कौन हैं IAS Tapasya Parihar? जिन्होंने किया कन्यादान कराने से इनकार

IAS Tapasya Parihar wikipedia, biography, age, career, ias, marriage and more

0

Who is Tapasya Parihar ? IAS Tapasya Parihar Biography in hindi –

आईएएस/आईपीएस ऑफिसर बनना लगभग हर किसी का सपना होता है लेकिन इस मुकाम को हासिल कर पाना हर किसी की किस्मत में नहीं होता. लेकिन आज हम जिनके बारे में बात करने जा रहे हैं उनका नाम है तपस्या परिहार (Tapasya Parihar IAS officer) और उन्होंने आईएएस बनकर यह साबित कर दिया है कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है.

आज तपस्या परिहार लाखों युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं. उनके इस सफ़र को देखने के बाद कई लड़कियों को भी आगे बढ़ने की हिम्मत मिली है. एक छोटे से गांव से होने के बावजूद भी तपस्या परिहार ने अपने और अपने परिवार के सपने को पूरा किया और आज एक आईएएस ऑफिसर के रूप में देश की सेवा कर रही हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको तपस्या परिहार कौन हैं ? Who is Tapasya Parihar ? से लेकर तपस्या परिहार की बायोग्राफी (Tapasya Parihar Biography), तपस्या परिहार का करियर (Tapasya Parihar career), तपस्या परिहार का परिवार (Tapasya Parihar family), तपस्या परिहार की शादी (Tapasya Parihar marriage), तपस्या परिहार की पढ़ाई (Tapasya Parihar education) आदि के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए पढ़ते हैं तपस्या परिहार की जीवनी विस्तार से.

IAS Devyani : हफ्ते में दो दिन पढ़ाई कर देवयानी ने UPSC में हासिल की 11वीं रैंक

कौन हैं तपस्या परिहार ? Who is Tapasya Parihar ?

तपस्या परिहार एक आईएएस ऑफिसर (IAS officer Tapasya Parihar) हैं और इस पद पर रहते हुए देश की सेवा कर रही हैं. वे मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. तपस्या ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को पास किया और 23 वीं रैंक भी हासिल की थी.

तपस्या परिहार की बायोग्राफी : Tapasya Parihar Biography in Hindi :

आईएएस ऑफिसर तपस्या परिहार का जन्म 22 नवंबर 1992 को नरसिंहपुर के जोवा गांव में हुआ था. यह गांव मध्य प्रदेश में स्थित है. तपस्या की उम्र 29 साल (IAS Tapasya Parihar date of birth and age) है.

तपस्या के पिता का नाम विश्वास परिहार है जोकि पेशे से एक किसान हैं जबकि उनकी माता का नाम ज्योति परिहार है जोकि एक सरपंच हैं. बचपन से ही तपस्या की परिवरिश एक सम्पन्न परिवार में हुई और उन्हें बहुत लाड़-प्यार भी मिला.

तपस्या परिहार बचपन से पढ़ाई मेंकाफी अच्छी रही हैं. उनकी स्कूल की पढ़ाई सेंट्रल स्कूल से हुई. यहाँ से पढ़ते हुए तपस्या परिहार ने 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास में टॉप किया. जिसके बाद से ही परिवार के लोगों को यह लगने लगा था कि वे यूपीएससी के लिए तैयारी कर सकती हैं.

इसके बाद तपस्या परिहार ने आगे की पढ़ाई नेशनल लॉ सोसाइटीज़ लॉ कॉलेज, पुणे से लॉ में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. और इसके साथ ही वे दिल्ली आ गईं और यूपीएससी की तैयारी करने लग गईं. तपस्या परिहार को उनकी पढ़ाई में घरवालों का पूरा साथ मिला. खासकर वे अपनी दादी से काफी सपोर्ट पाती रहीं.

ना कोचिंग के IAS बनीं Saloni Verma, जानिए सलोनी वर्मा की सक्सेस स्टोरी

तपस्या परिहार ने दिल्ली में रहते हुए करीब ढाई साल तक यूपीएससी की तैयारी की और दो बाद एग्जाम भी दी. दूसरे अटेम्प में ही तपस्या परिहार ने ऑल इंडिया 23 वीं रैंक हासिल की. जबकि पहले अटेम्प में वे एग्जाम भी क्लियर नहीं कर पाई थीं. सफल होने के बाद तपस्या एक आईएएस ऑफिसर बन गईं.

तपस्या परिहार की शादी गर्वित गंगवार (Tapasya Parihar and Garvit Gangwar) के साथ हुई है. गर्वित गंगवार (IFS Garvit Gangwar) एक आईएफएस ऑफिसर हैं. तपस्या और गर्वित की यह शादी भी काफी चर्चा में रही. दरअसल शादी में तपस्या ने कन्यादान (Kanyadan and IAS Tapasya Parihar) के लिए मना कर दिया और अपने पिता से कहा कि मैं कोई दान करने की चीज नहीं हूँ.

Leave A Reply

Your email address will not be published.