कौन हैं नवनीत राणा? कभी फर्जी दस्तावेज तो कभी हनुमान चालीसा पाठ से रहीं चर्चा में

navneet kaur rana biography, wikipedia, actress, politics, dispute, family and more

0

navneet kaur rana biography in hindi –

राजनीति में तेजी से अपना नाम बनाने वाली नवनीत कौर राणा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में आज नवनीत राणा खुद का अच्छा-खासा नाम बना चुकी हैं. लेकिन इनकी शुरुआत राजनीति नहीं बल्कि अभिनय की दुनिया से हुई थी. नवनीत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है और अभिनय जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. फ़िलहाल वे एक अभिनेत्री और खुबसूरत विधायक के रूप में पहचानी जाती हैं.

नवनीत कौर राणा कौन है ? (who is navneet kaur rana?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. लेकिन आज हम आपको नवनीत राणा की बायोग्राफी (navneet kaur rana biography) से लेकर नवनीत राणा का करियर, नवनीत राणा का एक्टिंग सफर, नवनीत राणा का राजनैतिक सफर, नवनीत राणा की पर्सनल लाइफ, नवनीत राणा के विवाद आदि के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं नवनीत राणा की लाइफ स्टोरी या जीवनी (navneet kaur rana biography) विस्तार से.

Aparna Yadav Biography – जानिए मुलायम की बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव कौन है?

नवनीत कौर राणा का शुरूआती जीवन :

महिला विधायक का जन्म 3 जनवरी 1986 को हुआ था. सपनों के शहर मुंबई में जन्मी नवनीत की उम्र 36 (navneet rana date of birth and age) साल है. नवनीत कौर राणा की 10वीं कक्षा तक की पढाई कार्तिका हाई स्कूल, कुर्ला वेस्ट, मुंबई से हुई है. जबकि इसके बाद 12वीं की पढ़ाई (navneet rana education) करने के बाद नवनीत ने पढाई से अपना नाता ही तोड़ लिया और मॉडलिंग की तरफ बढ़ गईं.

नवनीत कौर राणा का परिवार (navneet rana family) :

नवनीत एक पंजाबी सिख परिवार से बिलोंग करती हैं. उनके पिता भारतीय सेना के अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं जबकि उनकी मां के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. नवनीत कौर राणा के पति का नाम रवि राणा से हुई है. रवि राणा खुद भी राजनीति में सक्रिय हैं और विधायक के रूप में काम कर रहे हैं.

नवनीत कौर राणा का एक्टिंग करियर (navneet rana acting career) :

नवनीत के एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर मॉडल हुई थी. उन्होंने सबसे पहले कुछ म्यूजिक वीडियोज में काम किया था. नवनीत कौर राणा का फिल्म डेब्यू साल 2004 में कन्नड़ फिल्म दर्शन में काम किया था. इस फिल्म में नवनीत ने नंदिनी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में बाद एक्ट्रेस को कई फिल्मों जैसे सीनू वसंती लक्ष्मी, चेतना, जगपति, गुड बॉय, जबीलम्मा, भूमा आदि में देखा गया था.

नवनीत ने कन्नड़, तेलुगु, मलयालम आदि भाषा की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 2009 फिल्म लव इन सिंगापुर के साथ ही एक पंजाबी फिल्म ‘लड गया पेचा’ में भी काम किया.

Radhika Khera Biography – राधिका खेड़ा कौन है?, भारत-पाक मैच पर किया था विवादित ट्वीट

नवनीत कौर राणा का राजनैतिक करियर (navneet rana political career) :

कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद नवनीत कौर राणा ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत साल 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ की थी. उन्होंने अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन 1.37 लाख वोट से हार का सामना करना पड़ा.

जिसके बाद साल 2019 में नवनीत अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य बनी. उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में शिवसेना के आनंदराव अडसुल को मात दी थी.

नवनीत कौर राणा की पर्सनल लाइफ (navneet rana personal life) :

संसद सदस्य नवनीत कौर ने अभिनय की दुनिया को छोड़ने के बाद 3 फरवरी 2011 को निर्दलीय विधायक रवि राणा (navneet rana marriage with ravi rana) से शादी की थी. नवनीत और रवि का एक बेटा भी है जिसका नाम रणवीर है.

इन दोनों की शादी एक सामूहिक विवाह समारोह में हई थी और इस कपल को आशिर्वर देने के लिए पृथ्वीराज चव्हाण, बाबा रामदेव समेत कई बड़ी हस्तियाँ आशीर्वाद देने पहुंची थीं.

नवनीत कौर राणा के विवाद (navneet rana controversy) :

साल 2014 के दौरान नवनीत कौर ने जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी. इस दौरान ही राजू मानकर ने एक याचिका दर्ज करते हुए नवनीत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों से जाति प्रमाण पत्र बनवाया है. याचिका में कहा गया था कि नवनीत मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं और लबाना जाति से ताल्लुक रखती हैं जिसे महाराष्ट्र में अनुसूचित जाति के रूप में मान्यता नहीं मिली है. जिसके बाद साल 2021 में ही बॉम्बे हाईकोर्ट के द्वारा नवनीत पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के लिए 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था.

साल 2022 के दौरान नवनीत राणा को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पथ का एलान करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.