाता है. इसके साथ ही Google का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम भी है.

Google के कदम यहीं नहीं रुकते हैं. Google ने साल 2016 में Mobile Industry की तरफ अपना ध्यान लगाया और Google Pixel नाम से मोबाइल की शुरुआत की जिसने आने के साथ ही बाजार में रौनक दिखाना शुरू कर दिया.

Google की शुरुआत कब हुई ? When and How Google Started ?

Google को बनाने का काम दो स्टूडेंट्स Sergey Brin और Larry Page ने किया था. दोनों ही स्टूडेंट्स Stanford University, California के स्टूडेंट थे. दोनों कि मुलाकात साल 1995 के दौरान हुई थी और यही उन्हें एक Search Engine बनाने का ख्याल भी आया था.

साल 1996 के दौरान दोनों ने सोचा कि यदि वे किसी वेबसाइट को दूसरी किसी वेबसाइट से तुलना करके रैंक करें तो बेहतर होगा. उनके सोचने और तरीके के अनुसार, जितने टाइम किसी वेबपेज पर कोई शब्द आएगा उनता ही अधिक रैंक करेगा. इस कल्पना को उन्होंने एक रूप दिया और BACKRUB से इसकी शुरुआत की.

अपनी कामयाबी गूगल की कंपनी में नौकरी करने की बजाय समोसे बेचकर कमाई

साल 1997 में उन्होंने इसका नाम बदलकर Google रख दिया. जो कि असलियत में Googol है. Googol को गलत लिखकर Google बना और यही रह गया.

साल 1998 में ही इन्होने मिलकर Google का पहला Doodle Homepage बनाया था.

इसके बाद साल 2000 में शुरुआत हुई AdWords की. इसने शुरुआत के साथ ही लोगों को बिज़नस और Advertisemnet के बारे में बताना शुरू कर दिया था. यही वजह है कि आज Google, Online Advertisement Service प्रोवाइड करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.

गूगल के द्वारा कई सर्विस जैसे Text ad, Video ad, Mobile ad आदि दी जाती हैं और इसके बदले यूजर से पैसा भी लिया जाता है.

अप्रैल 2004 में April Fool के दिन ही Google ने मेल सर्विस Gmail लांच किया. Gmail की लॉन्चिंग के साथ ही Gmail Data को Store करने के लिए काफी स्पेस भी दिया गया. यदि आज की बात करें गूगल ने पहले के मुकाबले इसे और भी बढ़ा दिया है.

साल 2004-05 के दौरान ही Google ने एक Map Company ‘Keyhole’ को खरीदा और इसपर काम करना शुरू किया. इस कंपनी को आज हम Google Map के नाम से जानते हैं. Google Map के साथ ही अब Google का Earth भी लांच किया गया है जिससे हम 360 Degree View घर बैठे देख सकते हैं.

साल 2006 के दौरान Google ने Youtube को भी खरीद लिया. Youtube एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है और आज के समय में हर एक मिनट में 60 घंटे के वीडियो अपलोडकिए जाते हैं.

साल 2007 में Google ने Android कोभी अपने नाम किया और मोबाइल के लिए सबसे बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया.

साल 2008 में Google ने वेब ब्राउज़र Chrome लंच किया जोकि आज दुनिया का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला वेब ब्राउज़र है.

Blog क्या होता है ? Blog कैसे बनाएं ? Blog से पैसे कैसे कमाये ?

साल 2011 में Larry Page को Google का CEO बनाया गया, उनसे पहले Eric Schmid इस पद पर थे. इसी साल कुछ Google+ प्रोजेक्ट को भी शुरू किया गया. इन प्रोजेक्ट्स में रियल लाइफ शेयरिंग फीचर्स Facebook, Twitter शामिल हैं.

साल 2012 में Google ने Google Now और Google Voice Search Feature को शुरू किया जिसे आप आज Google Assistant के रूप में जानते हैं.

साल 2016 में Google Home की शुरुआत की गई. इससे आप अपने घर के सभी उपकरणों को वोइस से ही चला सकते हैं, और कई सवालों के जवाब भी ले सकते हैं.

Google के सीईओ कौन हैं ? Who is the CEO of Google ?

Google के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं. सुंदर पिचाई Google के सीईओ बनकर Google का काम संभाल रहे हैं और साथ ही भारत का नाम भी रोशन कर रहे हैं. इस पद पर सुंदर पिचाई को हर साल 1200 से 1300 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है.

नौकरी से निकाले जाने पर खड़ी की 3300 करोड़ की कम्पनी, बन गया एक मिसाल

What is Full Form of Google ?

Google का फुल फॉर्म है – ‘Global Organization of Oriented Group Language of Earth.’

Google का हेडऑफिस कहाँ है ? Headoffice of Google ?

बता दें कि गूगल एक अमेरिकन कंपनी है जिसका हेडऑफिस कैलिफ़ोर्निया (Mountain View, California, United States) में है. वहीं गूगल की ब्रान्चेस कई देशों में मौजूद है.

Google के Products कौनसे हैं ?

Google Search

Google Android

Google Chrome Browser

Google Blogger

Google ChromeOS

Google Gmail

Google Chromecast

Google+

Google Pay

Google Books

Google Calendar

Google Contacts

Docs

Google Drive

Google Earth

Google Image

Google Keep

Google Maps

Google Ads

Google AdSense

Google Analytics

Google My Business

Google Wifi

Google Now

Google Patents

Google Photos

Google Allo

Google Duo

Google Translator

YouTube

Google Play Store आदि.

What is Mission Statement of Google ?

Mission Statement of Google is : Our mission is to organise the world’s information and make it universally accessible and useful.

Leave A Reply

Your email address will not be published.