Prabhas Biography : भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं प्रभास

0

हेलो दोस्तों ! आज हम बात करने वाले हैं साउथ के एक सुपरस्टार के बारे में. ये वो स्टार हैं जिनकी एक सुपरहिट फिल्म जिससे उन्हें पूरे विश्व में पहचान मिली और वह फिल्म सदी की सबसे महंगी फिल्म बनी. ये स्टार और कोई नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास हैं. जी हाँ, और जिस फिल्म से प्रभास को पोपुलिरिटी मिली उस हिस्टोरिक फिल्म का नाम है बाहुबली. इस फिल्म के बाद से हर तरफ प्रभास के चाहनेवालों की संख्या काफी बढ़ चुकी है. आज हम उन्हीं प्रभास के जीवन यानि प्रभास की बायोग्राफी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं :

प्रभास का प्रारम्भिक और पारिवारिक जीवन :

प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर सन 1979 को आंध्रप्रदेश भारत में हुआ था. प्रभास वर्तमान में तेलंगाना में रहते हैं. प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापाती है. प्रभास के पिता का नाम सूर्यकुमार राजू उप्पलापाती और उनकी माता का नाम शिवकुमारी उप्पलापाती है. ये 3 भाई -बहन हैं जिनमें प्रभास सबसे छोटे हैं. इनके बड़े भाई का नाम प्रमोद उप्पलापाती और बड़ी बहन का नाम प्रगति है.

प्रभास का फिल्मी सफर :

सन  2002 में प्रभास ने फिल्म ‘ईश्वर’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद सन 2003 में प्रभास नें साउथ की फिल्म ‘राघवेन्द्र’ में मुख्य भूमिका निभाई. इस फिल्म के बाद से ही प्रभास को लोग जानने लगे. उसके बाद प्रभास 2004 में फिल्म ‘वर्धन’ में दिखाई दिए. साल 2005 में प्रभास नें एस एस राजमौली के द्वारा बनाई गई  फिल्म ‘छत्रपति’ में दमदार रोल निभाया.

प्रभास ने एस एस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली’ में अपने दमदार अभिनय से अपना नाम पूरे विश्व में बनाया है. इस फिल्म ने सिनेमा जगत के कई रिकॉर्ड तोड़े. इसके बाद फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज हुई और हिट साबित हुई. प्रभास की फिल्म बाहुबली भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है. ये फिल्म विदेशो में भी रिलीज की गई, जहाँ भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की.

प्रभास की कुछ हिट फिल्मो के नाम :

2002 – ईश्वर
2003 – राघवेन्द्र
2004 – वर्धन
2004 – रामुडु
2005 – चक्र
2005 – छत्रपति
2006 – पौरामी
2007 – योगी
2007 – मुन्ना
2008 – बुज्जिगादु
2009 – एक निरंजन
2010 – प्रिय
2011 – श्रीमान आदर्श
2012 – बागी
2013 – देनिकैना रेडी
2014 – मिर्चि
2015 – एक्शन-जैकसन
2015 – बाहुबली द बिगनिंग
2017 – बाहुबली 2
2018 – साहो

Leave A Reply

Your email address will not be published.