इंटरव्यू के बाद सीधे IAS बनने वाली पहली बिश्नोई महिला हैं Pari Bishnoi

IAS Pari Bishnoi wikipedia, biography, career, age, ias officer and more

0

IAS Pari Bishnoi Biography in Hindi –

आईएएस परी बिश्नोई का नाम काफी कम समय में बहुत चर्चित हो गया है. आज उनके बारे में हर कोई जानना चाहता है और उनकी तरह ही बनना भी चाहता है. वे आज कई लड़कियों की प्रेरणा बनकर सामने आ रही हैं. परी बिश्नोई की उम्र चाहे 25 वर्ष है लेकिन उन्होंने खुद को साबित कर दिया.

आज सिविल सर्विसेज की एग्जाम को पास करना कई लोगों का सपना बन चुका है लेकिन इस मुकाम को पार कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. परी बिश्नोई ने एक आईएएस ऑफिसर बन यह बता दिया है कि वे किसी भी मामले में किसी से कम नहीं हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम परी बिश्नोई कौन हैं ? Who is IAS Pari Bishnoi ? से लेकर परी बिश्नोई की बायोग्राफी (IAS Pari Bishnoi Biography), परी बिश्नोई का करियर, परी बिश्नोई का आईएएस बनने का सफ़र आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं परी बिश्नोई की जीवनी (IAS Pari Bishnoi Biography) के बारे में विस्तार के साथ.

IAS Raj Shekhar Biography : करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं आईएएस राजशेखर

कौन हैं परी बिश्नोई ? Who is IAS Pari Bishnoi ?

बीकानेर की रहने वाली परी बिश्नोई एक आईएएस ऑफिसर हैं. परी बिश्नोई ने अपने तीसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज की एग्जाम पास की और 30वीं रैंक हासिल की. इसके साथ ही परी बिश्नोई इंटरव्यू के बाद सीधे एक आईएएस बनने वाली पहली बिश्नोई महिला भी हैं.

परी बिश्नोई की का शुरूआती जीवन :

आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को नोखा, बीकानेर (राजस्थान) में हुआ था. परी बिश्नोई की उम्र 25 साल हो चुकी है. उनका जन्म एक सम्पन्न परिवार में हुआ है. परी की शुरूआती पढ़ाई भी इसके चलते अजमेर के सेट मेरी कान्वेंट स्कूल से ही हुई है. इसके बाद की पढ़ाई के लिए परी बिश्नोई दिल्ली चली गईं. यहाँ जाने के बाद इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन किया. जबकि परी बिश्नोई ने राजनीति विज्ञान एमडीएस विश्वविद्यालय, अजमेर से स्नातकोत्तर किया.

परी बिश्नोई का परिवार : IAS Pari Bishnoi Family :

आईएएस परी के पिता का नाम मनीराम बिश्नोई है जोकि एक अधिवक्ता हैं जबकि उनकी माता का नाम सुशीला बिश्नोई है. परी की माता सुशीला बिश्नोई राजस्थान के अजमेर के जीआरपी में थानाधिकारी के रूप में काम कर रही हैं.

कौन हैं IAS Tapasya Parihar? जिन्होंने किया कन्यादान कराने से इनकार

परी बिश्नोई का करियर : IAS Pari Bishnoi Career :

अपना पोस्ट ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद नेट-जेआरएफ क्लियर किया लेकिन नेट की एग्जाम नहीं दी. दरअसल वे शुरू से पढ़ाने में रूचि रखती हैं. आखिरकार परी बिश्नोई ने सिविल सर्विस की एग्जाम देने का मन बनाया. लेकिन इसे पास करना उनके लिए बिलकुल भी आसान नहीं था. 

परी बिश्नोई अपने पहले प्रयास में परीक्षा भी पास करने में असफल रही थीं लेकिन जब उन्होंने दूसरा प्रयास किया तो उनकी उनकी स्थिति काफी अच्छी हो चुकी थी. दूसरी बार वे इंटरव्यू तक पहुँचने में भी कामयाब हो गई थीं. मगर यहाँ से आगे वे नहीं जा सकीं. उन्होंने बिलकुल भी हार नहीं मानी और तीसरा अटेम्प्ट दिया.

आखिरकार परी बिश्नोई ने अपने तीसरे प्रयास में ना केवल परीक्षा को पास किया बल्कि 30वीं रैंक भी हासिल की. एक आईएएस ऑफिसर बनने के साथ ही वे इंटरव्यू के बाद सीधे आईएएस ऑफिसर बनने वाली पहली बिश्नोई महिला भी बन गईं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.