कौन हैं IAS Dr Apala Mishra ? जिनके नाम है UPSC इंटरव्यू में सबसे अधिक अंकों का रिकॉर्ड

Dr Apala Mishra wikipedia, biography, ias, upsc, age, career, family and more

0

Who is IAS Dr Apala Mishra in hindi –

यूपीएससी की परीक्षा तो हमेशा से ही देश में काफी ट्रेंडिंग टॉपिक रहा है. हो भी क्यों ना ! आखिर यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के बाद ही हमें आईएएस, आईपीएस जैसे ऑफिसर्स मिलते हैं जो देश की सेवा करते हैं और भारत का मान बढाते हैं. हम भी आज एक आईएएस ऑफिसर के बारे में ही बात कर रहे हैं जिनका नाम है डॉ. अपाला मिश्रा (Dr. Apala Mishra).

अपाला मिश्रा ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2020 (UPSC civil services exam 2020) में अपने कौशल का परिचय दिया और इस लिस्ट में 9वीं रैंक हासिल की. हालाँकि यह उनका तीसरा अटेम्प्ट रहा लेकीन उन्होंने कभी हार नहीं मानते हुए हमेशा यूपीएससी की तैयारी को जारी रखा और आखिरकार उस मुकाम पर पहुँच ही गईं जहाँ पहुंचना हर स्टूडेंट का सपना होता है.

हम आज आपको डॉ अपाला मिश्रा के जीवन और उनके संघर्ष के बारे में बताने जा रहे हैं. तो बने रहिए हमारे साथ और जानिए डॉ अपाला मिश्रा कौन हैं (Who is Dr. Apala Mishra?) ? से लेकर डॉ अपाला मिश्रा की बायोग्राफी (Dr. Apala Mishra Biography), अपाला मिश्रा का करियर, अपाला मिश्रा का यूपीएससी का सफ़र और आईएएस ऑफिसर बनने की कहानी विस्तार से.

IAS टीना डाबी की बहन हैं रिया डाबी, यूपीएससी क्लियर बनाया अपना नाम

कौन हैं डॉ. अपाला मिश्रा ? Who is IAS Dr Apala Mishra ?

डॉ. अपाला मिश्रा एक आईएएस ऑफिसर (IAS officer Dr Apala Mishra) हैं जिन्होंने यूपीएससी-2020 को पास किया है, वे गाज़ियाबाद की रहने वाली है और उन्होंने इस लिस्ट में 9वीं रैंक हासिल की है. इसके साथ ही डॉ. अपाला मिश्रा पहली ऐसी एस्पिरेंट भी बन गई हैं जिन्होंने इंटरव्यू में सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं. इसके पहले इंटरव्यू राउंड में सबसे अधिक अंकों का रिकार्ड 212 अंक था लेकिन एस्पिरेंट ने 215 अंक हासिल कर यह रिकॉर्ड (Apala Mishra topper of UPSC interview) अपने नाम कर लिया है.

डॉ. अपाला मिश्रा की सक्सेस स्टोरी : Success story of Dr Apala Mishra :

डॉ. अपाला मिश्रा का जन्म साल 1997 में हुआ था और उनकी उम्र 24 साल (Apala Mishra age) है. आईएएस अपाला मिश्रा साल 2018 से यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. यह उनका तीसरा प्रयास था और इसमें उन्होंने सफलता हासिल कर खुद के साथ ही अपने परिवार का नाम भी रोशन कर दिया है. डॉ. अपाला मिश्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली हैं और उनकी 10 वीं कक्षा की पढ़ाई देहरादून से हुई है.

इसके आगे की पढ़ाई के लिए अपाला मिश्रा (Apala Mishra education) ने दिल्ली का रुख किया और यहाँ से 11वीं, 12वीं की पढ़ाई पूरी की. अपाला मिश्रा ने हैदराबाद के आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज से डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन (apala mishra college) किया हुआ है. इस डिग्री के साथ ही वे दंत चिकित्सक बन गई और काम भी करने लगीं.

क्या है NACS ? जिसकी मदद से शुभम कुमार सहित 25 छात्रों ने पास किया UPSC

अपने आईएएस बनने के सफ़र के बारे में अपाला मिश्रा का कहना है कि उन्होंने साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा के बारे में पढने और उसके सिलेबस को समझने के बारे में अपना ध्यान लगाया. साथ ही उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा कि कैसे उनकी ताकत और कमजोरियां यहाँ उनकी पढ़ाई को इफेक्ट कर सकते हैं.

उनका ऐसा मानना इसलिए था क्योंकि इसके पहले की उनकी पढ़ाई इस पाठ्यक्रम से बिलकुल अलग थी और इसलिए उन्हें इसके पैटर्न को समझने में समय लग रहा था जिसके बाद डॉ. अपाला मिश्रा ने प्रतिदिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करना शुरू किया और शुरुआत में कोचिंग से भी पढाई की. हालाँकि कुछ दिनों के बाद उन्होंने खुद ही पढ़ाई करने के बारे में मन बना लिया और फिर इस फंडे के अनुसार ही पढ़ाई शुरू कर दी.

डॉ. अपाला मिश्रा के पिता का नाम अमिताभ मिश्रा (Apala Mishra Family) है और वे सेना में कर्नल के पद पर काम कर रहे हैं. पिता के इस पोस्ट पर रहते हुए अपाला मिश्रा का जोश भी अधिक था और उन्होंने इस जोश के साथ ही पढ़ाई करना भी शुरू कर दिया. वे अपने पिता से भी सेना के बारे में कई घंटों तक बातें करती थीं. उनकी माता का नाम अल्पना मिश्रा है और उन्होंने अपाला मिश्रा को साहित्य के बारे में काफी जानकारी दी. अपाला मिश्रा की  माँ डीयू में हिंदी प्रोफेसर हैं.

कभी गुजारे के लिए अंडे बेचते थे Manoj Kumar Rai, आज UPSC क्रेक कर बनाया अपना नाम

डॉ. अपाला मिश्रा ने तीन बार यूपीएससी की एग्जाम दी है और अपने आखिरी और तीसरे अटेम्प में अपाला मिश्रा ने ना केवल एग्जाम को पास किया बल्कि साथ ही अपने नाम एक रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने इंटरव्यू राउंड में 215 अंक हासिल किए और पिछले 212 अंकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.