आतिफ असलम को था क्रिकेट से प्यार, रेस्टोरेंट में गाना गा कर बन गए इतने बड़े सिंगर

0

अपनी सुरीली आवाज से सबको अपना दीवाना बनाने वाले आतिफ आज अपना 35 वा जन्मदिन मना रहे है इन्होने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाए है इनके गाने अक्सर सबकी जुबान पर छाए रहते है.

इनका जन्म पाकिस्तान के एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ था इन्होने प्ले बेक सिंगर सहित कई अवार्ड्स अपने नाम किए है इन्होने भारत में ही नही बल्कि विदशो में भी बहुत नाम कमाया है अमिरिका, कनाडा जैसे बड़े शहरों में यह अपने प्रोग्राम कर चुके है.

Atif Aslam first choise cricket not singing

उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में अपनी बैचलर की डिग्री ली पाकिस्तान से लेकर भारत तक यह सभी के दिलो में राज करते है उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक हिट गाने दीए है आइये जानते इनके बारे कुछ रोचक बाते.

क्रिकेटर रहा पहला प्यार-:

Atif Aslam first choise cricket not singing

 

जब आतिफ अपनी पढाई पूरी कर रहे तब उस दौरान वह क्रिकेट खेलते थे संगीत से  उनका उस समय कोई नाता नही था आतिफ को नुसरत फतेह अली खान और आबिदा परवीन के हमेशा से फैन थे कहा जाता है कि उनका पहला प्यार क्रिकेट था.

गेंदबाजी में रही रूचि-:

Atif Aslam first choise cricket not singing

एक समय ऐसा था जब आतिफ का सपना था कि वह पाक की और से अंतराष्ट्रीय मैच खेलें और तेज गेंदबाज बने उनकी क्रिकेट  में इतनी रूचि थी की कोई सोच भी सकता था की वह  आगे चलकर क्रिकेटर नही बल्कि संगीतकार बनगे इतना ही नही उनको  राष्ट्रीय अंडर 1 9 क्रिकेट टीम के परीक्षणों के लिए चुना गया था.

रेस्टोरेंट में गाना गाकर की शुरआत-:

Atif Aslam first choise cricket not singing

जब आतिफ ने अपने दोस्तों को गाते  हुये देखा तो आतिफ का दिल भी गाने की  ओर खीचा चला गया और वह युवा संगीतकार गौहर मुमताज से मिले फिर इसके बाद दोनों रेस्टोरेंट में अपने गाने के जलवे बिखेरने लगे  इस दौरान दोनों ने मिलकर कर एक बैंड भी बनाया.

ऐसे रखा संगीत के दुनिया में कदम-:

Atif Aslam first choise cricket not singing

आतिफ ने एक एलबम निकाला और उसका नाम जल रखा  देखते ही देखते उनका ये एलबम पाकिस्तानी म्यूजिक वेबसाइट पर लोकप्रिय हो गया और बहुत वायरल हुआ।  इसके साथ ही आतिफ संगीत की दुनिया में  स्टार बन गए.

Atif Aslam first choise cricket not singing

Leave A Reply

Your email address will not be published.