Mammootty Biography : सुपरस्टार ममूटी के पास है 369 कार्स का कलेक्शन

0

Indian actor Mammootty Biography in hindi – 

हम सभी यह बात तो अच्छे से जानते है कि अमीरों के शौक भी बड़े होते हैं. वे महंगी से महंगी चीजों को अपने कलेक्शन में शामिल करना पसंद करते हैं. अब चाहे आप बॉलीवुड के सितारों की कर लें या फिर किसी और फिल्म इंडस्ट्री की. आपको हर फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे सितारे जरुर देखने को मिल ही जाएंगे जिन्हें कारों का शौक है. इसी लिस्ट में साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी (Indian actor Mammootty) का नाम भी शामिल है.

ममूटी (Mammootty) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने तमिल के साथ ही मलयालम में भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वे एक सुपरस्टार हैं और हमेशा अपने काम के साथ ही अपने अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. ममूटी के बारे में एक बात काफी फेमस है कि उनके पास कारों का एक लाजवाब कलेक्शन (Mammootty car collection) है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह कलेक्शन कुछ 15-20 कारों का है तो आप गलत है. दरअसल ममूटी के पास कुल 369 कारें हैं. जहां सस्ती से लेकर महंगी तक कई कारों के नाम शामिल हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम ममूटी की बायोग्राफी (Mammootty Biography) यानि ममूटी की जीवनी के बारे में बात करने जा रहे हैं. यहाँ हम जानेंगे ममूटी का करियर और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई खास बातें. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

Prabhas Biography : भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं प्रभास

ममूटी का पूरा नाम मुहम्मदकुट्टी इस्माइल पनपराम्बिल (Mammootty aka Muhammad Kutty Panaparambil Ismail) है. सुपरस्टार ममूटी का जन्म (Mammootty birthday) 7 सितम्बर 1948 को त्रावणकोर-कोचीन के कोट्टायम जिले में हुआ था. ममूटी की उम्र (Mammootty age) 69 साल है.

ममूटी एक इंडियन फिल्म एक्टर (Indian film actor Mammootty) हैं जो मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा के काम करने के लिए जाने जाते हैं.

सुपरस्टार को फिल्मों में अभिनय करते हुए 25 साल से भी अधिक का समय हो चुका है और अपने इस करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है.

ममूटी की फिल्मों (Mammootty films) की लिस्ट काफी लम्बी है. वे करीब 300 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपनी फिल्मों में अभिनय के लिए उन्होंने कई बड़े पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं.

सुपरस्टार को अपने अभिनय के लिए 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, 4 राज्य पुरस्कार और 8 फ़िल्म फेयर पुरस्कार भी मिल चुके हैं. जबकि भारत सरकार ने ममूटी को ‘पद्मश्री’ (Padma shri Mammootty) से भी सम्मानित किया है.

Sai Pallavi Biography : अपनी फिल्मों में बिना मेकअप नजर आती हैं साई पल्लवी

एक्टर का जन्म एक कृषक परिवार में हुआ था. उनकी शुरुआत पढाई चेम्पू वाईकॉम में हुई है. वे अपने भाई-बहनों के साथ ही यहाँ पढ़ाई करते थे. जबकि उनके कॉलेज की पढ़ाई महाराजा कॉलेज कोच्चि से हुई है. उन्होंने वकालत की पढ़ाई की है.

ममूटी की शादी साल 1980 में सुल्फथ (Mammootty wife Sulfath Kutty) से हुई थी. इस कपल का एक बेटा दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) और बेटी सुरुमी हैं.

सुपरस्टार ममूटी ने तमिल के साथ ही तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, अंग्रेजी आदि भाषाओँ की फिल्मों में भी अभिनय किया है.

ममूटी के तमिल फिल्म करियर या फिल्मों का डेब्यू (Mammootty film debut) साल 1990 में मधु की फिल्म मौनम समदमम से हुआ था. जबकि बॉलीवुड में ममूटी का डेब्यू थ्रीथरी से साल 1989 में हुआ था.

एक्टर को कारों का बेहद शौक है. उनके पास जगुआर से लेकर टोयोटा तक की बहुत ही गाडियां हैं.   

उनके पास जगुआर XJ-L सबसे लेटेस्ट कार है. इस कार के ममूटी के पास दो वर्जन हैं. उनके पास (Mammootty has 369 cars) 369 कार्स हैं और उनकी अधिकतर कार्स का नंबर भी 369 होता है.

Priyamani Biography : साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी फेमस हैं प्रियामणि

कुछ समय पहले एक्टर ने देश की पहली मारुती 800 कार को खरीदने की इच्छा भी जताई थी. उनके इस कार कलेक्शन में Mini Cooper लेकर ऑडी, टोयोटा, मारुती, लैंड रोवर आदि की गाडियां हैं. उन्हें दक्षिण का पहला ऑडी खरीदने वाला स्टार भी कहा जाता है.

ममूटी ने 20 साल की उम्र में ही काम की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन अपने करियर की शुरुआत में उन्हें कई डायरेक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने यह कहा था कि उनका चेहरा और आवाज़ सही नहीं है और उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.