लोगो को जिंदगी जीने के लिए इंस्पायर करने वाले संदीप महेश्वरी की सफलता की कहानी

0

दुनिया में ऐसे कई आम इंसान है जिन्होंने अपनी सफलता के दम पर दुनिया में एक ऐसी पहचान बनाई है जिससे वह आम इंसान नहीं बल्कि दुसरो के लिए स्पेशल और इंस्पायर बने और अपनी काबिलियत का परिचय दिया उन्ही लोगो में से एक है संदीप महेश्वरी जिन्होंने लाखों-करोडो लोगो को एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए इंस्पायर किया है दरअसल संदीप महेशवरी पब्लिक मोटिवेटर है जोकि लोगो को अपनी प्रेफेशनल लाइफ ,पर्सनल लाइफ,लव लाइफ आदि से जुड़ीं हर बात के लिए पब्लिक को इस तरह से मोटिवेट करते है जिससे हमें यह लगने लगता है की संदीप महेश्वरी वही सब बातें कह रहे है जो रियल लाइफ में हमारे साथ में होता है जिसकी वजह से हमें यह लगने लगता है एक मिडल फॅमिली का यह लड़का यह सब कर सकता है हम क्यों नहीं और इसी सोच के चलते हमें उनकी बातों और विडियो को देख कर अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देता है।

संदीप महेशवरी सफलता और कामियाबी प्राप्त करने में भारत की टॉप लिस्ट में सबसे तेज उघमियों में से एक माने जाते है संदीप imagesbazaar.com के फाउंडर और सीईओ है इस वेबसाइट में करीब 1 लाख से भी अधिक भारतीय मॉडलों के तस्वीरों का कलेक्शन है जिसके नेटवर्क के साथ 11 हजार से अधिक फोटोग्राफर जुड़े है वही संदीप महेश्वरी अपने मोटिवेशन से मुफ्त में किसी भी व्यक्ति की जिंदगी को बदल देने वाले सेमीनार के कारण बहुत ही पॉपुलर हो रहे है और कई बड़े-बड़े शहरों में जा कर लोगो को इंस्पायर कर रहे है।

संदीप महेशवरी का प्रारम्भिक जीवन :-

संदीप महेशवरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 में नई दिल्ली में हुआ इनका परिवार एक एल्युमिनियम के व्यापर से जुड़ा हुआ था संदीप ने अपने कॉलेज की पढाई दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरिमल से बी.कॉम की पढाई कर रहे थे लेकिन किसी व्यक्तिगत कारणों की वजह से संदीप को अपनी पढाई भी पूरी नहीं कर पाए और कॉमर्स में स्नातक की डिग्री भी नहीं ले पाए।

मॉडलिंग में रूचि :-

कॉमर्स की पढाई बीच में छोड़ने के बाद में संदीप ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी रूचि को पढाया लेकिन जब उन्हें मॉडलिंग करने वाले लोगो में संघर्ष और दुराचार को देखा तो उन्होंने कसम खाई की वह इन सभी चीजों को आवश्यक बदलेगे और जरूरत मंद मॉडलों को की हेल्प करेगे जिसके बाद में उन्होंने अपने 3 दोस्तों के साथ में एक कंपनी शुरू की परन्तु वह केवल 6 महीने में बंद हो गई फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।

खजूर के पानो को बेचने का काम  :-

संदीप महेश्वरी की माँ खजूर के पान बनाने का काम करती थी और संदीप भी साथ में पानो को बेंचा करते है इसके साथ ही उन्होंने ने तकनीकी का यूज करके कई पर्चे बनवाएं और लोगो को यह बताया की पान हमारी हेल्थ के लिए कितने लाभकारी है खजूर के इस काम में भी संदीप ने अपनी फॅमिली के साथ बेहद मेहनत की लेकिन वह ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और बंद होगया।

एसटीडी की दूकान का अनुभव :-

जब मोबाईल की शुरुआत नहीं हुई थी उस वक्त में संदीप ने अपनी एक एसटीडी की दूकान भी खुली थी जहाँ उनकी माँ बैठा करती थी यह दुकान भी उनके लिए कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही क्योकि कुछ पैसो के लिए लोग उनकी माँ से झगड़ते थे फिर कुछ दिनों बाद में संदीप की यह दूकान भी कुछ आर्थिक परेशानियों की वजह से बंद हो गई जिसके बाद में वह किसी नौकरी की तलाश करने लगे।

