The Great Khali Biography – जानिए खली की हाइट कितनी है?, खली का डाइट प्लान जान उड़ जाएंगे होश

0

दोस्तों आप चाहे World Wrestling Entertainment यानी WWE  देखने के शौक़ीन हो या ना हो, लेकिन आपने प्रसिद्ध भारतीय-अमरीकी पहलवान ‘The Great Khali’ के बारे में तो सुना ही होगा. खली वह भारतीय पहलवान है, जिसने WWE में अच्छे-अच्छे रैसलर को धुल चटाई है. खली अपनी हाईट और ताकत के लिए जाने जाते है.

खली ना सिर्फ Professional Wrestler है बल्कि वह अभिनय की दुनिया में भी हाथ आजमा चुके है. खली ने अब तक चार हॉलीवुड फिल्मों और दो बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. यहीं नहीं खली अब तक कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं. हालाँकि जीवन में इतनी सफलता हासिल करने के लिए खली ने काफी संघर्ष भी किया है. तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे द ग्रेट खली का जीवन परिचय.

द ग्रेट खली की जीवनी (The Great Khali Biography)

द ग्रेट खली के नाम से मशहूर इस भारतीय पहलवान का जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के धिरियाना ग्राम में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है. खली के पिता का नाम ज्वालाराम है. खली की माता का नाम तांडीदेवी है. खली के 7 भाई-बहन थे. खली के भाई-बहनों का शरीर तो सामान्य ही है, लेकिन खली बचपन से ही बहुत हेल्दी और लम्बे हुआ करते थे.

Kalpana Saroj Story – 2 रुपये रोज कमाने वाली ने खड़ा किया 700 करोड़ का कारोबार

खली का बचपन

खली के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. उनके पिता किसान थे और जैसे-तैसे परिवार का गुजर-बसर हो रहा था. गरीबी के कारण खली पढ़ाई भी नहीं कर पाए. परिवार की मदद करने के लिए खली कम उम्र में ही मजदूरी करने लगे. हालांकि गाँव में मजदूरी करने के कारण खली को बहुत कम पैसा मिलता था. ऐसे में वह मजदूरी करने के लिए शहर चले गए.

आज खली भले ही कितने ही मशहूर रेसलर हो, लेकिन उन्होंने बचपन में ‘रोड परियोजना’ के लिए पत्थर तोड़ने का काम भी किया है. खली ने शिमला में कई दिनों तक मजदूरी की है. इसके अलावा खली ने वाचमैन की नौकरी भी की है. हालाँकि खली के साथ समस्या यह थी कि उनका शरीर ऐसा था कि सैलरी का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ खाने-पीने पर ही खर्च हो जाता.

खली के जीवन में बदलाव आया साल 1993 में. दरअसल इस साल खली ने पंजाब पुलिस में एएसआई (असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर) पद के लिए क्वालिफाइ किया और वह पंजाब पुलिस में नौकरी करने लगे. पंजाब पुलिस में नौकरी मिली तो खली की आर्थिक स्थिति में सुधार आया और वह अपनी हेल्थ पर भी पहले से ज्यादा ध्यान देने लगे.

Rahul Gandhi Biography – जानिए कॉलेज में नाम बदलकर क्यों पढ़ाई करते थे राहुल गाँधी

इस बीच खली ने साल 1995 और साल 1996 में मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग का ख़िताब अपने नाम किया. इस बीच एक दिन खली के दोस्त अमित स्वामी उन्हें लेकर दिल्ली के इंडिया गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. यहाँ खली पहली बार अपने पसंदीदा पहलवान डोरियन येट्स से मिले. येट्स भी खली की हाईट-हेल्थ देखकर काफी प्रभावित हुए. उन्होंने खली को रेसलिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने की सलाह दी.

इसके बाद खली ने काफी मेहनत की और साल 2000 में उनकी मेहनत रंग लाई. इस साल खली का चयन अमेरिका में प्रो-रेसलर APW के लिए हो गया. शुरुआत के खली को गैंट सिंह नाम से रिंग में उतारा गया. इसके बाद खली वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग WCW के साथ जुड़ गए. लगभग 8 महीने यहाँ बिताने के बाद वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने खली को न्यू जापान प्रो-रेसलिंग में भेज दिया. यहाँ खली ने दुनिया के दिग्गज रेसलर के साथ कुश्ती की.

2 जनवरी 2006 को द ग्रेट खली (World Wrestling Entertainment) यानी WWE में शामिल हो गए. WWE में शामिल होने के बाद खली ने सबसे पहले फेमस रेसलर ‘द अंडरटेकर’ से मुकाबला किया. यह मुकाबला बराबरी पर छूटा. इसके बाद ही खली को द ग्रेट खली कहा जाने लगा. WWE में खली को पहली जीत मिली फ़नाकि के खिलाफ. इसके बाद तो खली ने WWE में कई फाइट जीती और कई पहलवानों को धुल चटाई.

APJ Abdul Kalam Biography – भारतरत्न अब्दुल कलाम जी की सफलता के मंत्र

खली ने साल 2007 में WWE की वर्ल्ड हैवी वेट चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया. साल 2008 में खली को PWI के शीर्ष 500 पहलवानों में से 83वें स्थान पर रखा गया. खली ने साल 2015 में WWE छोड़ दी. हालाँकि उससे पहले खली ने रेसलिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया. wwe को अलविदा कहने के बाद खली ने पंजाब में अपना रेसलिंग स्कूल खोला और उसका नाम रखा कांटीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट.

रेसलिंग के अलावा खली ने फिल्मों और टीवी की दुनिया में भी काम किया है. खली ने ‘The Longest Yard’, ‘Get Smart’, ‘MacGruber’, ‘Kushti’, ‘Ramaa: The Saviour’ और ‘HOUBA! On the Trail of the Marsupilami’ जैसी हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा खली बिग बॉस के चौथे सीजन में भी नजर आ चुके है. वह इस शो में runner-up रहे.

The Great Khali Height and The Great Khali Weight

खली पेशेवर कुश्ती के 8वें सबसे बड़े पहलवान है. उनकी ऊंचाई 7 फूट 1 इंच है. खली का वजन 157 किलोग्राम है.

अनुराधा पौडवाल बायोग्राफी – कभी बॉलीवुड की शीर्ष गायिका थी अनुराधा, एक फैसले ने बर्बाद कर दिया

The Great Khali Diet

खली का डाईट प्लान बहुत ही तगड़ा है. वह सुबह फल खाते है, ज्यूस पीते है, आधा लीटर दूध, 100 ग्राम ड्राई फ्रूट और 7-8 अंडे खाते है. दोपहर में खली दालें, सब्जियां, चावल, 1 किलो चिकन, सूखे मेवे और अंडे खाते है. इसके अलावा शाम को खली फलियां, रोटी, ब्राउन राईस, पनीर, दूध और अंडे खाते है. इनके अलावा खली आइसक्रीम, दही और कैंडी भी खाते है. इतना हैवी डाइट लेने वाले खली इसको हजम करने के लिए खूब मेहनत भी करते है.

खली की पत्नी (The Great Khali Wife)

खली की पत्नी का नाम हरमिंदर कौर है. हरमिंदर कौर एक पंजाबी अभिनेत्री है और कब्बडी की खिलाड़ी रह चुकी है. 27 फ़रवरी 2002 को खली और हरमिंदर शादी के बंधन में बंध गए. खली की एक बेटी है, जिसका नाम एलेन है.

खली की संपत्ति (khali net worth)

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खली के पास करीब 17 मिलीयन डॉलर्स यानी 120 करोड़ रूपए की सम्पत्ति है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.