Blog क्या होता है ? Blog कैसे बनाएं ? Blog से पैसे कैसे कमाये ?

0

Blog Kaise Banae ? Blog se Paisa Kaise Kamaye ? Blog kya hota hai ? Blog kaise likhe ? Blog Website kaise banaye ? – इन सभी सवालों को लेकर आज का हमारा आर्टिकल है. दरअसल इंटरनेट के इस समय में पैसे कमाने के लिए Blogging से बेहतर कोई आप्शन नहीं है.

Blogging करना आसान नहीं है लेकिन इतना मुश्किल काम भी नहीं है. यदि आप भी ब्लोगिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं और इस बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं. चलिए आपको बताते हैं Blogging करके Online Paisa कैसे कमाया जाता है.

इस बारे में जानने से पहले आपको यह जानना जरुरी है कि Blog Sites इन दिनों काफी चलन में है. Blogging के जरिए आप हजार नहीं बल्कि लाखों में अपनी कमाई को लेकर जा सकते हैं. Blog Sites / Google Blog online कमाई का एक अच्छा साधन है.

सबसे पहले जानिए Blog क्या होता है ?

जब भी हम Google पर कुछ Search करते हैं तो हमारे सामने Google के द्वारा कई Options आ जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि Google इन्हें लाता कहाँ से है ?

क्या है इंटरनेट को आजाद रखती नेट न्यूट्रलिटी

दरअसल इन सभी सवालों के जवाब किसी न किसी व्यक्ति के द्वारा लिखे हुए Articles होते हैं जो किसी Blog Site पर डाले गए होते हैं. इन सभी Article को Blogger के द्वारा लिखा जाता है.

Google के द्वारा सर्च किए जाने वाले इन सभी आर्टिकल को Search Engine Optimization करके बनाया जाता है. इस कारण ही Google Ranking में भी ये आर्टिकल्स टॉप पर दिखाई देते हैं. इन आर्टिकल से ही Blogger पैसा कमाता है.

Free Blog कैसे बनाए ?

Blogging करने के लिए आपको सबसे पहले Blog बनाना बेहद जरुरी है. गूगल के द्वारा Free Blogging की सर्विस भी दी जाती है. इसके लिए आप अपने मोबाइल से Free Blog Kaise Banaye सर्च कर सकते हैं या हम बताते हैं कि फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आपको क्या करना होगा?

सबसे पहले आपको बता दें कि Blogger और WordPress दोनों ही पॉपुलर ब्लॉग प्लेटफ़ॉर्म हैं. अब जानिए Blogger पर Free Blog कैसे बनाते हैं ?

1. सबसे पहले आपको Google पर अपने Gmail अकाउंट से Login करना होगा.

2. इसके बाद Blogger.com को सर्च करें.

3. यहाँ आपको Create Blog का आप्शन मिलेगा.

4. यहाँ से आपको अपने Gmail अकाउंट से Login करना है.

5. यहाँ से आप अपने अनुसार अपना Blog बना सकते हैं.

सैलरी अकाउंट क्या है ? SBI अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को देता है कई सुविधाएँ

WordPress पर Free Blog कैसे बनाए ?

यहाँ भी Free Blog बनाया जा सकता है लेकिन यहाँ Blog बनाने के बाद भी अधिक फायदा नहीं होता है. इसका कारण यह है कि WordPress पर Traffic कम होता है और इस कारण रेवेन्यू यानि पैसा नहीं मिल पाता है. WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको दो चीजें चाहिए होती हैं. 

पहली है Domain Name और दूसरा है Hosting. यदि आपके यह यह दोनों ही अवेलेबल हैं तो आप WordPress पर जाकर आपका Blog निर्देशों के अनुसार बना सकते हैं.

चलिए अब जानते हैं कि Blogging क्या होती है ? और Blogging कैसे की जाती है ?

Blogging के बारे में जानने और इससे पैसा कमाने के बारे में जानने से पहले चलिए आपको इससे जुड़े कुछ खास पहलुओं से अवगत करवाते हैं.

Blog क्या होता है ? – Blog ऐसी जगह है जहां कोई भी राइटर अपने विचारों को Article या Post के माध्यम से Blog पर पब्लिश करता है. कुछ लोग जहां अपने शौक के लिए Blog का निर्माण करते हैं, तो वहीं कई लोग Business के लिए या पैसा कमाने के लिए Blog बनाते हैं.

घर बैठे बिजनेस करने वालो को e-कॉमर्स कंपनी दे रही नया ऑफर: सिर्फ 66 रू में कर सकते है ऑनलाइन बिजनेस

Blogger क्या होता है ? Blogger कौन बन सकता है ?

जो भी व्यक्ति Blog पर आर्टिकल लिखने का काम करता है उसे Blogger कहा जाता है. इस काम को कोई भी व्यक्ति कर सकता है बस उसे इसके लिए लिखना आना और कंप्यूटर का Knowledge होना जरुरी है. आप Blog बनाकर उसे Blogger.com पर पब्लिश कर सकते हैं.

Blogging किसे कहते हैं ?

जब कोई व्यक्ति Online Blog लिखता है तो उसके Blog के बारे में जानकारी इकट्ठा करना, Blog लिखना, Blog Publish करना आदि Blogging के अंतर्गत आता है. SEO करना भी Blogging का ही एक हिस्सा है. इसे ही Blogging कहा जाता है.

Blog से पैसा कैसे कमाये ?

जब आप Blogger.com पर जाकर अपना Blog बना लेते हैं तो यहाँ से आपका एक कदम Blog से पैसे कमाने की तरफ बढ़ जाता है. Blog से पैसा कमाने के कई तरीके हैं. जो इस प्रकार हैं :

Google Adsense :  इसके लिए आपको Google Adsense के Ads को अपने Blog पर लगाना होता है. आपके Blog पर आने वाले ट्रैफिक को Google Adsense के द्वारा देखा जाता है और यहीं आपके कमाए हुए पैसे को भी देखा जा सकता है.

Facebook Adsense : Google Adsense के जैसे ही आप Facebook के Ads को लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.