दो बहनें एक साथ बनी IAS अधिकारी, लगातार असफलता के बाद भी नहीं मानी हार

ankita jain vaishali jain - ias officer, upsc, success story and more

0

दोस्तों IAS ऑफिसर बनना तो हर किसी का सपना होता है, लेकिन हजारों लोगों में कोई एक ही व्यक्ति ऐसा होता है जो इस सपने को पूरा कर पाता है. लेकिन आज हम ऐसी दो बहनों की बात करने वाले हैं, जिन्होंने साथ एक साथ पढ़ाई की, एक ही नोट्स से दोनों बहने (ankita jain vaishali jain) पढ़ी और फिर दोनों ने एक ही साथ UPSC Exam को क्लियर भी कर लिया और IAS ऑफिसर बनी.

दोस्तों हम बात कर रहे है UPSC 2020 Civil Service Exam में तीसरी रैंक हासिल करने वाली अंकिता जैन और 21वीं रैंक हासिल करने वाली उनकी बहन वैशाली जैन के बारे में. इन बहनों (ankita jain vaishali jain) ने यह साबित कर दिया कि सच्चे दिल और मेहनत से किसी काम को किया जाए तो बड़े से बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है. दोनों बहनों ने पढ़ाई के लिए एक-दूसरे को प्रेरित किया और आख़िरकार इन्होने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया.

IAS Anil Basak : पिता लगाते हैं कपड़ों की फेरी, बेटे ने IAS बन रोशन किया नाम

दोस्तों अंकिता जैन और वैशाली जैन के पिता का नाम सुशील जैन है और वह व्यवसायी हैं जबकि इनकी माता का नाम अनीता जैन है और वह एक गृहणी है. अंकिता जैन ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद अंकिता जैन को एक प्राइवेट कंपनी में अच्छी नौकरी भी मिल गई. हालांकि उनका सपना तो एक IAS ऑफिसर बनने का था, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी शुरू कर दी.

साल 2017 में अंकिता जैन ने पहली बार UPSC की परीक्षा दी. हालांकि कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने और भी मन लगाकर पढ़ाई की, जिस कारण उन्होंने UPSC Exam क्लियर करने में सफलता प्राप्त की. लेकिन उनकी रैंक इतनी अच्छी नहीं थी कि वह IAS Officer बन सके. ऐसे में अंकिता ने उन्होंने इंडियन अकाउंट सर्विस ज्वाइन कर ली.

कौन हैं IAS Dr Apala Mishra ? जिनके नाम है UPSC इंटरव्यू में सबसे अधिक अंकों का रिकॉर्ड

हालांकि इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और नौकरी के साथ-साथ UPSC की तैयारी करना जारी रखा. साल 2018 में अकाउंट सर्विस ऑफिसर के तौर पर तैनाती के बाद अंकिता जैन ने जुलाई 2018 में शादी कर ली. अंकिता जैन के पति का नाम अभिनव त्यागी है. अभिनव त्यागी भी एक IPS Officer है. अंकिता जैन का ससुराल आगरा के ग्वालियर रोड स्थित डिफेंस स्टेट में है. अंकिता जैन के ससुराल वालों ने भी उन्हें अपना सपना पूरा करने के लिए प्रेरित किया. लेकिन अंकिता जैन तीसरे प्रयास में भी वह UPSC की परीक्षा पास नहीं कर पाई.

अंकिता जैन अब तक तीन प्रयास कर चुकी थी, लेकिन वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाई. इस बीच उनकी छोटी बहन वैशाली जैन ने भी UPSC की तैयारी शुरू कर दी. बहन वैशाली जैन रक्षा मंत्रालय के तहत IES अधिकारी रही हैं. अंकिता जैन अपनी ट्रेनिंग के कारण नोट्स नहीं बना पाती थी. ऐसे में उनकी छोटी बहन वैशाली उन्हें नोट्स भेजती थी. इस तरह दोनों बहनों ने एक ही नोट्स से पढ़ाई की.

IAS Azharuddin Kazi : कभी पिता चलाते थे टैक्सी, अज़हरुद्दीन काजी ने IAS बनकर बढ़ाया मान

साल 2020 में दोनों बहनों ने UPSC 2020 Civil Service Exam दी. इस एग्जाम में अंकिता जैन ने पूरे देश में तीसरी रैंक हासिल की जबकि उनकी बहन वैशाली जैन ने पूरे देश में 21वीं रैंक हासिल की. ख़ास बात यह है कि दोनों ही बहनें अच्छे पद पर पहुँचने के बावजूद अपने सपने को नहीं भूली और UPSC की तैयारी करती रही. आख़िरकार उनके इसका फल भी मिला और दोनों बहनें IAS ऑफिसर बनी. दोनों बहनों की इस सफलता से उनका परिवार खासा खुश है. अंकिता जैन के सास-ससुर को भी अपनी बहू पर गर्व है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.