फोटोग्राफी :-

2003 में संदीप ने अपने संघर्ष्पूर्ण काम के साथ में टोटल 122 मॉडल के 10,000 फोटो शॉट्स के लिए उन्होंने केवल 10 घंटे 45 मिनट का काम किया जोकि एक विश्व रिकॉर्ड बन गया संदीप महेशवरी के लिए यह उनकी लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण पल था जिसके बाद में उन्होंने कभी पीछे पलट के नहीं देखा और अपने फोटोग्राफी के काम को आगे ही बढाते चले गए इसके बाद में उन्होंने 2006 में अपनी 26 साल की उम्र में ImagesBazaar की शुरआत की जिसका आज इंडिया में इसका 1 मिलियन से भी ज्यादा कलेक्शन है इसकी मदद से संदीप ने खुद के दम पर मॉडलिंग की दुनिया को ऑनलाइन लोगो के सामने रखा।

मोटिवेशनल सेमीनार :-

संदीप महेश्वरी ने अपनी पूरी लाइफ में कई तरह के काम की जिसमे उन्हें कई असफलताओ का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी वह कभी इन परेशानियों से रुके नहीं और उन्होंने अपनी जीवन के अनुभव से युवाओं को प्रोत्साहित करना शुरू किया जोकि आज वह कई बड़े-बड़े शहरो में मोटिवेशनल सेमीनार और अपने भाषण देते है और लाखों-करोडो लोगो को अपने सफलता पाने के लिए प्रेरणा देते है।

सोशल मीडिया में मचा दी धूम :-

फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्विटर जैसी सोशल मीडिया का यूज आज हर शख्स के लिए कितना महत्वपूर्ण हो गई यह सब जानते है और इसी के जरिए संदीप महेशवरी ने लोगो को प्रेरणा देने वाले सेमिनारो के वीडियो को शेयर करके लोगो के मन में विफलताओं से लड़ने के लिए और अपने जीवन में कुछ अलग करने के लिए अभिप्रेरित करने की कोशिश कर रहे है और इन सेमिनार के लिए वह कोइ पैसा नहीं लेते है।

अवोर्ड से सम्मनित :-

• इंटरप्रेन्योर इंडिया समिट के द्वारा क्रिएटिव इंटरप्रेन्योर ऑफ द इयर 2013 में अवॉर्ड दिया गया।
• बिज़नेस वर्ल्ड मैगज़ीन नें उन्हें भारत के सबसे होनहार उद्यमियों में से एक कहा है।

• ग्लोबल यूथ मार्केटिंग फोरम के जरिए इन्हें स्टार यूथ अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं।

• ब्रिटिश काउंसिल जो ब्रिटिश हाई कमीशन का एक विभाग हैं, के द्वारा इन्हें यंग क्रिएटिव इंटरप्रेन्योर अवॉर्ड से नवाजा गया।

• टीवी चैनल द्वारा पायनियर ऑफ टुमारो अवॉर्ड से सम्मानित किया।

संदीप का कहना है की कामियाबी पाने का सबसे बड़ा राज केवल दो शब्दों में छिपा आसान है क्योकि वह किसी भी चीज को मुश्किल नहीं माने फिर चाहे वह मुश्किल छोटी हो या बड़ी हर बार वह यही सोचते है की ये आसान है जिसके बाद उनके लिए सब कुछ आसान हो जाता है और यह बात वह हर शख्स को कहते है ज्यादातर लोगो का आधे से ज्यादा टाइम यह सोचने में लगा देते है की लोग क्या कहेगे लेकिन संदीप जो बेहद शर्माता था वह आज स्टेज पर करोडो लोगो के सामने आकर बोल सकता है तो दुनिया का हर शख्स कुछ भी कर सकता है इस लिए दुनिया का सबसे बड़ा रोग क्या कहेगे लोग।

Leave A Reply

Your email address will not be published.