अनुराधा पौडवाल बायोग्राफी – कभी बॉलीवुड की शीर्ष गायिका थी अनुराधा, एक फैसले ने बर्बाद कर दिया करियर

0

अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली गायिकाओं में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए हैं। हिंदी सिनेमा में उन्हें गायकी के योगदान के लिए कई सारे पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। किसी समय अनुराधा पौडवाल की तुलना देश की महान गायिका लता मंगेशकर से भी होने लगी थी। हालांकि उनके एक गलत फैसले से उनका पूरा कॅरियर ही बर्बाद हो गया। आज हम आपको अनुराधा की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद कम लोग ही जानते होंगे।

  1. अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1954 को हुआ था।
  2. अनुराधा पौडवाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1973 में फिल्म अभिमान से की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक श्लोक गीत गया था।
  3. अनुराधा पौडवाल ने कभी भी शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण नही लिया बल्कि उन्होंने लता मंगेशकर को सुनते-सुनते ही अपने सुर बनाए।
  4. अनुराधा पौडवाल को बॉलीवुड फिल्म हीरो के गानो की सफलता के बाद पूरे देश में प्रसिद्धि मिली।
  5. इसके बाद अनुराधा पौडवाल ने मेरी जंग, बटवारा, राम लखन, तेज़ाब जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।
  6. अनुराधा पौडवाल ने मात्र 17 साल की उम्र में अरुण पौडवाल से शादी रचाई थी। अरुण पौडवाल भी एक म्यूजिक कंपोजर थे।
  7. अनुराधा पौडवाल और अरुण पौडवाल के दो बच्चे हैं – आदित्य पौडवाल और कविता पौडवाल।
  8. अपने पति की मौत के बाद अनुराधा पौडवाल ने लगभग 10 सालों तक टी-सीरीज के लिए काम किया।
  9. टी-सीरीज में काम करने के दौरान अनुराधा का गुलशन कुमार से ख़ास लगाव हो गया और उनकी गुलशन कुमार से रिश्तों को लेकर अफवाह उड़ने लगी।
  10. अपने करियर की ऊंचाइयों पर रहने के दौरान अनुराधा पौडवाल ने फैसला किया कि वह अब से सिर्फ टी-सीरीज के लिए गाएंगी। उनका यह फैसला उनके करियर के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ।
  11. अनुराधा पौडवाल के इस फैसले का अलका याग्निक और दूसरी सिंगर्स ने खूब फायदा उठाया और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई।
  12. करीब 5 साल तक अनुराधा ने किसी भी फिल्म या दूसरी म्यूजिक कंपनी के लिए कोई गाना नहीं गाया।
  13. 1997 में गुलशन कुमार की मौत के बाद अनुराधा पूरी तरह से टूट गई और उन्होंने फिल्मों को छोड़ सिर्फ भजन गाने लगी। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने पूरी तहर से गायन से दूरी बना ली।
  14. अनुराधा पौडवाल ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया और नेपाली भाषा में भी गाने गाए हैं।
  15. अनुराधा पौडवाल को चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड और एक बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार से सम्मानित किया जा चुका है।
  16. संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें साल 2017 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया है।\

Tag :- anuradha paudwal songs, arun paudwal, anuradha paudwal husband, kavita paudwal, anuradha paudwal bhajan, anuradha paudwal net worth, anuradha paudwal biography,

Leave A Reply

Your email address will not be published.