Satish Kumar Biography – बॉक्सर होने के साथ ही एक सिपाही भी हैं सतीश कुमार

0

Satish Kumar Biography in Hindi –

इंडियन बॉक्सर सतीश कुमार (Indian Boxer Satish Kumar) ने अपनी मुक्केबाजी से हर तरफ अपना नाम बनाया है. ओलंपिक में भारत के मुक्केबाज सतीश कुमार (Satish Kumar In Olympics) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. एक इंडियन बॉक्सर होने के साथ ही सतीश कुमार इंडियन आर्मी (Satish Kumar in Indian Army) का भी हिस्सा हैं. उनकी पोस्टिंग की जगह रानीखेत है. आज हम सतीश कुमार की बायोग्राफी (Satish Kumar Biography) के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए पढ़ते हैं :

सतीश कुमार का शुरूआती जीवन (Satish Kumar Life Story) :

इंडियन बॉक्सर सतीश कुमार का जन्म (Satish Kumar date of birth) 4 मई 1989 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था. बुलंदशहर के रहने वाले सतीश कुमार के पिता एक किसान हैं और उनके चार बच्चे हैं. सतीश कुमार के बड़े भाई भारतीय सेना (Indian Army) में हैं और सतीश भी हमेशा से ही आर्मी में जाना चाहते थे.

Pooja Rani Biography – इंडियन बॉक्सिंग का नया सितारा पूजा रानी बूरा

सतीश कुमार का करियर (Satish Kumar Boxing Career) :

इंडियन आर्मी में शामिल होने की चाह में सतीश साल 2008 के दौरान सेना में एक सिपाही के रूप में शामिल भी हो गए. इसके बाद उनकी पोस्टिंग रानीखेत में हुई थी.

यहाँ पोस्टिंग होने के साथ भी सतीश का अधिक ध्यान कबड्डी (Satish Kumar Kabaddi) पर था और वे इस खेल की तरफ ही अधिक रूचि रखते थे. लेकिन सेना के कोच को उनकी कद-काठी देखकर यह लगा कि उन्हें मुक्केबाजी (Boxing) करना चाहिए. जिसके बाद उन्होंने सतीश को मुक्केबाजी करने की सलाह दी.

उस समय तक सतीश कुमार को इस बारे में कोई भी अंदाजा नहीं था कि मुक्केबाजी क्या होती है ? और मुक्केबाजी कैसे की जाती है ? हालाँकि उन्होंने इस बारे में सुन रखा था कि यह WWE की तरह होता है.

सतीश कुमार अंडरटेकर और जॉन सीना के बारे में पहले भी सुन चुके थे और उनकी कई फाइट के बारे में जानते थे. इसके बाद सतीश को उनके कोच ने बॉक्सिंग के बारे में समझाया और उस दिन से ही सतीश ने बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया.

सतीश कुमार की शादी (Satish Kumar Marriage) :

इंडियन बॉक्सर सतीश कुमार की पत्नी का नाम सविता कुमार (Satish Kumar Wife Savita Kumar) है, और इस कपल के दो बच्चे भी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.