IAS Raj Shekhar Biography : करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं आईएएस राजशेखर

Raj Shekhar wikipedia, biography, career, net worth, ias and more

0

IAS Raj Shekhar Biography in hindi –

आईएएस राजशेखर का नाम आज देश में लगभग हर व्यक्ति जानता है. राजशेखर ने अपने काम से अपना नाम बनाया है और देशभर में चर्चा का कारण भी बने रहे हैं. एक आईएएस अधिकारी और कानपुर के कमिश्नर के पद पर कार्यरत राजशेखर को ऐसा आईएएस ऑफिसर बताया जाता है जिनका जनता से जुड़ाव कुछ अधिक है. वे अक्सर आम लोगों के साथ देखे जाते हैं.

आईएएस राजशेखर कौन हैं ? who is IAS Rajshekhar ? यह बात तो हम जान ही चुके हैं. चलिए इसके साथ ही अब आपको यह भी बताते हैं कि राजशेखर का करियर कैसा रहा? (IAS Raj Shekhar Career) राजशेखर की फैमिली में कौन हैं ?(IAS Raj Shekhar Family) राजशेखर की बायोग्राफी (IAS Raj Shekhar Biography), राजशेखर के ट्रांसफर आदि. तो चलिए पढ़ते हैं आईएएस राजशेखर की जीवनी (IAS Raj Shekhar Biography) को विस्तार से.

कौन हैं IAS Tapasya Parihar? जिन्होंने किया कन्यादान कराने से इनकार

1. सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि राजशेखर 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार के दौरान कई बार अपने ट्रांसफर के चलते चर्चा में बने रहे हैं. वहीं जब योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अधिकारीयों से अपनी अचल संपत्ति की घोषणा करने के लिए कहा गया तो टॉप 5 आईएएस अधिकारीयों में एक नाम आईएएस राजशेखर का भी रहा.

2. आईएएस राजशेखर संपत्ति के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं. वे एक करोडपति आईएएस ऑफिसर हैं. उनके घर जोकि कर्नाटक के गुलबर्ग में स्थित हैं वहां उनके पास 10 एकड़ जमीन है. यहाँ से वे हर साल 15-20 लाख रुपए की कमाई करते हैं.

3. इसके अलावा राजशेखर का वृदावन योजना में भी एक अपार्टमेंट हैं जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपए से भी अधिक बताई जाती है. यही नहीं वे बेंगलुरु में स्थित एक फ्लैट के भी मालिक हैं जिसकी कीमत करीब 1.9 करोड़ रुपए है. इस फ्लैट के किराए से भी वे 4 लाख रुपए साल तक कमाते हैं.

4. आईएएस राजशेखर की पत्नी का नाम प्रीति राजशेखर हैं. इस कपल के फोटोज अक्सर ही सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं.  

IAS Devyani : हफ्ते में दो दिन पढ़ाई कर देवयानी ने UPSC में हासिल की 11वीं रैंक

5. एक आईएएस ऑफिसर बनने के राजशेखर का सफ़र भी आसान नहीं रहा है. दरअसल साल 2001 के दौरान राजशेखर की सरकारी नौकरी कर्णाटक में लग गई थी. परिवार के लोग इस बात से खुश थे लेकिन राजशेखर का मन इस नौकरी में नहीं था और वे आईएएस बनना चाहते थे. आखिरकार उन्होंने दिल्ली रहना शुरू किया और आईएएस के लिए एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दिया. अपनी माँ की मदद से उन्होंने खुद तैयारी की और सफल होकर 2004 बैच के आईएएस ऑफिसर बने.

6. साल 2021 में आईएएस राजशेखर को एक वीडियो के कारण चर्चा में देखा गया. इस वीडियो में आईएएस राजशेखर पोहा बना रहे हैं लेकिन खास बात यह है कि इस वीडियो में गैस चालू नहीं है. राजशेखर ने सूट पहना हुआ है और एक हाथ से कढ़ाई को पकड़ा हुआ है, लेकिन पैन के नीचे गैस नहीं चल रहा. जिस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.