IAS Anil Basak : पिता लगाते हैं कपड़ों की फेरी, बेटे ने IAS बन रोशन किया नाम

IAS Anil Basak wikipedia, biography, age, career, ias, upsc and more

0

Who is IAS Anil Basak in hindi –

यूपीएससी एग्जाम के बारे में जानने के लिए हमेशा से ही लोग काफी आतुर रहते हैं. वह इसलिए क्योंकि यूपीएससी ही वह एग्जाम है जिसके बाद देश को कई आईएएस और आईपीएस ऑफिसर्स मिलते हैं. बात आईएएस ऑफिसर्स की करें तो हमारे सामने कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपने कठिन संघर्ष के बाव वह मुकाम हासिल किया है जो काफी स्टूडेंट्स का एक बड़ा सपना होता है. आज हम एक ऐसे ही आईएएस अनिल बसाक (IAS Anil Basak) के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

अनिल बसाक किशनगंज के रहने वाले हैं और उन्होंने यूपीएससी की सिविल सर्विस एग्जाम 2020 (Anil Basak UPSC civil service exam 2020) को पास किया है और 45वां स्थान हासिल किया है. उनका यह तीसरा अटेम्प्ट था और उन्होंने इसमें खुद को साबित कर दिया है. इसके पहले उनके दूसरे अटेम्प्ट के दौरान उन्हें 616वां रैंक हासिल हुआ था.

आज हम आपको अनिल बसाक कौन हैं ? और अनिल बसाक की बायोग्राफी (Anil Basak Biography) के साथ ही, अनिल बसाक का यूपीएससी (Anil Basak UPSC) का सफ़र के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं अनिल बसाक के जीवन के बारे में सभी बातें विस्तार से.

कौन हैं IAS Dr Apala Mishra ? जिनके नाम है UPSC इंटरव्यू में सबसे अधिक अंकों का रिकॉर्ड

कौन हैं अनिल बसाक ? Who is Anil Basak ?

अनिल बसाक भारत के राज्य बिहार के किशनगंज से बिलोंग करते हैं. वे एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अनिल बसाक एक आईएएस ऑफिसर हैं और देश की सेवा करने के लिए तत्पर हैं. उनके पिता का नाम बिनोद बसाक हैं जोकि गांवों में फेरी के माध्यम से कपडे बेचा करते हैं.

अनिल बसाक की सक्सेस स्टोरी : Success Story of IAS Anil Basak :

आईएएस अनिल बसाक के परिवार की स्थिति शुरुआत से ही अच्छी नहीं रही है. उनके पिता जब कपडे बेचते हैं तब जाकर उनके घर चल पाता है. अनिल बसाक चार भाई हैं और वे इनमें दूसरे नंबर पर हैं. घर की स्थिति नहीं होने के कारण उनकी पढ़ाई में भी काफी मुश्किलें हुई हैं. कई मुश्किलों का सामना करते हुए अनिल बसाक ने अपनी पढ़ाई को पूरा किया है.

अनिल बसाक की शुरूआती पढ़ाई भी किशनगंज के ही एक स्कूल ओरियंटल पब्लिक स्कूल से हुई है. उन्होंने साल 2011 में अपनी 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी की थी, जिसके बाद साल 2014 में उन्होंने आईआईटी दिल्ली में एडमिशन ले लिया और इसके बाद यहाँ से उन्होंने सिविल इंजीनियिरंग की पढ़ाई की.

कभी गुजारे के लिए अंडे बेचते थे Manoj Kumar Rai, आज UPSC क्रेक कर बनाया अपना नाम

इंजीनियरिंग करने के बाद अनिल बसाक ने यूपीएससी की पढाई करना शुरू कर दिया और जब उनकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी हो गई तो उन्होंने कोई नौकरी ना करते हुए पढना सही समझा. अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते हुए अनिल ने यूपीएससी की एग्जाम भी दी. दूसरी बार जब अनिल बसाक ने यूपीएससी की एग्जाम दी तो उन्हें 616वीं रैंक मिली लेकिन वे इससे खुश नहीं थे.

जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी 2020 में फिर से एग्जाम दी और 45वीं रैंक हासिल की. हालाँकि इस बीच उन्होंने आयकर आयुक्त के पद पर भी काम किया लेकिन उनका सपना एक आईएएस बनना था और इस सपने को उन्होंने पूरा भी किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.