D-Mart के जरिए रिटेल बिजनेस के किंग बने राधाकिशन दमानी, जानिए सफलता की कहानी

0

Radhakishan Damani Biography – रिटेल बिजनेस के किंग कहे जाने वाले और D-Mart के फाउंडर राधाकिशन दमानी का नाम देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में आता है. फोर्ब्स इंडिया के द्वारा जारी सूचि के अनुसार राधाकिशन दमानी भारत के सातवें सबसे अमीर आदमी है और उनकी कुल संपत्ति 14.3 बिलियन डॉलर है. हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि रिटेल बिजनेस के किंग राधाकिशन दमानी ने अपने करियर की शुरुआत शेयर बाजार में निवेशक के तौर पर की थी. लेकिन D-Mart के एक आईडिया ने उन्हें रिटेल बिजनेस का किंग बना दिया है. अपने इस आईडिया के कारण राधाकिशन दमानी रातों-रात भारत के सबसे अमीर लोगों में से एक बन गए. तो चलिए शुरू करते है राधाकिशन दमानी का जीवन परिचय. (Radhakishan Damani Biography)

Gautam Adani Biography – अंबानी की तरह गौतम अडानी को विरासत में नहीं मिला व्यवसायिक साम्राज्य

राधाकिशन दमानी का करियर

राधाकिशन दमानी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 में बतौर शेयर बाजार में निवेशक के तौर पर की थी. अपनी मेहनत और सूझबूझ के दम पर राधाकिशन दमानी ने जल्द ही अपने आप को शेयर मार्केट के बाजार में एक बड़े निवेशक के तौर पर स्थापित किया.

कैसे हुई D-Mart की शुरुआत (How D-Mart started)

राधाकिशन दमानी दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट से काफी प्रभावित थे. वह वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉल्टन की रिटेल थ्योरी को समझने के लिए अमेरिका भी गए थे. अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद राधा कृष्णन दमानी ने साल 2002 में अपनी कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट की ही एक दूसरी नई श्रृंखला D-Mart के पहला स्टोर खोला. D-Mart ने राधाकिशन दमानी के करियर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. पिछले 18 सालों में इस समय कंपनी की मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. वर्तमान में देश भर में D-Mart के 196 स्टोर, 36 डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और 7 पैकिंग सेंटर हैं. इनमें कुल 9,780 लोग काम करते हैं.

घर बैठे बिजनेस करने वालो को e-कॉमर्स कंपनी दे रही नया ऑफर: सिर्फ 66 रू में कर सकते है ऑनलाइन बिजनेस

रातों-रात बढ़ी 100 फीसदी संपत्ति

राधाकिशन दमानी की कंपनी D-Mart का आईपीओ 21 मार्च 2017 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ. 21 मार्च को सुबह जैसे ही शेयर मार्किट खुला D-Mart का इश्यू प्राइस 299 रुपए से बढ़कर 604.40 रुपये पर लिस्ट हुआ. यह 102 फीसदी का रिटर्न है, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे राधाकिशन दमानी की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ.

D-Mart की सफलता का राज (Secret of D-Mart’s success) :-

    1. राधा कृष्णन दमानी D-Mart स्टोर खोलने के लिए बिल्डिंग किराए पर नहीं लेते हैं बल्कि उसे खरीदते हैं.
    2. अगर बिल्डिंग लीज पर लेते भी हैं तो यह अवधि 30 साल से ज्यादा होती है.
    3. इसके अलावा अधिकांश कंपनियों में स्टॉक खत्म करने का समय औसतन 70 दिन होता है, लेकिन D-Mart में यह समय 30 दिन है.
    4. राधाकिशन दमानी D-Mart स्टोर मध्यमवर्गीय रिहायशी इलाकों में खोलते हैं.
    5. इसके अलावा वह D-Mart स्टोर पर अपने ब्रांड के अलावा कुछ मुख्य ब्रांड के प्रोडक्ट ही रखते हैं. इससे ग्राहक भ्रमित नहीं होते हैं.

अमेरिका की नौकरी छोड़ अपने गाँव में बकरी पालन का बिजनेस कर कमा रहे है लाखोँ रूपए

राधाकिशन दमानी का परिवार (Radhakishan Damani’s family)

राधाकिशन दमानी के पिता का नाम शिव किशन दमानी है और वह स्टॉक ब्रोकर थे. पिता की मृत्यु के बाद ही दमानी स्टॉक मार्केट ब्रोकिंग बिजनेस में आए. राधाकिशन दमानी की तीन बेटियां हैं. उनकी बड़ी बेटी मधु की शादी अभय चांडक और दूसरी बेटी मंजरी का विवाह आदित्य चांडक से हुआ है. डी-मार्ट स्टोर्स का बिजनेस बड़ी बेटी मधु और दूसरे नंबर की बेटी मंजरी की देखरेख में होता है.

राधाकिशन दमानी कहाँ के रहने वाले है? (Where does Radhakishan Damani live)

राजस्थान में बीकानेर के रहने वाले राधाकिशन दमानी का व्यक्तित्व कम बोलने वाले और ज्यादा सुनने वाले इंसान का है. उन्हें किताबे पढ़ने का शौक है. वह मीडिया में आने के शौक़ीन नहीं है. वह अपने आप को ज्यादा प्रसारित भी नहीं करते हैं. राधा कृष्णन दमानी काम करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं.

राधाकिशन दमानी की संपत्ति (Radhakishan Damani’s property)

साल 2021 में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने राधाकिशन दमानी को दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों की सूचि में शामिल किया था. बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार राधाकिशन दमानी की नेट वर्थ (Radhakishan Damani net worth) 1920 करोड़ डॉलर है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.