Vishnu Manchu Biography : तेलुगु सिनेमा के जगमगाते सितारे विष्णु मांचू

Vishnu Manchu wikipedia, biography, age, career, net worth, acting, family and more

0

Vishnu Manchu Biography in Hindi –

तेलुगु सिनेमा में एक्टर मांचू विष्णु वर्धन बाबू ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है. मांचू विष्णु एक इंडियन एक्टर (Indian Actor Vishnu Manchu) होने के साथ ही एक फेमस फिल्म निर्माता हैं. विष्णु मांचू को तेलुगु सिनेमा में अपनी एक्टिंग के लिए काफी पहचान मिली है यही नहीं उन्होंने टीवी की दुनिया में भी काफी काम किया है. 

मांचू विष्णु के एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार हुआ था. उन्होंने साल 1965 में आई एक फिल्म ‘रागिले गुंडेलु’ में काम किया था. इस फिल्म में उनके काम को पसंद तो किया गया लेकिन उन्हें पहचान इस रोल के लिए नहीं मिली. इसके बाद साल 2003 में बतौर एक्टर मांचू विष्णु के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई तेलुगु एक्शन फिल्म ‘विष्णु’ से. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण पुरस्कार भी दिया गया.

साल 2021 में मांचू विष्णु मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (Movie Artist Association) के अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं. उन्होंने इस पद पर मशहूर एक्टर प्रकाश राज को हराया. आज हम आपको मांचू विष्णु कौन हैं ? लेकर मांचू विष्णु की बायोग्राफी, मांचू विष्णु का करियर, मांचू विष्णु का परिवार, मांचू विष्णु की संपत्ति आदि के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं मांचू विष्णु कि जीवनी को करीब से.

Shriya Saran Biography : मुख्यमंत्री के सामने शॉर्ट ड्रेस में पहुँच गई थीं श्रिया सरन

कौन हैं मांचू विष्णु ? Who is Vishnu Manchu ?

मांचू विष्णु एक एक्टर हैं और तेलुगु सिनेमा में अभिनय करते हैं. एक एक्टर होने के साथ ही मांचू विष्णु एक फिल्म निर्माता भी हैं. और साथ ही टेलीविज़न पर भी एक्टिव हैं. मांचू विष्णु को मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष (Vishnu Manchu president of MAA) भी बनाया गया है.

मांचू विष्णु की बायोग्राफी : Vishnu Manchu Biography :

मांचू विष्णु का जन्म 23 नवम्बर 1981 को हुआ था, तमिलनाडु के मद्रास में जन्मे एक्टर मांचू विष्णु की उम्र 39 साल (Vishnu Manchu birthday and age) है. मांचू विष्णु के पिता का नाम मोहन बाबू (एक्टर) है और उनकी माँ का नाम विद्या देवी है. जबकि मांचू विष्णु के एक भाई और बहन है जिनके नाम मनोज और लक्ष्मी है.

एक्टर मांचू विष्णु की शुरूआती पढ़ाई पद्मशेदरी बाला भवन स्कूल से हुई है. जिसके बाद की पढ़ाई (Vishnu Manchu education) एक्टर ने श्री विद्या निकेतन इंजीनियरिंग कॉलेज से की है. मांचू विष्णु ने कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. वे स्पोर्ट्स में भी एक्टिव रहे हैं और वे एक समय कॉलेज में बास्केटबॉल टीम के कप्तान भी रहे हैं.

मांचू विष्णु के फिल्म करियर की शुरुआत अपने पिता और एक्टर मंचू मोहन बाबू की फिल्म ‘रागिले गुंडेलु’ से की थी. जिसके बाद उन्होंने ‘विष्णु’ फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म में मांचू विष्णु जो भूमिका निभाई थी वह लोगों को काफी पसंद आई. इस फिल्म की सक्सेस के बाद उन्होंने साल 2004 में फिल्म ‘सूर्यम’ में काम किया.

Mammootty Biography : सुपरस्टार ममूटी के पास है 369 कार्स का कलेक्शन

मांचू विष्णु ने कई तरह की फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी आदि तरह की फिल्मों के नाम शामिल है. एक्टर मांचू विष्णु ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के साथ भी काम किया है. इस फिल्म का नाम धी था और फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया था.

तेलुगु फिल्म स्टार मांचू विष्णु को Krishnarjuna, सलीम, Vastadu ना राजू, ढेनिकाइना रेडी, दोसुकेल्था, राउडी आदि में भी काम किया है. उनकी फैन फ़ॉलोइंग भी काफी अच्छी है और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं.

मांचू विष्णु की शादी साल 2009 में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की भतीजी विरानिका रेड्डी (Vishnu Manchu Wife Viranica Reddy) से हुई थी. इस कपल के चार बच्चे हैं.

एक्टर ने ज़ी तेलुगु के एक शो हैप्पी डेज़ के 100वें एपिसोड का निर्देशन भी किया था. इसके साथ ही वे लक्ष्मी टॉक शो का भी निर्देशन कर चुके हैं. वे 24 फ्रेम्स फैक्ट्री प्रोडक्शन हाउस के सह मालिक हैं. इसके साथ ही वे थिंकस्मार्ट के प्रमुख के रूप में भी एक्टिव हैं.

Sai Pallavi Biography : अपनी फिल्मों में बिना मेकअप नजर आती हैं साई पल्लवी

मांचू विष्णु के द्वारा पर्यावरण के हित में भी काम किया जाता है. उन्होंने पर्यावरण की दिशा में काम करते हुए ‘आर्मी ग्रीन’ नाम से एक सामाजिक इकाई को भी शुरू किया है. इसके साथ ही वे तिरुपति में एक कला फाउंडेशन ‘विष्णु मांचू आर्ट फाउंडेशन’ का भी निर्माण कर चुके हैं.

एक्टर मांचू विष्णु अपनी फिल्मों और एक्टिंग के दम पर काफी पैसा कमाते हैं. मांचू विष्णु की नेट वर्थ 80 करोड़ रुपए (Vishnu Manchu Net Worth) के करीब बताई जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.