Arya Rajendran Success Story : देश की सबसे कम उम्र की मेयर हैं आर्या राजेंद्रन

Arya Rajendran wikipedia, biography, career, mayor, family and more

0

Arya Rajendran Biography in Hindi –

केरल हमेशा से अपने कारनामों से लोगों को आश्चर्यचकित करने में आगे रहा है. आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनका नाम है आर्या राजेंद्रन. और आर्या ने जो कारनामा किया उसने भी केवल का नाम रोशन किया है. आर्या राजेंद्रन केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (arya rajendran mayor of the Thiruvananthapuram Corporation) से बिलोंग करती हैं. उनके नाम देश की सबसे कम उम्र की मेयर बनने का रिकॉर्ड दर्ज है.

आर्या राजेंद्रन की उम्र जब केवल 21 साल थी तब उन्हें देश की सबसे कम उम्र की मेयर के तौर पर सम्मानित किया गया था. इस दौड़ में उनके साथ और भी नाम थे लेकिन आर्या राजेंद्रन ने सबको पछाड़ते हुए इस पद और रिकॉर्ड दोनों को अपने नाम किया.

आज हम आपको आर्या राजेंद्रन कौन हैं ? से लेकर आर्या राजेंद्रन की बायोग्राफी (Arya Rajendran Biography), आर्या राजेंद्रन का परिवार, आर्या राजेंद्रन की शादी, आर्या राजेंद्रन का करियर आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए बात करते हैं आर्या राजेंद्रन की जीवनी या लाइफ स्टोरी (Arya Rajendran Biography and Life Story) के बारे में.

IPS Navniet Sekera : कौन हैं आईपीएस नवनीत सिकेरा ? जो कहलाते हैं सुपर कॉप

कौन हैं आर्या राजेंद्रन ? Who is Arya Rajendran ?

आर्या राजेंद्रन भारत की सबसे युवा मेयर के तौर पर पहचानी जाती हैं. उनकी उम्र फ़िलहाल 23 वर्ष है और वे एक इंडियन पॉलिटिशियन हैं. आर्या राजेंद्रन वर्तमान में तिरुवनंतपुरम निगम में मेयर के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें महज 21 साल की आयु में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से नेमोम विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मुदावनमुकल वार्ड से चुना गया था, जिसके बाद उन्हें मेयर बनाया गया था.

आर्या राजेंद्रन का शुरूआती जीवन :

भारत की सबसे कम उम्र की मेयर बनने वाली आर्या राजेंद्रन का जन्म 12 जनवरी 1999 को (Arya Rajendran date of birth and age) हुआ था. केरल के तिरुवनंतपुरम में जन्मीं आर्या राजेंद्रन की उम्र फ़िलहाल 23 साल है. उनकी शुरुआती पढ़ाई के बारे में बात करें तो आर्या राजेंद्रन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कार्मेल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, त्रिवेंद्रम से की है. इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए ऑल सेंट्स कॉलेज, तिरुवनंतपुरम चली गईं, जहां से उन्होंने बीएससी की पढाई की.

आर्या राजेंद्रन का परिवार (Arya Rajendran Family) :

मेयर आर्या राजेंद्रन के पिता का नाम राजेंद्रन है और वे एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करते हैं जबकि आर्या राजेंद्रन की मां का नाम श्रीलता है जोकि एक एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर रही हैं.

आर्या राजेंद्रन का राजनितिक सफ़र (Arya Rajendran Political Career) :

उनका नाम केरल के सबसे बड़े बाल संगठन बाला संघम से भी जुड़ा हुआ है. वे इसकी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी फेमस हैं और काम कर रही हैं. इसके साथ ही आर्या राजेंद्रन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राज्य समिति की सदस्य भी हैं. यही नहीं उनका नाम सीपीआई की क्षेत्रीय समिति सदस्य के रूप में भी सामने आता है.

आर्या राजेंद्रन, तिरुवनंतपुरम निगम के मुदावनमुगल वार्ड से मार्क्सवादी पार्टी की ऐसी कैंडिडेट रही हैं जोकि साल 2020 के नगरिक निकाय चुनाव में सबसे कम आयु की कैंडिडेट रही थीं. इस चुनाव में आर्या राजेंद्रन ने यूडीएफ कैंडिडेट श्रीकला को 2872 मतों से मात दी थी.

यही नहीं, सबसे कम उम्र में मेयर बनने की दौड़ में आगे रहते हुए कोल्लम की मेयर बनने वाली सबिता बेगम (23 साल) और देवेंद्र फडणवीस (27 साल) का रिकॉर्ड तोड़ा था. बता दें कि देवेन्द्र फडणवीस केवल 27 साल की उम्र में मेयर के लिए चुने गए थे.

Who is Srishti Goswami ? जिन्हें बनाया गया था एक दिन के लिए उत्तराखंड का मुख्यमंत्री

आर्या राजेंद्रन की शादी (Arya Rajendran Marriage) :

देश की सबसे कम उम्र की मेयर आर्या राजेंद्रन की शादी बलुसेरी से विधायक सचिन देव के साथ होने जा रही है. सचिन देव और आर्या राजेंद्रन बचपन के दोस्त हैं और एकदूजे को काफी समय से पसंद भी करते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के काफी चर्चे देखने को मिले हैं.

कौन हैं सचिन देव ? (Arya Rajendran Sachin Dev?)

सचिन देव का नाम सबसे कम उम्र के विधायकों की सूची में शामिल है. इसके साथ ही वे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ भी काम करते हैं. सचिन देव ने विधानसभा चुनाव में बलुसेरी सीट पर जीत हासिल की थी. वे SFI के राज्य सचिव हैं और साल 2021 में वे 20 हजार से भी अधिक मतों के अंतर से विधायक बने थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.