रतन टाटा ने एक स्कूल में आपने भाषण के दौरान कही यह 10 बातें, जो सबको जाननी चाहिए

0

रतन टाटा भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा संस के सेवामुक्त चेयरमैन हैं सन 1991 से लेकर 2012 तक टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रहे 28 दिसंबर 2012 उन्होंने यह पद छोड़ दिया लेकिन अभी वे टाटा ग्रुप के अध्यक्ष बने हुए हैं.

आज हम आपको उनके कुछ ऐसी बाते बता रहे जो रतन टाटा ने अपने एक भाषण में बाते कही थी यह बाते हर किसी को  पता होनी चाहिए है आइयें जानते वह 10 बाते.

1. लोग तुम्हारे स्वाभिमान की प्रवाह नही करते है इसलिए खुद को साबित करके दिखाओ

2. जीवन में उतर चढाव आते रहते है इसकी आदत बना लो

3. पढाई पूरी होने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो एक रात कोई प्रेसिडेंट नही बनता उसके लिए काफी मेहनत करनी पढ़ती है.

4. अभी आपको शिक्षक सख्त डरवाने दिखेंगे क्योकि अभी तक आपका पाला  कंपनी के  बॉस से नही हुआ है.

5. तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है और तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है किसी दोष मत और गलती से सीखो.

6. सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल के लिए ही होता है कई स्कूल में पास होने के लिए परीक्षा पेपर तक दी जाती है लेकिन बहार की दुनिया में हारने वाले को मौका नहीं मिलता.

7. जीवन के स्कूल में आपको सिखाने के लिए कोई समय नही देता है और न ही  महीने भर कर की छुट्टी मिलती है.

8. टीवी के सीरियल सही नही होते है असल जीवन में काम सिर्फ काम ही रहता है

9. हमेशा पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले दोस्तों पर कभी मत हसो एक  समय ऐसा आएगा की तुम्हे उनके निचे रहकर काम करना पड़ेगा विश्वास किसी पर इतना करो की कोई तुम्हे फ़साते समय खुद को ही दोषी मान ले.

10. तुम्ह्तरे माता पिता इतने ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हे अब लग रहा है तुम्हारा पालन करने में उन्होंने कई ज्यादा कष्ट उठाया है जिसके उनका स्वभाव में परिवर्तन हो गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.