सुनने व बोलने में असक्षम MP की देशना जैन बनी मिस इंडिया Deaf 2018

0

कागज किस्मत से उड़ता है लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से इसलिए कहा जाता है की आपकी किस्मत साथ दे न दे लेकिन क़ाबलियत जरुर साथ देती है ऐसा ही कुछ मिस इंडिया डेफ का खिताब जितने वाली देशना जैन ने कर दिखाया.

हाल ही में जयपुर में आल इंडिया डेफ आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित मिस इंडिया कांटेस्ट में देशना ने यह कमाल किया कि उन्होंने अपनी खूबसूरती का जलवा चारो तरफ बिखेरा भले ही देशना को भगवान ने सुनने व बोलने की ताकत से वंचित रखा परन्तु योग्यता इतनी दी है की जिसे वह कई बुलंदियों पर पहुँच गयी है.

दोनों बच्चे दिव्यांग हैं-:

miss-india-deaf-2018-deshna-jain-stugle

देशना के पिता का नाम देवेंद्र बुखारिया है इनके पिता के अनुसार दोनों बच्चे दिव्यांग हैं लेकिन माता-पिता कभी परवरिश में कोई कमी नहीं रखी इनके पिता कहना है की वह देशना की इस उपलब्धि से हम बेहद खुश हैं मेंरा सोभाग्य है की भगवान ने मुझे इन बच्चो की सेवा करने का मौका दिया.

भारतीय संस्कृति से है लगाव-:

miss india deaf 2018 deshna jain stugle

देशना की माँ का कहना है की उनकी बेटी को भारतीय संस्कृति काफी पसंद है इस वजह से वहतड़क भड़क वाले कपडे पहनना पसंद ही नहीं है और देशना फिल्म में काम नही करेगी अगर सामाजिक एड करने का मौका मिलेगा तो जरूर करेंगी.

इंदौर से BA फाइनल कर रही है-:

miss india deaf 2018 deshna jain stugle

जब देशना 3 साल की थी तब भोपाल में आशा निकेतन में रहकर पढ़ाई की उन्होंने हायर सेकंडरी प्रथम श्रेणी में पास की इसके बाद इंदौर के मूक बधिर बाइलिंगुवल सोसायटी गुमास्ता  नगर से बए फाइनल कर रही है.

इशारे समझ ने में पिता सबसे आगे-:

miss india deaf 2018 deshna jain stugle

20 साल की देशना और उनका भाई दिवाकर बोलने और सुनने में असमर्थ है इनके पिता को दोनों बच्चे के इशारे समझने में जरा भी वक़्त नही लगता है उनके अनुसार को बेटे आशा निकेतन भेजा गया लेकिन उसे वहा नही लिया गया फिर जिला अस्पताल में उडान केंद्र भेजने लगे.

इंदौर में दुसरे स्थान पर रही थी-:

miss india deaf 2018 deshna jain stugle

देशना को फोटोग्राफी का काफी शौक है इस वजह से उनको घूमना भी बेहद पसंद है आपको बता दे देशना ने एक साल पहले इंदौर में आयोजित डेफ काम्पिटिशन में भाग लिया था जिसमे वह दुसरे स्थान पर रही देशना की माँ को पता था की दिव्यांग होने के  बावजूद उनकी बेटी लाखो में एक है एक दिन जरुर वह नाम रोशन करेगी.

तीन राउंड किए पार-:

miss india deaf 2018 deshna jain stugle

मिस इंडिया डेफ के लिए देशना तीन राउंड पार किए पहले राउंड में लहंगा चुनरी पहनकर रैंप पर वॉक किया इसके बाद दुसरे राउंड में वेस्टर्न ड्रेस पहन कर रैप वाक किया और तीसरे वह अंतिम राउंड में सवालो कजवाब देकर यह ख़िताब अपने नाम किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.