कभी 80 रुपए बचाने के लिए चलती थी 10 कि.मी तक पैदल, जानिए कैसा रहा दंगल गर्ल का स्ट्रगल

0

दंगल फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली दंगल गर्ल फातिमा शेख ने इस मुकाम तक पहुचने के लिए बहुत स्ट्रेगल किया है देखा जाए तो एक आम इंसान एक्टर बनने के लिए बचपन से ही पूरी मेहनत से अपना करियर बनाने मे जुट जाता है आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे मे बता रहे जिसने बचपन से ही एक्टिंग की शुरुरात कर दी ओर काफी स्ट्रगल करने के बाद  वह इस मुकाम पर पहुची है वह और कोई नही बल्कि दंगल गर्ल फातिमा है  आइये जानते  फातिमा ने कितना स्ट्रगल किया 

फातिमा का जन्म-:

फातिमा का जन्म 11 जनवरी 1991 में हैदराबाद में हुआ फातिमा के पापा नाम राज तब्बसुम और माता का नाम विपन सहना हैं इनहोने अपनी पढ़ाई मुंबई के एक स्कूल सेंट. ज़ेवियर हाई स्कूल से की मीठी बाई कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

10 कि॰मी दूर तक तक पैदल जाना-:

biography of sana sheikh

फातिमा का कहना था की जब मेरे पास पैसे नही रहते थे तब मैंने पैसे बचाने का एक तरीका अपनाया जब उन्हे घर से कही बाहर जाना रहता है तो वह पैदल ही चली जाती थी उस समय थिएटर वह पैदल जाया करती थी जिसकी वजह उन्हे करीब 10 कि॰मी दूर तक चलना पड़ता था

घंटो किया लाइन मे इंतजार-:

biography of sana sheikh

बॉलीवुड मे काम न मिलने से पहले वह थिएटर मे शो करा करती थी जिसके के लिए उनसे करीब 100 रुपए मिलते थे भले ही फातिमा की खवाहिश बड़ी न हो लेकिन रोल पाना उनका लक्ष्य था जिसके लिए उन्होने बहत स्ट्रगल किया है घंटो आओडीशन के लिए लाइन रहकर इंतजार किया है।

शादिया मे फोटोग्राफी-:

दिल मे एक्टिंग के सपने लिए ओर हाथ मे कैमरा लिए फातिमा ने शादियो मे जाकर फोटो तक खिची उनका कहना था की एक्टिंग उनका पैशन है तो पैशन को फॉलो करने के लिए पैसे भी चाहिए न इस  से उन्होने फोटोग्राफी शुरू की जिसे थोड़ी बहुत कमाई हो गयी।

छोटे पर्दा और बचपन-:

biography of sana sheikh

दंगल गर्ल फातिमा बचपन मे फिल्मों मे अपना लक आजमा चुकी है इनहोने इश्क चाची 420 ओर बड़े दिलवाले जैसी कई फिल्मों मे बाल किरदार के रूप मे काम किया है ओर छोटे पर्दे की बात करे तो अगले जन्म मोहे बिटिया ही किजों सीरियल मे सुमन के किरदार मे नजर आ चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.