Who is Sunil Kanugolu : कौन हैं सुनील कानूगोलू? बन चुके हैं चुनावी चेहरा

0

कौन हैं सुनील कानूगोलू? (Who is Sunil Kanugolu?)

चुनाव खत्म होने के बाद से ही आम जनता को नतीजों का इंतजार रहता है और जब तक नतीजे सामने नहीं आते हैं. तब तक इसे लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जाते हैं. कई बार चुनाव (Election 2023) के कैंडिडेट के ही उसकी टीम की रणनीति की भी खूब तारीफ़ की जाती है और भला हो भी क्यों न? क्योंकि किसी भी कैंडिडेट को जीत दिलाने के लिए उसकी पार्टी के कार्यकर्ता भी दिन रात मेहनत करने में लगे रहते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

जिनका नाम चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं सुनील कानूगोलू (Sunil Kanugolu) की. जिनका नाम कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) के नतीजे सामने आने के बाद से सुर्खियों में है. सभी सुनील की राजनीतिक सूझबूझ की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते सुनील कानूगोलू की निजी और राजनीतिक जिंदगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताते हैं.

कौन हैं सुनील कानूगोलू ? (Who is Sunil Kanugolu?)

सुनील कानूगोलू कांग्रेस (Sunil Kanugolu Congress) पार्टी के कार्यकर्ता हैं. तेलंगाना चुनाव में सुनील कानूगोलू का अहम रोल रहा है. सभी का मानना है कि सुनील की राजनीतिक सूझबूझ की वजह से ही तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की एक तरफ़ा जीत हुई है. इसी वजह से सुनील एक सफल रणनीतिकार बनकर उभरे हैं. 40 साल के सुनील कर्नाटक के बेल्लारी के रहने वाले हैं. हालांकि सुनील का जन्म चेन्नई में हुआ था. सुनील ने चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की है. जिसके बाद उन्होंने फाइनेंस में मास्टर डिग्री पूरी की. साथ ही आगे जाकर सुनील ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री भी ली है. यही नहीं उन्होंने कंसलटेंसी फर्म मकिंसे में भी काम किया है.

कौन हैं नवनीत राणा? कभी फर्जी दस्तावेज तो कभी हनुमान चालीसा पाठ से रहीं चर्चा में

कुछ इस तरह से शुरू हुआ सुनील कानूगोलू का राजनीतिक सफ़र –

अपनी पढाई पूरी करने के बाद जब सुनील भारत लौटे तो उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत गुजरात से की. उन्होंने गुजरात चुनाव के लिए रणनीति बनाना शुरू किया. इसी के साथ सुनील ने एसोसिएशन ऑफ बिलियन माइंड्स नाम की संस्था में बतौर मुखिया काम किया.

अन्य राज्यों में कुछ इस तरह लोकप्रिय हुए सुनील कानूगोलू –

गुजरात चुनाव के बाद साल 2017 के उत्तरप्रदेश चुनाव में सुनील ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बेहतरीन काम कर टीम को जीत दिलाने में मदद की थी. इसके साथ ही सुनील साल 2017 में द्रमुक के लिए लोकसभा चुनाव और 2021 में अन्नाद्रमुक के लिए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव का काम भी कर चुके हैं. यही नहीं साल 2014 में भी सुनील कानूगोलू नरेंद्र मोदी के चुनाव अभियान का अहम हिस्सा रह चुके हैं. सुनील कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के साथ ही पंजाब चुनाव में अकाली दल के लिए भी काम कर चुके हैं हालांकि उन्होंने इस काम को बीच में ही छोड़ दिया था. साल 2021 में हुए

तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में सुनील ने AIDMK के लिए काम किया था. जिसके बाद से ही साल 2022 में सुनील कांग्रेस पार्टी के संपर्क में आए.

कौन हैं IAS टीना डाबी? जानिए कैसे बनीं टीना डाबी आईएएस ऑफिसर ?

टास्क फ़ोर्स – 2024 में हुई एंट्री –

सुनील को टास्क फ़ोर्स – 2024 में एंट्री दी गई. कांग्रेस के इस टास्क फोर्स में सुनील के साथ पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल है. साल 2023 मार्च से ही कांग्रेस पार्टी ने सुनील कानूगोलू को अपने रणनीतिकार के रूप में नियुक्त किया है. जिसका रिजल्ट पार्टी को बहुत ही अच्छा देखने को मिला है. यही वजह है कि अब सुनील को सीएम सिद्धारमैया के मुख्य सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया जा चुका है. जिसके बाद से सभी को यह पता चल चुका है किआखिर कौन हैं सुनील कानूगोलू ? (Who is Sunil Kanugolu?)

रह चुके हैं राहुल गांधी के सलाहकार

राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा में भी सुनील अहम भूमिका निभा चुके हैं. यहीं नहीं सुनील अब इस यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी भी कर रहे हैं. सुनील को राहुल गांधी का प्रत्यक्ष सलाहकार भी कहा जाता है.

नहीं हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव –

आज के समय के होने के बावजूद भी सुनील सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. लेकिन आपको बता दें भले ही सुनील सोशल मीडिया पर अपना फीडबेक नहीं देते हैं लेकिन वह सोशल मीडिया से फीडबैक जरूर लेते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.