Dhanush Biography : तमिल सिनेमा की जान हैं सुपरस्टार धनुष

Dhanush wikipedia, Biography, Wife, career, family, net worth and more

0

Dhanush Biography in Hindi – साउथ फिल्म सिनेमा के जाने-माने एक्टर धनुष अपना खासा नाम बना चुके हैं. धनुष को आज तमिल सिनेमा के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय के लिए काफी अच्छी पहचान मिली हुई है. एक्टर की एक्टिंग से लोग काफी प्रभावित होते हैं और उन्हें बेहद प्यार भी करते हैं. कम ही लोग इस बारे में जानते हैं कि धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा (venkatesh prabhu kasthuri raja) है.

धनुष एक अभिनेता होने के साथ ही फिल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक, संगीतकार और लेखक के तौर पर भी एक्टिव हैं वे कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. हालाँकि हम धनुष को कई हिंदी फिल्मों में अभिनय करते हुए देख चुके हैं लेकिन वे मुख्य रूप से तमिल फिल्मो में ही एक्टिव हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम धनुष की बायोग्राफी (Dhanush Biography) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. आज हम धनुष की फैमिली से लेकर उनके फ़िल्मी करियर, फिल्मों, पर्सनल लाइफ, नेट वर्थ आदि के बारे में बात करेंगे, तो चलिए जानते हैं धनुष की जीवनी (Dhanush Biography) के बारे में विस्तार से.

Mahesh Babu Biography – तमिल सिनेमा के मोस्ट डैशिंग एक्टर हैं महेश बाबू

कौन हैं धनुष ? Who is Dhanush ?

धनुष तमिल सिनेमा के एक जाने-माने एक्टर हैं और अपने अभिनय से खासा नाम भी कमा चुके हैं. एक्टर की फ़िल्में रिलीज होने के साथ ही हिट हो जाती हैं. धनुष तमिल सिनेमा के साथ ही हिंदी फिल्म सिनेमा में भी एक्टिव हैं और कई फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं.

धनुष का शुरूआती जीवन :

फिल्म स्टार धनुष का जन्म 28 जुलाई 1984 (Dhanush date of birth) को हुआ था. तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे धनुष की उम्र 38 साल (dhanush age) है. वहीँ धनुष की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उनकी क्लास 10वीं की पढ़ाई सलियाग्रामम के साथिया मैट्रिकुलेशन स्कूल से हुई है. जिसके बाद उन्होंने क्लास 12वीं की पढ़ाई अलवारथिरुनगर के सेंट जोन्स मैट्रिकुलेशन स्कूल से की. हालाँकि उन्होंने कुछ प्रोब्लेम्स के चलते चेन्नई के जेआरके मैट्रिकुलेशन स्कूल से 12वीं की पढाई की. एक्टर ने बीसीए से ग्रेजुएशन किया है. 

धनुष का परिवार (dhanush family) :

एक्टर एक फिल्म निर्माता फैमिली से बिलोंग करते हैं. उनके पिता का नाम कस्तुरी राजा है जोकि एक फिल्म निर्माता है तो वहीँ उनकी माता का नाम विजयलक्ष्मी है. धनुष के भाई का नाम सेल्वराघवन है और वो भी एक फिल्म निर्माता के तौर पर कार्यरत है.

धनुष ने 18 नवंबर 2004 को सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी (rajnikanth daugher) ऐश्वर्या रजनीकांत (aishwarya rajnikanth ) के साथ शादी की थी. धनुष रजनीकांत के दामाद (rajnikanth son in law dhanush) हैं. धनुष और ऐश्वर्या के दो बच्चे हैं जिनके नाम यात्रा और लिंगा है. हालांकि शादी के लगभग 18 साल बाद जनवरी 2022 में दोनों अलग होने का फैसला लिया था.

Vishnu Manchu Biography : तेलुगु सिनेमा के जगमगाते सितारे विष्णु मांचू

धनुष का फिल्म करियर (dhanush film career) :

एक्टर धनुष ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत ‘थुल्लोवदो इलीमाई’ नामक फिल्म से की थी. इस फिल्म को लोगों का मिलाजुला रुझान मिला. जहाँ कुछ ने एक्टर की तारीफ की तो कुछ ने उनकी आलोचना भी की. हालाँकि इस फिल्म के कुछ समय बाद ही धनुष ने एक और फिल्म में काम किया और खुद को साबित किया.

