क्या है NACS ? जिसकी मदद से शुभम कुमार सहित 25 छात्रों ने पास किया UPSC

NACS wikipedia, program, civil services, upsc and more

0

What is NACS, All Information of NACS in hindi –

दोस्तों कुछ समय पहले ही यूपीएससी की सिविल सर्विसेज एग्जाम-2020 (UPSC civil service exam 2020) के परिणाम सामने आए हैं और इस एग्जाम में बिहार के शुभम कुमार का नाम सबसे ऊपर है. शुभम कुमार ने यूपीएससी 2020 में टॉप (UPSC topper shubham kumar) किया है. इस एग्जाम को क्रेक करने वाले लोगों में 761 नाम शामिल हैं. हर तरफ इन लोगों की तारीफ हो रही है क्योंक यूपीएससी की एग्जाम को क्लियर करना कोई बच्चों का काम नहीं है. लेकिन साथ ही इन लोगों ने यह भी साबित कर दिया है कि व्यक्ति चाहे तो कुछ भी असंभव नहीं है.

खैर हम बात कर रहे हैं यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करने के बारे में. आप यह तो जानते हैं कि इन लोगों ने एग्जाम को क्रेक किया है. लेकिन आप इस बात से अंजान होंगे कि इन 761 लोगों में से 25 स्टूडेंट्स को यूपीएससी की एग्जाम को क्लियर करने में कई सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स (civil services officers) ने मदद की है.

IAS टीना डाबी की बहन हैं रिया डाबी, यूपीएससी क्लियर बनाया अपना नाम

दरअसल यूपीएससी 2020 के टॉपर शुभम कुमार के साथ ही 25 और स्टूडेंट्स को नेशनल एसोशिएशन ऑफ़ सिविल सर्वेट्स (National Association of Civil Servants-NACS) के द्वारा एक प्रोग्राम जिसका नाम ‘Interview Guidance Program’ है के अंतर्गत ट्रेनिंग दी गई है. यदि आप भी NACS के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि NACS क्या है ? और NACS कैसे ट्रेनिगं देता है? चलिए जानते हैं.

क्या है NACS ? What is NACS ?

इसके बारे में जानने से पहले आपको इसका फुल फॉर्म बता देते हैं. दोस्तों NACS का फुल फॉर्म है National Association of Civil Servants. और NACS के अंतर्गत देश के राज्यों बिहार और झारखंड के कई सिविल सर्विस ऑफिसर (रिटायर्ड और करंट) Interview Guidance Program चलाते हैं. यहाँ पर जो भी स्टूडेंट्स UPSC की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इंटरव्यू में बैठने के गुर सिखाए जाते हैं.

अच्छी बात यह है कि इस प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स से किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जाती है. यूपीएससी 2020 की बात करें तो यहाँ 60 स्टूडेंट्स ने इस प्रोग्राम को अटेंड किया था जिनमें से इस बार 25 लोग पास हुए हैं.

IAS Azharuddin Kazi : कभी पिता चलाते थे टैक्सी, अज़हरुद्दीन काजी ने IAS बनकर बढ़ाया मान

कब हुई NACS की स्थापना और कैसे करता है यह काम ? When NACS Started ?

NACS की शुरुआत साल 2014 में 8 सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स के द्वारा मिलकर की गई थी. वे उस समय से लेकर अब तक बच्चों को गाइड कर रहे हैं और साथ ही उन्हें ऐसे गुर भी सीखा रहे हैं जोकि उनकी इंटरव्यू को क्रेक करने में मदद करते हैं. NACS के अंतर्गत जैसा की हम आपको बता ही चुके हैं कि स्टूडेंट्स से फीस नहीं ली जाती है और यह प्रैक्टिस उन्हें फ्री में करवाई जाती है.

NACS के द्वारा ऐसे बच्चों को इंटरव्यू क्रेक करने के गुर सिखाए जाते हैं जो अपनी लिखित परीक्षा को पास कर चुके हैं और इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं. यहाँ से अब तक करीब 1 हजार से भी अधिक सिविल सेवा अधिकारी जुड़ गए हैं. इनमें से कुछ अब भी अपने पदों पर काम कर रहे हैं जबकि कुछ ऐसे हैं जो रिटायर्ड हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.