इंजीनियरिंग जॉब छोड़कर सजाने लगी दूसरों का घर, आज है अरबों की कंपनी

0

कभी कभार आपका शौक ही आपका बिजनेस करने का जरिया बन जाता है.ऐसी ही एक बिजनेस वुमैन की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं. जो आईटी कंपनी में काम करती थी. उन्होने एक घर लिया. नए घर में शिफ्ट किया तो उनकी सबसे बड़ी दिक्कत थी कि बिखरे हुए सामान को कैसी ठीक करेंगी. लेकिन उन्होंने काफी दिक्कतों के बाद घर को बेहद खूबसूरती से सजा दिया.

बाद में वे लोगों का घर सजाने काम करने लगी. आज इस काम से उन्होने अरबों की कंपनी खोल दी. इतना ही नहीं फोर्ब्सआ ने यंग एंटरप्रन्योशर की लिस्टत में भी शामिल किया है. ये कोई और नहीं बल्कि इंटीरियर डिजाइनिंग के सेक्टरर की दिग्गमज कंपनी Havenly की फाउंडर ली मेयर हैं. जिनकी तकदीर 2013 में खुली.

कैसे बनी इंटीरियर डिजाइनर

ली मेयर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका जीवन एक आईटी इंजीनियर की तरह गुजर रहा था. लेकिन 2013 में उन्होने अमेरिका के डेनवर सिटी में 5 बेडरुम हाउस खरीदा. न्यूनयॉर्क सिटी में किराए के अपार्टमेंट में रहने वाली मेयर को इस बात का बिल्कु्ल अंदाजा नहीं था कि उनका नया घर किस्मकत के सारे बंद दरवाजे खोल देगा.

बहन के साथ मिलकर शुरु किया स्टार्टअप

नये घर में शिफ्ट तो कर लिया था. लेकिन वहां बिखरे सामान को सहेजना काफी मुश्किल था. लेकिन ली ने किसी तरह घर के पूरे सामान को सही ढंग से सुव्यवस्थित कर दिया. उन्हे भी घर के इंटीरियर को देखकर विश्वास नहीं हुआ कि उन्होने अपने घर को सजाया है. इतना ही नहीं उनके पड़ोसियों ने भी उनकी तारीफ की. ये सोचकर मेयर ने दूसरों के घर सजाने के फैसला लिया.शुरूआत में उन्होने अपनी बहन के साथ मिलकर बाजार में इंटीरियर डिजाइनिंग से बेहद सस्तेन में लोगों को सुविधाएं देनी शुरू की जो बाद में सफल हो गया.

आज उनकी कंपनी 136करोड़ रुपये का कर रही कारोबार

आज दुनिया की बेस्ट ऑनलाइन इंटीरियर डिजाइनिंग में से एक है Havenly. ली मेयर ने अपनी सफलता के आइडिया को अपने हुनर के अनुसार ढाला..मेयर की कंपनी Havenly को सफलता मिलती गई और इससे उनकी संपत्ति में भी इजाफा होता गया. फोर्ब्सस पत्रिका ने Havenly को बेहद कम समय में चर्चित स्टा्र्टअप की कैटेगरी में रखा गया. आज कंपनी करीब 136 करोड़ रुपए का कारोबार कर रही है.अमेरिका की रहने वाली ली मेयर ने वैसे तो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.