इसके बाद धनुष की एक के बाद एक कई फ़िल्में आना शुरू हुई और उन्होंने बतौर एक्टर लोगों के दिलों में जगह बनाना भी शुरू कर दिया. एक्टर के आज तमिल सिनेमा में लाखों फैंस हैं जो उनकी फिल्मों को काफी पसंद करते हैं और एक्टर को प्यार देते हैं.

धनुष ने तमिल सिनेमा के साथ ही हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. एक्टर के हिंदी अभिनय की शुरुआत फिल्म ‘रांझणा’ से हुई थी. इस फिल्म में धनुष के साथ सोनम कपूर और अभय देओल नजर आए थे. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और धनुष ने यहाँ भी अपने नाम के झंडे गाड़ दिए.

इसके साथ ही धनुष का एक गाना भी सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया जिसने रातोरात धूम मचाकर रख दी. यह गाना था ‘कोलावरी डी’ और इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचाकर रख दिया. यह पहले इंडियन सॉंग था जिसे 100 मिलियन से भी अधिक व्यूज प्राप्त हुए थे.

धनुष को अपनी कई फिल्मों के लिए फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुके हैं जबकि उन्होंने कई नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किए हैं. धनुष को 3 नेशनल अवार्ड और 7 फिल्म फेयर अवार्ड मिले हैं.

धनुष की सुपरहिट फिल्मों में मारी, थान्गमगन, थोदारी, कोडी, आदुकलम, VIP2, अनेगन जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. एक्टर होने के साथ ही धनुष एक निर्माता और लेखक के रूप में भी काम करते हैं.

Prakash Raj Biography : तमिल के सुपरहिट एक्टर और बॉलीवुड के विलेन हैं प्रकाश राज

धनुष की नेट वर्थ/कुल संपत्ति (dhanush net worth) :

तमिल सुपरस्टार धनुष की एक महीने की कमाई 1 करोड़ रुपए के करीब है. वहीँ धनुष की नेट वर्थ 160 करोड़ रुपए बताई जाती है.

धनुष की जानने योग्य बातें :

धनुष फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे परन्तु उनके भाई सेल्वाराघवन ने धनुष को फिल्मो में अभिनय के लिए काफी जोर डाला गया तभी धनुष ने अपने कैरियर की शुरुआत अभिनेता के रूप में की.

फिल्म थुल्लोवदो इलिमाई से अपने अभिनेता कैरियर को एक राह दी जोकि बेहद ही सफल साबित हुई और दर्शको ने इस फिल्म को खूब सराहा यह फिल्म धनुष के पिता में निर्देशन में बनी फिल्म थी.

धनुष ने कई तमिल फिल्मों को खुद ही प्रोडक्शन कंपनी Wunderbar Films’ के द्वारा प्रोड्यूस भी किया है. धनुष की शादी रजनीकांत की बेटी एश्वर्या से 18 नवबंर 2004 में हुई इनके दो बेटे भी जिनका नाम यात्रा और लिंगा है.

धनुष की सबसे सुपर हिट फ़िल्में आढू ओरु काना कालम,पोल्लाधवन,कुसेलन ,कुट्टी ,आदुकलम, सीडन, वेंघई ,एथिर नीचल, रांझणा , मरयां , शामिताभ, अनेगन , वाई राजा वाई , मारी , कोड़ी , पॉवर पांडी और वादा चेन्नई आदि.

बॉलीवुड फिल्मों में धनुष ने अमिताभ बच्चन के साथ में शमिताभ मूवी में शानदार काम किया और रांझणा जैसी सुपर हिट फिल्म में भी अपना जबरदस्त अभिनय प्रस्तुत किया.

फिल्म पॉवर पांडी में धनुष ने कैमियां की भूमिका निभाई जिसे खुद धनुष ने ही निर्देशित किया था.

अदुकुलम फिल्म के लिए धनुष को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है.

धनुष का “वाय दिस कोलावरी” सॉंग के लिए उस वक्त में 100 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिले थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.