Who is Srishti Goswami ? जिन्हें बनाया गया था एक दिन के लिए उत्तराखंड का मुख्यमंत्री

Srishti Goswami wikipedia, biography, cm of uttrakhand, girl child day and more

0

One Day CM Srishti Goswami –

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के छोटे से गाँव दौलतपुर में रहने वाली सृष्टि गोस्वामी के लिए 24 जनवरी उसकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन रहा। इसी दिन सृष्टि एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सृष्टि को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाने का बड़ा फैसला किया था। मुख्यमंत्री बनकर सृष्टि उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा की।

बालिका दिवस पर बनीं मुख्यमंत्री :

बता दे कि 24 जनवरी को बालिका दिवस (National Girl Child Day) होता है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिये बड़ी पहल करते हुए यहाँ के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सृष्टि वर्मा को राज्य का एक दिन का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया।

भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला है फाल्गुनी नायर, पढ़िए नायका की सफलता की कहानी

विभाग ने दिया प्रेजेंटेशन :

बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा की। विभागों के अधिकारियों ने राज्य में चल रही योजनाओं को लेकर पांच-पांच मिनट की प्रेजेंटशन दी। इस दौरान विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान अधिकारी वहां मौजूद रहे इसके लिए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था।

परिवार में ख़ुशी की लहर :

सृष्टि गोस्वामी के एक दिन का मुख्यमंत्री बनने से उसके परिवार में ख़ुशी की लहर दिखी। सृष्टि के माता पिता का कहना था कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है। अगर हम बेटियों का साथ दे तो हर बेटी एक मुकाम हासिल कर सकती है। हम सरकार और त्रिवेंद्र रावत का धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने हमारी बेटी को इस लायक समझा।

UPSC Topper Shubham Kumar – ITT मुंबई से की इंजीनियरिंग, तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता

कौन है सृष्टि गोस्वामी ? Who is Srishti Goswami ?

बता दे कि सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के छोटे से गाँव दौलतपुर की रहने वाली है। सृष्टि के पिता का नाम प्रवीन गोस्वामी और माता का नाम सुधा गोस्वामी है। सृष्टि के पिता व्यापारी हैं। सृष्टि रूड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही हैं। सृष्टि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों में भाग ले चुकी हैं। मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से सृष्टि का चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.