Radhika Khera Biography – राधिका खेड़ा कौन है?, भारत-पाक मैच पर किया था विवादित ट्वीट

Radhika Khera Biography - Wiki, Bio, Pawan Khera, Tweet, Net Worth

0

Radhika Khera Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम कांग्रेस की बड़ी नेता और कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा (Radhika Khera) के बारे में बात करेंगे. राधिका खेड़ा अक्सर टीवी डिबेट में कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखते हुए नजर आती है. राधिका खेड़ा अपने तेज़ तर्रार जवाबों के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा राधिका खेड़ा कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी है.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके है कि राधिका खेड़ा कौन है? (Who is Radhika Khera?) आगे इस आर्टिकल में हम राधिका खेड़ा के परिवार (Radhika Khera Family), राधिका खेड़ा के राजनीतिक करियर (Radhika Khera Career) के अलावा राधिका खेड़ा के विवादित बयान (Radhika Khera controversial statement) सहित अन्य चीजों पर बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है राधिका खेड़ा का जीवन परिचय.

Narottam Mishra Biography – मप्र में भाजपा के संकट मोचन है नरोत्तम मिश्रा

राधिका खेड़ा जीवनी (Radhika Khera Biography)

दोस्तों राधिका खेड़ा का जन्म साल 1987 में राजधानी दिल्ली में हुआ था. राधिका खेड़ा के पिता का नाम नवीन खेड़ा है. राधिका खेड़ा के भाई का नाम पवन खेड़ा है.

राधिका खेड़ा शिक्षा (Radhika Kheda Education)

राधिका खेड़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही पूरी की है. राधिका खेड़ा ने दिल्ली के कान्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी से शिक्षा हासिल की है. इसके अलावा राधिका खेड़ा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में BA किया है.

देश के सबसे महंगे वकील है कपिल सिब्बल, राम मंदिर मामले में दिया था विवादित बयान

राधिका खेड़ा का राजनीतिक करियर (Radhika Kheda Political Career)

राधिका खेड़ा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी. राधिका खेड़ा का परिवार लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. राधिका खेड़ा के भाई पवन खेड़ा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता है. वह कांग्रेस के फायर ब्रांड प्रवक्ताओं में से एक है. राधिका खेड़ा के पिता नवीन खेड़ा भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे है.

अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी में कई पद संभाले. उन्होंने युवा कांग्रेस इकाई से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. राधिका खेड़ा ने साल 2020 में कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली की जनकपुरी से दिल्ली विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

एक बार TV डिबेट में राधिका खेड़ा ने BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से सवाल किया था कि भारत में कितने राज्य हैं, जिसके जवाब में संबित पात्रा ने कहा कि 30 राज्य है. इसके बाद सोशल मीडिया पर संबित पात्रा को जमकर ट्रोल किया गया था.

Digvijaya Singh Biography – विवादों से हमेशा रहा है दिग्विजय सिंह का नाता

राधिका खेड़ा का विवाद (Radhika Kheda controversy)

अक्टूबर 2021 में टी20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद राधिका खेड़ा ने ट्वीट किया था कि, ‘भक्तों, आ ग्या स्वाद? करवा ली बेइज्ज्ती???’ राधिका खेड़ा के इस ट्वीट को लेकर खासा विवाद हुआ था. ट्रोलर्स ने राधिका को ट्रोल करते हुए लिखा कि जो टीम हारी है, वह भक्तों की टीम नहीं है. भारत की टीम है.

राधिका खेड़ा नेट वर्थ (Radhika Kheda Net Worth)

एक वेबसाइट के अनुसार राधिका खेड़ा की संपत्ति (Radhika Khera property) 56 लाख रूपए के करीब हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.