बिना कोचिंग के IAS बनीं Saloni Verma, जानिए सलोनी वर्मा की सक्सेस स्टोरी

Saloni Verma wikipedia, biography, career, ias and more

0

IAS Saloni Verma Success Story in Hindi –

हमारे देश में आईएएस बनना कई लोगों का सपना होता है लेकिन इस सपने को पूरा करना बिलकुल भी आसान नहीं है. क्योंकि एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए काफी तैयारी और पढ़ाई करना होती है तब कहीं जाकर एक स्टूडेंट आईएएस बनता है. आज हम बात करने जा रहे हैं आईएएस सलोनी वर्मा के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. सलोनी वर्मा एक आईएएस ऑफिसर (IAS Saloni Verma) हैं और अपने इस पद पर रहते हुए देश की सेवा कर रही हैं.

यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए हर वर्ष लाखों लोग एग्जाम देते हैं लेकिन कुछ का ही सिलेक्शन सिविल सर्विसेज की एग्जाम में हो पाता है. इस एग्जाम के लोगों को रोजाना कई घंटों तक पढ़ाई करना पढ़ती है. इस एग्जाम के लिए सलोनी वर्मा ने भी काफी मेहनत की और यूपीएससी 2020 की एग्जाम में ऑल इंडिया 70 रैंक हासिल की है.

सलोनी वर्मा के बारे में खास बात यह है कि उन्होंने इस एग्जाम के लिए किसी कोचिंग का भी सहारा नहीं लिया और खुद ही घर पर इसकी तैयारी की. आज के इस आर्टिकल में हम सलोनी वर्मा की बायोग्राफी (Saloni Verma Biography), सलोनी वर्मा कौन हैं, सलोनी वर्मा की सक्सेस स्टोरी (Saloni Verma Success Story) के बारे में आपके साथ बातें करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं सलोनी वर्मा की लाइफ के बारे में.

दो बहनें एक साथ बनी IAS अधिकारी, लगातार असफलता के बाद भी नहीं मानी हार

कौन हैं सलोनी वर्मा ? Who is Saloni Verma ?

सलोनी वर्मा एक आईएएस ऑफिसर हैं. उन्होंने यूपीएससी 2020 (UPSC 2020) की एग्जाम को क्लियर किया है. सिविल सर्विसेज की इस एग्जाम में जिसे लोक संघ सेवा आयोग आयोजित करता है में 70वीं रैंक हासिल की है. वे अब एक आईएएस ऑफिसर के पद पर रहते हुए काम कर रही हैं और देश सेवा कर रही हैं.

सलोनी वर्मा की सक्सेस स्टोरी : IAS Saloni Verma Success Story :

आईएस सलोनी वर्मा मुख्य रूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं. लेकिन उन्होंने अपनी अब तक की लाइफ का बड़ा समय नई दिल्ली में ही बिताया है. उन्होंने ग्रेजुएशन किया और इसके बाद ही वे यूपीएससी की पढ़ाई करने में लग गई थीं. सलोनी वर्मा ने इसके लिए काफी मेहनत करना शुरू किया और अपने दूसरे प्रयास में ही सिविल सर्विसेज की एक्साम को पास कर दिया.

आईएएस ऑफिसर ने अपने पहले प्रयास में काफी कोशिश की थी लेकिन इसके बावजूद भी उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया. जिसके बाद भी सलोनी वर्मा ने हार नहीं मानी और अपनी कोशिश जारी रखी. आखिरकार सलोनी की कोशिश रंग लाई और दूसरे प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी एग्जाम में 70 रैंक हासिल की. सलोनी वर्मा अपनी इस कामयाबी के लिए मेहनत को सबसे उपर मानती हैं.

हमेशा से यह कहा और सुना जाता है कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का किसी कोचिंग को ज्वाइन करना बेहद जरुरी होता है. लेकिन सलोनी ने बिना किसी कोचिंग के ही इस एग्जाम को पास किया और यह साबित कर दिया कि व्यक्ति चाहे तो घर पर भी इसकी तैयारी कर सकता है.

IAS Anil Basak : पिता लगाते हैं कपड़ों की फेरी, बेटे ने IAS बन रोशन किया नाम

सलोनी अपनी पढ़ाई के बारे में कहती हैं कि हर यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट को अपने खुद की रूचि और क्षमता के बारे में जानकारी ले लेना चाहिए इसके बाद ही इसकी पढ़ाई को शुरू करना चाहिए. उनका मानना है कि यूपीएससी की एग्जाम के लिए कोचिंग की जरूरत नहीं होती है. यदि आप घर पर रहते हैं और सही से पढ़ाई करते हैं तो आपका सिलेक्शन हो सकता है.

सलोनी वर्मा कहती हैं कि स्टूडेंट्स को पहले अपने सिलेबस को समझने के बाद उसके अनुसार ही सेल्फ स्टडी मटेरियल तैयार कर लेना चाहिए. इसके बाद अपनी पढ़ाई के लिए एक रणनीति तैयार करे और पढ़ाई में जुट जाएँ. आपकी पढ़ाई के लिए रोजाना का समय तय होना चाहिए और हमेशा आपको यह ध्यान रखना है कि आपका लक्ष्य क्या है. तभी आप अपनी मंजिल को हासिल कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.