Aparna Yadav Biography – जानिए मुलायम की बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव कौन है?

Aparna Yadav Biography - Wiki, Bio, Husband, BJP, Samajwadi Party, Net Worth

0

Aparna Yadav Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश की महिला नेता और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली भाजपा नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के बारे में बात करेंगे. अपर्णा यादव की एक पहचान उत्तरप्रदेश दिग्गज नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहु के रूप में भी है. अपर्णा यादव ने साल 2017 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. राजनीति के अलावा अपर्णा यादव bAware नाम से एक सामाजिक संगठन भी चलाती है. यह संगठन महिला अधिकारों और सशक्तिकरण की दिशा में काम करता है.

दोस्तों अपर्णा यादव कौन है? (Who is Aparna Yadav?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम अपर्णा यादव के परिवार (Aparna Yadav Family), अपर्णा यादव की शिक्षा (Aparna Yadav Education), अपर्णा यादव के राजनीतिक करियर (Aparna Yadav Political Career), अपर्णा यादव की संपत्ति (aparna yadav property) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है अपर्णा यादव का जीवन परिचय.

Swami Prasad Maurya Biography – स्वामी प्रसाद मौर्य कौन है?, कैसा रहा उनका राजनीतिक सफ़र

अपर्णा यादव जीवनी (Aparna Yadav Biography)

दोस्तों भाजपा की महिला नेता अपर्णा यादव का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तरप्रदेश में हुआ था. अपर्णा यादव का पूरा नाम अपर्णा बिष्ट यादव है. अपर्णा यादव के पिता (Aparna Yadav Father) का नाम अरविंद सिंह बिष्ट है और वह एक प्रसिद्ध पत्रकार है. अरविंद सिंह बिष्ट टाइम्स ऑफ इंडिया के लखनऊ ब्यूरो के प्रमुख रहे. अपर्णा यादव की माता का नाम अंबी बिष्ट है और वह लखनऊ नगर निगम में बतौर अधिकारी कार्यरत है.

अपर्णा यादव शिक्षा (Aparna Yadav Education)

अपर्णा यादव ने अपनी स्कूली शिक्षा सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पूरी की. इसके बाद अपर्णा यादव ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. उसके बाद अपर्णा यादव ने इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स डिग्री पूरी की.

अपर्णा यादव की शादी (Aparna Yadav Marriage)

अपर्णा यादव के पति (Aparna Yadav Husband) का नाम प्रतिक यादव है. 4 दिसंबर 2011 को अपर्णा यादव और प्रतिक यादव की शादी हुई थी. दोनों की दोस्ती स्कूल के दिनों में हुई थी. लगभग 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अपर्णा यादव और प्रतिक यादव ने शादी की थी. दोनों की शादी में मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित कई जानी-मानी हस्तियाँ शामिल हुई थी. अपर्णा यादव और प्रतिक यादव की एक बेटी भी है.

शिक्षिका के रूप में शुरू किया था करियर, 4 बार बनी उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री

अपर्णा यादव का राजनीतिक जीवन (Aparna Yadav Political Life)

अपर्णा यादव ने साल 2017 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की थी. साल 2017 में अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से चुनाव हार गई. इसके बाद अपर्णा यादव ने साल 2022 में उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गई. दूसरी तरफ अपर्णा यादव के पति प्रतिक यादव राजनीती से दूर रहते है लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के राजनीति में करियर बनाने के फैसले का सम्मान किया और उनका साथ दिया.

अपर्णा यादव का सामाजिक जीवन (Aparna Yadav Social Life)

राजनीति के अलावा अपर्णा यादव bAware नाम से एक सामाजिक संगठन भी चलाती है. यह संगठन महिला अधिकारों और सशक्तिकरण की दिशा में काम करता है. कोविड-19 महामारी में उनके द्वारा किए गए सामाजिक सहयोग के कार्यों के लिए उन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. अपर्णा यादव एक प्रशिक्षित क्लासिकल सिंगर भी हैं और वह सैफई महोत्सव व लखनऊ मोहत्सव में भी कई बार गा चुकी हैं. अपर्णा यादव एक प्रतिष्ठित वीणा वादक भी हैं और वह अपने खाली समय में वीणा बजाया करती हैं.

Mulayam Singh Yadav Biography – पत्नी के होते हुए भी अपनी कार्यकर्ता को दिल दे बैठे थे मुलायम

अपर्णा यादव की संपत्ति (Aparna Yadav’s property)

2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास करीब 22 करोड़ रूपए की संपत्ति है. उनके पास एक आलीशान लेम्बोर्गिनी कार भी शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 5.23 करोड़ रुपये है.

FAQ

Q – दोस्तों अपर्णा यादव कौन है?

A – अपर्णा यादव भाजपा की नेता है. इसके अलावा अपर्णा यादव की एक पहचान उत्तरप्रदेश दिग्गज नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहु के रूप में भी है.

Q – अपर्णा यादव के पिता कौन है?

A – अपर्णा यादव के पिता (Aparna Yadav Father) का नाम अरविंद सिंह बिष्ट है और वह एक प्रसिद्ध पत्रकार है. अरविंद सिंह बिष्ट टाइम्स ऑफ इंडिया के लखनऊ ब्यूरो के प्रमुख रहे.

Q – अपर्णा यादव के पति कौन है?

A – अपर्णा यादव के पति (Aparna Yadav Husband) का नाम प्रतिक यादव है. 4 दिसंबर 2011 को अपर्णा यादव और प्रतिक यादव की शादी हुई थी.

Q-  अपर्णा यादव के पास कितनी संपत्ति है?

A – 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास करीब 22 करोड़ रूपए की संपत्ति है. उनके पास एक आलीशान लेम्बोर्गिनी कार भी शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 5.23 करोड़ रुपये है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.