IAS टीना डाबी की बहन हैं रिया डाबी, यूपीएससी क्लियर बनाया अपना नाम

Who is Ria Dabi- Biography, Wiki, Bio, Family, Age, Cast, Education, UPSC 2021

0

Who is Ria Dabi in hindi ?

यूपीएससी के सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 (upsc civil services exam 2020) के परिणामों ने देशभर में धूम मचा के रखी है. जहां शुभम कुमार इस एग्जाम में टॉप (civil services exam 2020 topper shubham kumar) किया है तो वहीं जागृति अवस्थी (civil services exam 2020 second topper jagriti awasthi) इस लिस्ट में सेकंड पोजीशन पर आई हैं. इस लिस्ट में आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की बहन रिया डाबी का नाम भी शामिल है. रिया डाबी ने यूपीएससी (Ria Dabi UPSC) के सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 में 15वीं रैंक हासिल की है.

रिया डाबी ने एग्जाम पास करने के साथ ही खुद का नाम बनाने के साथ ही अपनी बहन टीना डाबी (ria dabi sister ias tina dabi) और अपनी फैमिली का नाम भी रोशन किया है. यूपीएससी एग्जाम में रिया डाबी ने 15वीं रैंक (ria dabi upsc rank) हासिल की है. नई दिल्ली कि रिया डाबी ने यह साबित कर दिया है कि वे अपनी बहन टीना डाबी की तरह ही है.

आज के इस आर्टिकल में हम रिया डाबी कौन हैं ? (Who is ria dabi?) से लेकर रिया डाबी की बायोग्राफी (ria dabi biography), टीना डाबी की बहन रिया डाबी (where is ria dabi from) कहाँ से हैं ? रिया डाबी का करियर (ria dabi career) आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं रिया डाबी की जीवनी के बारे में विस्तार से.

कौन हैं जागृति अवस्थी? जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी

कौन हैं रिया डाबी (who is ria dabi?) ?

रिया डाबी देश की राजधानी नई दिल्ली कालीबाड़ी मार्ग स्थित बीएसएनएल कॉलोनी में रहती हैं. वे साल 2015 की बैच की आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन हैं.

रिया डाबी की पढ़ाई (ria dabi education) :

रिया डाबी की पढ़ाई नई दिल्ली से ही हुई है. जबकि उनका ग्रेजुएशन लेडी श्रीराम कालेज से हुआ है. यहाँ से ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद ही रिया ने सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके लिए रिया डाबी ने कोचिंग जाना शुरू कर दिया.

रिया डाबी ने अपनी सिविल सर्विसेज की एग्जाम की तैयारी के लिए हर दिन करीब 10 घंटे तक पढ़ाई की. इसका ही परिणाम है कि उनका सिलेक्शन यूपीएससी की सिविल सर्विस एग्जाम 2020 में हुआ.

UPSC Topper Shubham Kumar – ITT मुंबई से की इंजीनियरिंग, तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता

सफल होने के लिए की कड़ी मेहनत (ria dabi exam preparation) :

रिया डाबी जब अपनी एग्जाम की प्रिप्रेशन कर रही थीं तब एक दौर ऐसा भी आया जब उनकी मंजिल के सामने एक कोरोना एक रुकावट बनकर सामने आई. दरअसल कोरोना के कारण परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया. लेकिन इसके बावजूद रिया डाबी ने हिम्मत नहीं हारी और धैर्य का दामन थामे रखा.

उन्होंने यह डिसाइड किया कि उन्हें इस दौर में काफी मेहनत की और एग्जाम के लिए खुद को तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन कोचिंग लेना भी शुरू कर दिया और इसके साथ ही घर पर भी पढ़ाई की. रिया डाबी बताती है कि अपनी पढ़ाई के लिए उन्होंने मोबाइल का उपयोग भी कम कर दिया.

रिया डाबी की सलाह :

सिविल एग्जाम को क्लियर करने वाली रिया डाबीएग्जाम की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए तो कहती ही हैं. साथ ही वे यह भी कहती हैं कि यदि आपको इस एग्जाम में पास होना है तो आपको इसके लिए कभी दबाव में नहीं रहना चाहिए और अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने मोबाइल का इस्तेमाल भी इस दौरान काफी कम कर दिया था. यही नहीं वे मोबाइल का इस्तेमाल केवल बात करने के लिए ही करती थीं.

कौन हैं IAS टीना डाबी? जानिए कैसे बनीं टीना डाबी आईएएस ऑफिसर ?

रिया डाबी और सोशल मीडिया (ria dabi on social media) :

सोशल मीडिया के बारे में बात करें तो एग्जाम के लिए तैयारी करने से पहले रिया डाबी कई एप्स का इस्तेमाल करती थीं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं. लेकिन जैसे ही उनकी तैयारी शुरू हुई उन्होंने मोबाइल का उपयोग भी कम कर दिया. रिया डाबी के इंस्टाग्राम (ria dabi instagram) पर 40 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स हैं.

रिया डाबी की बहन टीना डाबी के बारे में बता दें कि टीना डाबी राजस्थान (IAS tina dabi rajsthan) के जयपुर की रहने वाली हैं और फ़िलहाल राजस्थान में आईएएस के पद पर हैं. टीना डाबी ने साल 2015 में सिविल सर्विसेज एग्जाम (प्रशासनिक सेवा परीक्षा) में टॉप किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.